श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंच गई है. यहां पर ही भारत-श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मुकाबला खेला जाना है. भारतीय टीम प्रैक्टिस में जुटे इससे पहले खिलाड़ियों की मस्ती जारी है.
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साथी खिलाड़ियों के साथ रील साझा की है, जिसमें वह साउथ की सुपरहिट फिल्म पुष्पा के डायलॉग को बोलते नज़र आ रहे हैं. युजवेंद्र चहल के साथ नवदीप सैनी, हरप्रीत बरार भी अपना जलवा दिखा रहे हैं.
फिल्म के फेमस डायलॉग ‘पुष्पा नाम सुनकर फ्लावर समझी क्या, फायर है मैं…झुकूंगा नहीं’ पर तीनों खिलाड़ियों की ये रील वायरल हो रही है. राजस्थान रॉयल्स ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर इसे साझा किया है.
बता दें कि पुष्पा फिल्म के इस डायलॉग पर टीम इंडिया ही नहीं बल्कि वर्ल्ड के कई क्रिकेटर्स ने इस तरह की रील बनाई थी. जिनमें डेविड वॉर्नर, राशिद खान समेत अन्य प्लेयर्स का नाम हैं.
Fire hai. Royal hai. 😉#RoyalsFamily | 📹: @yuzi_chahal | @navdeepsaini96 pic.twitter.com/yh9aCbidpS
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) February 22, 2022
टीम इंडिया का मिशन श्रीलंका
वेस्टइंडीज़ को वनडे और टी-20 सीरीज़ में क्लीन स्वीप करने वाली भारतीय टीम अब श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टी-20 सीरीज खेलेगी. लखनऊ में पहला टी-20 बिना दर्शकों के खेला जाएगा, जबकि धर्मशाला में खेले जाने वाले दूसरे-तीसरे मैच में कुछ दर्शक आ पाएंगे.
श्रीलंका का भारत दौरा
24 फरवरी- पहला टी-20,लखनऊ
26 फरवरी- दूसरा टी-20, धर्मशाला
27 फरवरी- तीसरा टी-20, धर्मशाला
4-8 मार्च- पहला टेस्ट, मोहाली
12-16 मार्च- दूसरा टेस्ट, बेंगलुरु (डे-नाइट)
टी-20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान.