scorecardresearch
 

IND vs SL, Ravindra Jadeja: बेंगलुरु में नंबर-1 ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हासिल कर सकते हैं एक साथ दो मुकाम

भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में शानदार प्रदर्शन कर ICC Ranking में बतौर टेस्ट ऑलराउंडर पहले नंबर पर कब्जा कर लिया है.

Advertisement
X
Ravindra Jadeja (PTI)
Ravindra Jadeja (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बेंगलुरु में जडेजा के पास नए रिकॉर्ड बनाने का मौका
  • मोहाली टेस्ट में किया था शानदार प्रदर्शन

मोहाली टेस्ट में शानदार खेल दिखाने वाले रवींद्र जडेजा के लिए बेंगलुरु टेस्ट भी रिकॉर्डतोड़ हो सकता है. श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में बल्ले से 175 रन और गेंद से 9 विकेट हासिल करने वाले रवींद्र जडेजा को टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट पूरे करने के लिए सिर्फ 9 विकेट की दरकार है. रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 58 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 2370 रन बनाए हैं और 241 विकेट हासिल किए हैं. 

Advertisement

जडेजा के लिए 250 विकेट पूरे करने का मौका

नंबर 1 ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बेंगलुरु में 9 विकेट हासिल करते ही भारत के लिए सबसे तेज 250 विकेट लेने के मामले में रविचंद्रन अश्विन और अनिल कुंबले के बाद तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. इसके अलावा जडेजा के पास 2500 रन और 250 विकेटों का डबल पूरा करने का भी मौका होगा. जडेजा के नाम टेस्ट क्रिकेट में 85 पारियों में 2370 रन हैं, 2500 रन पूरे करने के लिए जडेजा को 130 रनों की दरकार है. 

बन सकता है 2500 रन और 250 विकेटों का डबल

अगर रवींद्र जडेजा बेंगलुरु में भी मोहाली वाला प्रदर्शन दोहराते हैं तो वह अपना 2500 रन और 250 विकेटों का डबल भी पूरा कर लेंगे. जडेजा ने मोहाली में पहली पारी में 175 रन बनाए थे, वहीं गेंदबाजी में उन्होंने पहली पारी में 41 रन देकर 5 विकेट झटके और दूसरी पारी में 46 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. जडेजा अपने इस प्रदर्शन की बदौलत ICC ऑलराउंडर रैंकिग नें बतौर टेस्ट ऑलराउंडर नंबर 1 पर जगह बना चुके हैं. 

Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया एक बदलाव के साथ उतर सकती है. टीम इंडिया जयंत यादव की जगह अक्षर पटेल को मौका दे सकती है. अक्षर को उनकी फिटनेस रिपोर्ट के बाद सीधा टीम में कुलदीप यादव की जगह शामिल कर लिया गया है. अक्षर भारत में अहमदाबाद में खेले गए पिछले पिंक-बॉल टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे. इंग्लैंड के खिलाफ उस मुकाबले में उन्होंने 11 विकेट हासिल किए थे. 

 

Advertisement
Advertisement