scorecardresearch
 

IND vs SL, 2nd Test: रोहित शर्मा के लिए खास होगा बेंगलुरु टेस्ट, मैदान पर उतरते ही पूरे करेंगे 400 मैच

श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में कप्तान रोहित शर्मा अपना 400वां इंटरनेशनल मुकाबला खेलने के लिए उतरेंगे. रोहित शर्मा ऐसा करने वाले 9वें भारतीय खिलाड़ी बनेंगे.

Advertisement
X
Rohit Sharma (PTI)
Rohit Sharma (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 400 इंटरनेशनल मुकाबले पूरे करेंगे रोहित शर्मा
  • 9वें भारतीय खिलाड़ी बनेंगे रोहित

कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा के लिए मोहाली टेस्ट शानदार रहा. बेंगलुरु में होने वाला सीरीज का दूसरा टेस्ट भी उनके लिए खास रहेगा. बेंगलुरु में कप्तान रोहित शर्मा अपना 400वां इंटरनेशनल मुकाबला खेलने के लिए उतरेंगे. रोहित यह उपलब्धि हासिल करने वाले 9वें भारतीय खिलाड़ी बनेंगे. वह पहली बार पिंक-बॉल टेस्ट में भी कप्तानी के लिए उतरेंगे. मौजूदा सीरीज का यह टेस्ट मैच 12 मार्च से खेला जाएगा.

Advertisement

400 इंटरनेशनल मुकाबले पूरे करेंगे रोहित शर्मा

2007 में आयरलैंड के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा करियर के 15वें साल में यह मुकाम हासिल करेंगे. रोहित शर्मा ने अब तक 44 टेस्ट, 230 वनडे और 125 टी-20 मुकाबले भारत के लिए खेले हैं. रोहित ने आयरलैंड के खिलाफ साल 2007 में बेलफास्ट में वनडे मुकाबले से अपने करियर की शुरुआत की थी.

हालांकि रोहित शर्मा उस मुकाबले में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर पाए थे. इस सीरीज के बाद रोहित शर्मा 2007 के टी-20 विश्व कप में बेहतरीन बल्लेबाजी की वजह से टीम में लगातार अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब रहे. 

उनके इंटरनेशनल करियर की शुरुआत से लेकर साल 2012 तक का सफर काफी मुश्किलों भरा रहा, लेकिन साल 2013 में बतौर ओपनर शिफ्ट होने के बाद रोहित ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. रोहित अपने इंटरनेशनल करियर में 41 शतकों के साथ 15672 रन बना चुके हैं. रोहित ने 399 मुकाबलों में 463 छक्के जड़े हैं.

Advertisement

इस लिस्ट में रोहित के साथ सचिन तेंदुलकर (664), महेंद्र सिंह धोनी (538), राहुल द्रविड़ (509), विराट कोहली (457), मोहम्मद अजहरुद्दीन (433), सौरव गांगुली (424), अनिल कुंबले (403) और युवराज सिंह (402) मौजूद हैं. 

मोहाली में बतौर टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा का पहला टेस्ट था, इस टेस्ट में टीम इंडिया ने पारी और 222 रनों से जीत दर्ज की थी. रोहित से बेंगलुरु में एक बड़ी पारी की भी उम्मीद रहेगी. पिछले मुकाबले में रोहित 29 रन बनाकर आउट हो गए थे. 

 

Advertisement
Advertisement