scorecardresearch
 

IND vs SL, 2nd Test: भारत में पिंक बॉल टेस्ट का सफर, अहमदाबाद में सिर्फ दो दिनों में खत्म हुआ था मुकाबला

भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ भारत मेंं अपना तीसरा डे-नाइट टेस्ट मुकाबला खेलने वाली है. अभी तक भारत में सिर्फ 2 पिंक बॉल-टेस्ट खेले गए हैैं.

Advertisement
X
India vs Sri Lanka (BCCI)
India vs Sri Lanka (BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत में पिंक बॉल टेस्ट का सफर
  • बेंगलुरु में खेला जाएगा डे-नाइट टेस्ट
  • 12 मार्च से शुरू होगा दूसरा टेस्ट

भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाना है, 12 मार्च से शुरू होने वाला दूसरा टेस्ट मैच भारत में तीसरा डे-नाइट टेस्ट मुकाबला होगा. इससे पहले साल 2019 में कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ भारत में पहला डे-नाइट टेस्ट था. भारत में दूसरा डे-नाइट टेस्ट मार्च 2021 में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया था. 

Advertisement

इस टेस्ट मुकाबले में भारत की जीत के साथ विराट कोहली पर भी नजरें रहेंगी, विराट ने अपना आखिरी इंटरनेशनल शतक डे-नाइट टेस्ट में ही बनाया था. विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में 136 रनों की पारी खेली थी और अपना 70वां इंटरनेशनल शतक जड़ा था. विराट जिसके बाद 71वें इंटरनेशनल शतक के लिए लंबा इंतजार कर रहे हैं. 

पहला डे-नाइट टेस्ट

भारत ने अपने देश में पहला डे-नाइट मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को एक पारी और 46 रनों से मात दी थी. इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला था. ईशांत शर्मा ने पहली पारी में 22 रन देकर 5 विकेट झटके थे और दूसरी पारी में 56 रन देकर 4 विकेट झटके थे. ईशांत के अलावा उमेश यादव ने भी शानदार गेंदबाजी से मुकाबले में 8 विकेट अपने नाम किए थे. 

Advertisement

इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी, भारतीय गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश के बल्लेबाज टिक नहीं पाए और वह मात्र 106 रनों पर ही सिमट गए. जिसके बाद भारत ने विराट कोहली (136) की शतकीय पारी और चेतेश्वर पुजारा (55) और अजिंक्य रहाणे (51) की हाफ सेंचुरी की बदौलत 347 रन पर घोषित कर दी थी. जिसके बाद दूसरी पारी में बांग्लादेश की पारी भारत की बढ़त से 46 रन पहले 195 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी. 

दूसरा डे-नाइट टेस्ट 

भारत में दूसरा पिंक बॉल टेस्ट भारत ने फरवरी 2021 में अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. यह टेस्ट सिर्फ 2 दिन चला. इस टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी. यह पूरा मुकाबला लो-स्कोरिंग रहा, कोई भी टीम इस मुकाबले में 150 रनों के आंकड़े के पार नहीं कर पाई. इंग्लैंड की पहली पारी मात्र 112 रनों पर ही सिमट गई थी, अक्षर पटेल ने 6 विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी थी. 

जिसके बाद रोहित शर्मा की 66 रनों की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी में अहम 32 रनों की बढ़त के साथ 145 रनों पर पारी खत्म की थी. दूसरी पारी में एक बार फिर से इंग्लैंड लकी बल्लेबाजी अक्षर और अश्विन की जोड़ी सामने नतमस्तक दिखे और मात्र 81 रनों पर सिमट गए. भारतीय टीम को चौथी पारी में 49 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे भारतीय बल्लेबाजों ने मात्र 7 ओवरों में ही हासिल कर लिया. अक्षर पटेल 11 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बने थे. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement