IND VS SL T20: भारत ने धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी-20 में जीत हासिल कर श्रीलंका के खिलाफ सीरीज क्लीन स्वीप कर ली है. तीन मैच की इस सीरीज में भारत ने तीनों मैच जीते और रिकॉर्ड बना दिया. ये टीम इंडिया की लगातार तीसरी क्लीन स्वीप सीरीज है, जबकि रविवार को खेले गए इस मुकाबले में जीत के साथ ही भारत ने लगातार 12 टी-20 जीत दर्ज की हैं.
श्रीलंका ने इस मैच में भारत को 147 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने 4 विकेट खोकर ही पा लिया. टीम इंडिया ने सिर्फ 16.5 ओवर में ही इस लक्ष्य को पाया. एक बार फिर श्रेयस अय्यर जीत के हीरो निकले. श्रेयस ने सीरीज में लगातार तीसरी बार फिफ्टी जड़ी और अपनी टीम को जीत दिलाई.
That's that from the final T20I.#TeamIndia win by 6 wickets to complete a clean sweep 3-0 against Sri Lanka.
— BCCI (@BCCI) February 27, 2022
Scorecard - https://t.co/gD2UmwjsDF #INDvSL @Paytm pic.twitter.com/er1AQY6FmL
इस मुकाबले में एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा नहीं चल पाए और सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे. रोहित 5 रन बनाकर आउट हुए, उनके बाद संजू सैमसन भी 18 रन बनाकर आउट हुए. दीपक हुड्डा (21), वेंकटेश अय्यर (5 रन) बनाकर आउट हुए. लेकिन एक बार फिर पिछले मैच की विनिंग जोड़ी ने टीम इंडिया को जीत दिलाई. रवींद्र जडेजा 22 रन बनाकर नाबाद रहे.
क्लिक करें: धर्मशाला टी-20 में दिखी विराट कोहली के लिए दीवानगी, फीमेल फैन ने लहराया पोस्टर- Miss You Kohli
🇮🇳#TeamIndia https://t.co/LGjhYC7f2U pic.twitter.com/B4TQyhZnNx
— BCCI (@BCCI) February 27, 2022
शुरुआत में लड़खड़ा गई थी श्रीलंका की पारी
श्रीलंका ने इस मैच में पहले बैटिंग की, लेकिन उसका ये फैसला सही साबित नहीं हुआ था. भारतीय बॉलर्स के आगे श्रीलंकाई टॉप ऑर्डर पूरी तरह से ढह गया. श्रीलंका ने 60 रनों के स्कोर पर अपनी आधी टीम गंवा दी थी. लेकिन अंत में श्रीलंका ने वापसी की और आखिरी पांच ओवर में जमकर रन बटोरे.
श्रीलंका की ओर से कप्तान दसुन शनाका फिर चमके और उन्होंने 38 बॉल में 74 रन बनाए. दसुन ने 9 चौके और 2 छक्के लगाए. उनके अलावा दिनेश चांडीमल और चमिका करुणारत्ने ने भी छोटी पारियां खेलीं. श्रीलंका 20 ओवर में सिर्फ 146 रन ही बना पाया.
India complete a 3-0 clean sweep 🙌
— ICC (@ICC) February 27, 2022
They win the third T20I against Sri Lanka in Dharamsala by six wickets 💪#INDvSL pic.twitter.com/52HbFDrrBn
भारत की लगातार 12वीं टी-20 जीत
टीम इंडिया ने इसी के साथ टी-20 क्रिकेट में लगातार 12 जीत के रिकॉर्ड की बराबरी की है. अभी तक टी-20 क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम था, जिन्होंने 12 जीत दर्ज की थी. भारत के नाम भी अब 12 ही जीत हो गई हैं.
भारत के पिछले 12 टी-20 मैच
1. बनाम अफगानिस्तान- जीत (कप्तान- विराट कोहली)
2. बनाम स्कॉटलैंड- जीत (कप्तान- विराट कोहली)
3. बनाम नामीबिया- जीत (कप्तान- विराट कोहली)
4. बनाम न्यूजीलैंड- जीत (कप्तान- रोहित शर्मा)
5. बनाम न्यूजीलैंड- जीत (कप्तान- रोहित शर्मा)
6. बनाम न्यूजीलैंड- जीत (कप्तान- रोहित शर्मा)
7. बनाम वेस्टइंडीज़- जीत (कप्तान- रोहित शर्मा)
8. बनाम वेस्टइंडीज़- जीत (कप्तान- रोहित शर्मा)
9. बनाम वेस्टइंडीज़- जीत (कप्तान- रोहित शर्मा)
10. बनाम श्रीलंका- जीत (कप्तान- रोहित शर्मा)
11. बनाम श्रीलंका- जीत (कप्तान- रोहित शर्मा)
12. बनाम श्रीलंका- जीत (कप्तान- रोहित शर्मा)
रोहित शर्मा की अगुवाई में लगातार तीसरा क्लीन स्वीप
टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में लगातार तीसरा क्लीन स्वीप किया है. टी-20 वर्ल्डकप के बाद रोहित शर्मा टीम इंडिया के फुलटाइम कप्तान बने. उसके बाद से ही वह सिर्फ जीत ही दर्ज कर रहे हैं. पहले न्यूजीलैंड, फिर वेस्टइंडीज़ और अब श्रीलंका, रोहित की अगुवाई में भारत की तीसरी क्लीन स्वीप है.
रोहित की कप्तानी में लगातार तीसरी टी-20 जीत
• न्यूजीलैंड: 3-0
• वेस्टइंडीज़: 3-0
• श्रीलंका: 3-0