भारतीय महिला क्रिकेट टीम 23 जून से एक नई शुरुआत करने जा रही है. लीजेंड मिताली राज के संन्यास लेने के बाद महिला टीम पहली बार कोई मैच खेलेगी. कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में श्रीलंका में सीरीज़ खेलने पहुंची टीम इंडिया यहां इतिहास रचना चाहेगी.
तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलने पहुंची टीम इंडिया के इस दौरे पर हर किसी की नज़र है. लेकिन एक चिंता की बात भी है, क्योंकि इस सीरीज़ का प्रसारण कहां पर होगा ये अभी तक तय ही नहीं हुआ है. यानी टीवी या डिजिटल पर ये मैच कहां पर देखे जाएंगे, ये किसी को खबर ही नहीं है.
दरअसल, श्रीलंका में पिछले कुछ वक्त से हालात ठीक नहीं हैं. पहले आर्थिक संकट, फिर राजनीतिक घमासान ने श्रीलंका को अंदर तक हिलाकर रख दिया था. ऐसे में अब चीज़ें धीरे-धीरे सुधर रही हैं. यही कारण है कि क्रिकेट भी नॉर्मल की ओर बढ़ रहा है.
लेकिन भारत-श्रीलंका महिला टीम की इस सीरीज़ के राइट्स किसी ने नहीं खरीदे. अगर श्रीलंका की बात करें तो अक्सर वहां पर जो भी सीरीज़ होती है, तो उसका प्रसारण भारत में सोनी नेटवर्क के हाथ में होता है. हालांकि, इस बार सोनी ने भी राइट्स नहीं खरीदे हैं.
Advertisementभारत की टी-20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, एस. मेघना, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, सिमरन बहादुर, ऋचा घोष, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, जेमिमा रोड्रिगेज़, राधा यादव
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 19, 2022
भारत की वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, एस. मेघना, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, सिमरन बहादुर, ऋचा घोष, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, तानिया भाटिया, हरलीन देओल
महिला टीम का श्रीलंका दौरा-
• पहला टी-20: 23 जून
• दूसरा टी-20: 25 जून
• तीसरा टी-20: 27 जून
• पहला वनडे: 1 जुलाई
• दूसरा वनडे: 4 जुलाई
• तीसरा वनडे: 7 जुलाई