scorecardresearch
 

तीसरे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया का स्कोर 70/1

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच कोलंबो के पी सारा ओवल में चल रहा है.

Advertisement
X
अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे

Advertisement

टीम इंडिया को मिली अच्छी बढ़त
श्रीलंका की पारी 306 रनों पर समेटने के बाद खेलने उतरी टीम इंडिया ने अपना पहला विकेट पारी के पहले ही ओवर में खो दिया. पारी की पांचवी गेंद पर धम्मिका प्रसाद ने पहली पारी के शतकवीर लोकेश राहुल को क्लीन बोल्ड कर दिया. हालांकि इसके बाद क्रीज पर आए अजिंक्य रहाणे ने मुरली विजय के साथ मिलकर पारी को संभाला और भारत को और कोई छति नहीं होने दी. दिन की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर है 70 रन, एक विकेट के नुकसान पर. अजिंक्य रहाणे 28 जबकि मुरली विजय 39 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रीलंका के लिए एकमात्र विकेट तेज गेंदबाज धम्मिका प्रसाद ने झटका

भारत को लगा पहला झटका
87 रनों की बढ़त के साथ खेलने उतरी टीम इंडिया को जल्द ही पहला झटका लगा जब पारी के पहले ही ओवर में धम्मिका प्रसाद ने पहली पारी के शतकवीर राहुल को क्लीन बोल्ड कर दिया. पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर है तीन रन, एक विकेट के नुकसान पर. क्रीज पर हैं मुरली विजय के साथ अजिंक्य रहाणे

Advertisement

लंका ने बनाए 306 रन
अमित मिश्रा ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए लंका के पुछल्ले बल्लेबाजों को जल्दी-जल्दी निपटाकर भारत को 87 रनों की बढ़त दिला दी. मिश्रा ने कौशल को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों लपकवाया. कौशल ने बनाए 6 रन.

लंका की पारी समाप्ति की ओर
भारतीय स्पिनरों ने लंका को नियमित अंतराल में झटके देकर उसकी पारी को अंत की तरफ धकेल दिया है. पहले अमित मिश्रा ने जेहान मुबारक को क्लीन बोल्ड किया और दो ओवरों बाद ही अश्विन ने हेराथ को पगबाधा आउट कर भारतीय खेमे को बड़ी बढ़त की आस जगा दी. 107 ओवरों के बाद श्रीलंका का स्कोर है 306 रन, नौ विकेट के नुकसान पर. क्रीज पर हैं चमीरा और कौशल

लंका को लगे लगातार झटके
पहले स्टुअर्ट बिन्नी ने जमकर खेल रहे कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को किया आउट और अगले ही ओवर में अमित मिश्रा ने धम्मिका प्रसाद को रहाणे के हाथों लपकवाया. सौ ओवरों के बाद लंका का स्कोर है 289 रन सात विकेट के नुकसान पर. क्रीज पर हैं रंगना हेराथ और जेहान मुबारक.

चांदीमल लौटे पैवेलियन, मैथ्यूज की सेंचुरी पूरी
एक छोर थामकर खेल रहे मैथ्यूज को नहीं मिल रहा कोई भरोसेमंद साथी. चांदीमल भी क्रीज पर ज्यादा वक्त नहीं गुजार पाए. ईशांत शर्मा ने 11 रनों के निजी स्कोर पर चांदीमल को राहुल के हाथों कैच आउट कराया. श्रीलंका का स्कोर 284 रन पांच विकेट के नुकसान पर. इसी बीच कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने पूरा किया अपना शतक

Advertisement

थिरिमाने लौटे पैवेलियन
लंच के बाद चौथे ओवर में थिरिमाने की एकाग्रता टूटी जिसका फायदा उठाते हुए ईशांत शर्मा ने उन्हें विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों लपकवा दिया. हालांकि थिरिमाने के आउट होने के बाद बारिश ने मैच में खलल डाला जिसके चलते थोड़ी देर के लिए खेल रोकना पड़ा. हालांकि अब बारिश बंद हो चुकी है और खेल शुरू हो गया है. 85 ओवरों बाद श्रीलंका का स्कोर है 242 रन चार विकेट के नुकसान पर. एक छोर थामकर खेल रहे कप्तान मैथ्यूज का साथ देने आए हैं पिछले मैच के हीरो दिनेश चांदीमल

मैथ्यूज और थिरिमाने की शतकीय साझेदारी
शुरुआती विकेट जल्दी खोकर संकट में पहुंची श्रीलंका की टीम को थिरिमाने और मैथ्यूज के बीच हुई शतकीय साझेदारी से काफी राहत पहुंची है. 114 के स्कोर पर तीन विकेट खो चुकी श्रीलंका की टीम 81 ओवरों के बाद 224 रन बना चुकी है. मैथ्यूज 72 तबकि थिरिमाने 56 रन बनाकर खेल रहे हैं.

मैथ्यूज का पचासा
संभलकर खेलते हुए लंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने अपना पचासा पूरा किया. 69 ओवरों के बाद श्रीलंका का स्कोर है, 185 रन, तीन विकेट के नुकसान पर, मैथ्यूज 50 जबकि थिरिमाने 41 रन बनाकर खेल रहे हैं.

कल के स्कोर से आगे खेल रहा है लंका
इससे पहले श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन 61 ओवरों के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 168 रन बना लिए थे. खेल समाप्त होने तक थिरिमाने 32 जबकि मैथ्यूज 42 रन बनाकर क्रीज पर थे. लंका के लिए सिल्वा ने 51, संगकारा ने 32 रन बनाए जबकि थिरिमाने 28 और मैथ्यूज 19 रन बनाकर नाबाद थे. भारत की ओर से उमेश यादव, अश्विन और अमित मिश्रा को एक-एक विकेट मिला था.

Advertisement
Advertisement