scorecardresearch
 

India Vs Sri Lanka: ये कैसी सीरीज़? श्रीलंका से भिड़ेगी महिला ब्रिगेड, मैच कहां दिखेगा किसी को पता नहीं!

भारतीय महिला क्रिकेट टीम श्रीलंका पहुंच गई है और 23 जून को पहला मैच भी खेलना है. लेकिन इस दौरे के लिए टेलिकास्ट राइट्स अभी तक किसी नेटवर्क को नहीं मिले हैं.

Advertisement
X
Harmanpreet Kaur (@BCCI)
Harmanpreet Kaur (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 23 जून को महिला टीम का पहला मैच
  • श्रीलंका में खेलनी है टी-20 और वनडे सीरीज़

भारतीय महिला क्रिकेट टीम 23 जून से एक नई शुरुआत करने जा रही है. लीजेंड मिताली राज के संन्यास लेने के बाद महिला टीम पहली बार कोई मैच खेलेगी. कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में श्रीलंका में सीरीज़ खेलने पहुंची टीम इंडिया यहां इतिहास रचना चाहेगी. 

तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलने पहुंची टीम इंडिया के इस दौरे पर हर किसी की नज़र है. लेकिन एक चिंता की बात भी है, क्योंकि इस सीरीज़ का प्रसारण कहां पर होगा ये अभी तक तय ही नहीं हुआ है. यानी टीवी या डिजिटल पर ये मैच कहां पर देखे जाएंगे, ये किसी को खबर ही नहीं है.

Advertisement

दरअसल, श्रीलंका में पिछले कुछ वक्त से हालात ठीक नहीं हैं. पहले आर्थिक संकट, फिर राजनीतिक घमासान ने श्रीलंका को अंदर तक हिलाकर रख दिया था. ऐसे में अब चीज़ें धीरे-धीरे सुधर रही हैं. यही कारण है कि क्रिकेट भी नॉर्मल की ओर बढ़ रहा है. 

लेकिन भारत-श्रीलंका महिला टीम की इस सीरीज़ के राइट्स किसी ने नहीं खरीदे. अगर श्रीलंका की बात करें तो अक्सर वहां पर जो भी सीरीज़ होती है, तो उसका प्रसारण भारत में सोनी नेटवर्क के हाथ में होता है. हालांकि, इस बार सोनी ने भी राइट्स नहीं खरीदे हैं. 


महिला टीम का श्रीलंका दौरा- 
•    पहला टी-20: 23 जून
•    दूसरा टी-20: 25 जून
•    तीसरा टी-20: 27 जून
•    पहला वनडे: 1 जुलाई
•    दूसरा वनडे: 4 जुलाई
•    तीसरा वनडे: 7 जुलाई


 

 

Advertisement
Advertisement