भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज को क्लीन स्वीप किया और एक नया रिकॉर्ड बनाया. कई प्लेयर्स ने शानदार प्रदर्शन करके भविष्य के लिए अपनी पक्की जगह के लिए दावेदारी ठोक दी है. लेकिन टीम इंडिया के पूर्व प्लेयर आकाश चोपड़ा का मानना है कि वेंकटेश अय्यर और दीपक हुड्डा को जो मौका मिला, वह उसका फायदा नहीं उठा पाए.
आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि वेंकटेश अय्यर को इस सीरीज में ऊपर भेजा गया था, लेकिन उन्होंने अपनी पारी को पूरी तरह बिगाड़ दिया, आपको ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि बार-बार बहुत चांस नहीं मिलेंगे. जब भी आपको मौका मिले, आपको उसका फायदा उठाना ही होगा. आपने एक गलती की तो उसके बाद आप लंबे वक्त तक पछताओगे.
क्लिक करें: T-20: कप्तान रोहित शर्मा ने भी माना, सीरीज जीत के बाद बढ़ गई टीम इंडिया की ये टेंशन!
आकाश चोपड़ा ने दीपक हुड्डा के लिए भी यही बात कही, जिसमें उन्होंने कहा कि दीपक हुड्डा को ऊपर मौका मिला लेकिन उन्होंने छोटी ही पारी खेली. दीपक हुड्डा को कोशिश करनी चाहिए थी कि वह मैच खत्म करके आएं.
आपको बता दें कि अगर सीरीज की बात करें तो वेंकटेश अय्यर को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच में एक ही बार बैटिंग करने का मौका मिला. वेंकटेश अय्यर तीसरे मैच में बैटिंग करने आए और सिर्फ 5 रन ही बना पाए, वेंकटेश के पास आखिरी मैच में मौका था कि वह मैच को खत्म करके आएं लेकिन वह अपना विकेट गंवा बैठे.
दीपक हुड्डा के साथ भी ऐसा ही हुआ, तीसरे टी-20 में उन्होंने 16 बॉल में 21 रन बनाए. लेकिन अपना विकेट गंवा बैठे. जिसके बाद रवींद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर ने मिलकर मैच को खत्म किया. क्योंकि इस सीरीज में बड़े प्लेयर्स को आराम मिला था, इसलिए इन खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में जगह मिल पाई थी.
टीम इंडिया ने तीन मैच की सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की है. रविवार को धर्मशाला में हुआ तीसरा मैच जीतते ही भारत ने लगातार 12 टी-20 जीत का रिकॉर्ड बनाया है. इस मामले में भारत ने अफगानिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी की है.