Ind vs SL T20 Series: भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को दूसरे टी20 में सात विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. अब रविवार को होने वाला तीसरा टी20 मुकाबला महज औपचारिकता बनकर रह गया है.
बेंच स्ट्रेंथ आजमाने का मौका!
वैसे, तीसरे टी20 में भारत के पास अपने बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का सुनहरा मौका होगा. रवि बिश्नोई, आवेश खान, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और मयंक अग्रवाल उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें इस सीरीज में मौके की तलाश है. आखिरी टी20 में इन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. कप्तान रोहित शर्मा ने भी तीसरे मुकाबले में बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने के संकेत दिए हैं.
रोहित ने दूसरे मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हम कल बैठेंगे और देखेंगे कि हम टीम में क्या बदलाव कर सकते हैं. हमने अब तक 27 खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया है और भी हो सकते हैं. जब आप सीरीज जीतते हैं तो ऐसे खिलाड़ी होते हैं जिन्हें मौके नहीं मिलते. कुछ खिलाड़ियों को टेस्ट खेलना है, हमें सबका ध्यान रखना होगा.'
रोहित ने बताया, 'हमें उन लोगों को भी देखना होगा जो कुछ समय से टीम के अंदर-बाहर होते रहे हैं. हम समझते हैं कि इन सब में काफी प्रतिभा है. यह सिर्फ मौका देने और हमारी तरफ से सपोर्ट के बारे में है. शारीरिक रूप से तैयारी रखना ठीक है, लेकिन यह मानसिक पहलू भी है जो अहम है. दिन के अंत में हमें जीतते रहने और टीम में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने की जरूरत है.'
ऐसा रहा मुकाबला...
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने पांच विकेट पर 183 रन बनाए. मेहमान टीम के लिए पथुम निसंका ने सबसे ज्यादा 75 रनोंं की पारी खेली. वहीं कप्तान दसुन शनाका ने 19 गेंदों पर पांच छक्के एवं दो चौकों की मदद से नाबाद 47 रन बना दिए. भारत के लिए जडेजा, हर्षल, बुमराह, चहल और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट हासिल किए.
जवाब में भारत ने 17.1 ओवर्स में तीन विकेट पर 186 रन बनाकर मैच जीत लिया. श्रेयस अय्यर ने 44 गेंदों पर 74 और रवींद्र जडेजा ने 18 गेंदों पर 45 रनोंं की नाबाद पारियां खेलीं. इसके अलावा संजू सैमसन ने भी 39 रनोंं का महत्वपूर्ण योगदान दिया.