scorecardresearch
 

India Test Team: 'विराट कोहली को नंबर-3 पर उतारो', टेस्ट सीरीज से पहले सुनील गावस्कर की सलाह

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम मैनेजमेंट के सामने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम में नंबर 3 के लिए 2 विकल्प सामने रखे हैं. उनका मानना है कि टीम को अपने बेस्ट बल्लेबाज को ही नंबर 3 पर उतारना चाहिए.

Advertisement
X
Virat Kohli (Getty)
Virat Kohli (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुनील गावस्कर की टीम मैनेजमेंट को सलाह
  • नंबर 3 पर उतरें पूर्व कप्तान विराट कोहली
  • नंबर 3 पर विराट कोहली का रिकॉर्ड बुरा

टीम इंडिया ने 4 मार्च से शुरू हो रही श्रीलंका के खिलाफ दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज से चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे समेत ऋद्धिमान साहा, ईशांत शर्मा को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है. टीम इंडिया नए कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में एक युवा टीम के साथ श्रीलंका के सामने भिड़ेगी. टीम इंडिया के सामने श्रीलंका के खिलाफ एक नया बैटिंग ऑर्डर चुनने की भी चुनौती होगी. इस मामले में पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने अपनी राय सामने रखी है. 

Advertisement

नंबर 3 पर उतरे बेस्ट बल्लेबाज

टीम मैनेजमेंट के द्वारा सीनियर खिलाड़ियों को लेकर लिए गए फैसले के बाद सुनील गावस्कर ने टीम को एक सलाह दी है. महान ओपनर सुनील गावस्कर ने टेस्ट में नंबर 3 खिलाड़ी के रूप में विराट कोहली को खिलाने की सलाह दी है. उन्होंने कहा, 'आदर्श रूप में देखें तो विराट कोहली को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए जाना चाहिए. क्योंकि जो आपका बेस्ट बल्लेबाज होता है वही नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए आता है. रिकी पोन्टिंग नंबर 3 पर खेलते थे, जो रूट अभी नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हैं लेकिन विंडीज के खिलाफ वह भी नंबर 3 पर खेलेंगे.' 

टीम इंडिया की इस परेशानी को लेकर सुनील गावस्कर ने कहा, 'आपका बेस्ट बैट्समैन ही नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए उतरना चाहिए. अगर पहला विकेट जल्दी गिर जाए तो उनमें (विराट) नई गेंद खेलने का माद्दा है. उनके पास तेज गति से रन बनाने का भी माद्दा है. मेरे विचार में विराट कोहली टीम इंडिया के लिए नंबर 3 पर एक बेहतरीन विकल्प होंगे.' अगर टीम मैनेजमेंट विराट को नंबर 4 पर  ही बल्लेबाजी के लिए भेजना चाहती है तो उसके लिए भी गावस्कर ने टीम मैनेजमेंट को एक सलाह दी है. 

Advertisement

गावस्कर ने सामने रखा दूसरा भी विकल्प  

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'अन्यथा आप विराट कोहली की जगह हनुमा विहारी को नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए भेज सकते हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में शानदार साहस दिखाया था.' भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट खेलने हैं. पहला मुकाबला मोहाली में 4 मार्च से खेला जाएगा, वहीं दूसरा टेस्ट 12 मार्च से बैंगलुरु में खेला जाएगा. बैंगलुरु में टीम इंडिया अपना तीसरा डे-नाइट टेस्ट खेलेगी. 

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर चुके हैं. विराट ने इस बैटिंग पोजीशन पर 4 मुकाबले खेले हैं. विराट ने इन 4 मुकाबलों की 6 पारियों में 19.40 की औसत से मात्र 97 रन बनाए हैं. 

 

Advertisement
Advertisement