India vs Sri Lanka Thiruvananthapuram Match: भारतीय टीम इस समय अपने ही घर में श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है. इसी सीरीज के तहत आखिरी मैच 15 जनवरी को तिरुअनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के लिए टिकटों की कीमत काफी ज्यादा रखी गई है.
इन्हीं महंगे टिकट्स के कारण केरल की राज्य सरकार को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है. मगर इसी बीच केरल के खेल मंत्री वी अब्दुर्रहीम ने एक विवादास्पद बयान देकर महंगाई की आग को और हवा दे दी है. खेल मंत्री ने कहा है कि जो लोग भूखे मर रहे हैं, उन्हें मैच देखने की जरूरत नहीं है.
केरल के खेल मंत्री ने दिया विवादित बयान
पत्रकारों ने खेल मंत्री वी अर्ब्दुरहीम से महंगे टिकट को लेकर सवाल किया था. इसके जवाब में खेल मंत्री ने कहा, 'टैक्स कम करने की क्या जरूरत है? ये तर्क ही बेतुका है कि देश में महंगाई बढ़ रही है, तो टिकट सस्ते किए जाएं. जो लोग भूखे मर रहे हैं, उन्हें मैच देखने की जरूरत नहीं है.' बता दें कि तिरुअनंतपुरम मैच के लिए टिकटों की कीमत अपर सीट्स के लिए करीब 1300 रुपये और लोअर सीट्स के लिए 2600 रुपये रखी गई हैं.
केरल में विपक्षी पार्टियों कांग्रेस और भाजपा ने गरीबों के खिलाफ दिए खेल मंत्री के इस बयान की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए. यह गलत है. विपक्ष के नेता वीडी साथीसन ने कहा, 'मुख्यमंत्री को चाहिए कि वो खेल मंत्री को उनकी कुर्सी पर ना बैठने दें, एक घंटे के लिए भी नहीं. खुद को गरीबों की पार्टी कहने वाली सीपीआई (एम) अब इस मामले में क्या करेगी?'
Nets ✅
— BCCI (@BCCI) January 9, 2023
Fan meet-ups 😃 ✅#TeamIndia skipper @ImRo45 is all geared-up for #INDvSL ODI series opener 💪🏻 @mastercardindia pic.twitter.com/o6SOrUblBg
15 जनवरी को तिरुअनंतपुरम में होगा मैच
बता दें कि भारतीय टीम ने हाल ही में अपने घर में श्रीलंकाई टीम को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से करारी शिकस्त दी है. इस टी20 सीरीज में हार्दिक पंड्या कप्तानी संभाल रहे थे. मगर अब रोहित शर्मा ने वनडे सीरीज से कप्तानी संभाल ली है. अब भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है.
सीरीज का पहला वनडे मैच गुवाहाटी में 10 जनवरी को खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच 12 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है. फिर सीरीज का आखिरी वनडे मैच 15 जनवरी को तिरुअनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज के तीनों मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेले जाएंगे.