भारतीय टीम की जीत के हीरो मोहम्मद सिराज रहे, जिन्होंने आखिरी ओवर में शानदार बॉलिंग की. इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर्स में सात विकेट पर 308 रन बनाए. शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 97 रनों की पारी खेली थी. वहीं दूसरे ओपनर शुभमन गिल ने 64 और श्रेयस अय्यर ने 54 रनों का योगदान दिया. विंडीज की ओर से गुडाकेश मोती और अल्जारी जोसेफ ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं रोमारियो शेफर्ड और अकील हुसैन को एक-एक विकेट मिला.
.@yuzi_chahal picked two crucial wickets & was our top performer from the second innings of the first #WIvIND ODI. 👏 👏 #TeamIndia
— BCCI (@BCCI) July 22, 2022
A summary of his bowling performance 👇 pic.twitter.com/AfAhOPX4aE
भारत ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे मैच में 3 रनों से हरा दिया है. मोहम्मद सिराज द्वारा फेंके गए मैच के आखिरी ओवर में विंडीज को 15 रन बनाने थे, लेकिन वह 11 रन ही बना पाई. विंडीज की ओर से काइल मेयर्स ने 75 और ब्रैंडन किंग ने 54 रनों की पारी खेली. रोमारियो शेफर्ड (39) और अकील हुसैन (33) ने नाबाद साझेदारी कर विंडीज को जिताने की भरपूर कोशिश की. भारत की ओर से युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट चटकाए.
For his captain's knock of 9⃣7⃣, @SDhawan25 bags the Player of the Match award as #TeamIndia seal a thrilling win over West Indies in the first ODI. 👌 👌 #WIvIND
— BCCI (@BCCI) July 22, 2022
Scorecard ▶️ https://t.co/tE4PtTx1bd pic.twitter.com/YsM95hV4gD
अब दो ओवर्स का खेल बचा हुआ है. विंडीज को जीत के लिए 27 रन बनाने हैं. अकील हुसैन 31 और रोमारियो शेफर्ड 20 रन बनाकर खेल रहे हैं.
चहल ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई है. उन्होंने ब्रैंडन किंग को अपने जाल में फंसा लिया. किंग ने 54 रनों की पारी खेली. 45 ओवर्स की समाप्ति के बाद विंडीज का स्कोर 6 विकेट पर 255 रन है. अकील हुसैन 27 और रोमारियो शेफर्ड दो रन पर खेल रहे हैं. विंडीज को 5 ओवर्स में 54 रनों की दरकार है.
Second catch of the match for @ShreyasIyer15! 👌 👌
— BCCI (@BCCI) July 22, 2022
Second wicket for @yuzi_chahal! 👍 👍
West Indies lose Brandon King. #TeamIndia #WIvIND
Follow the match ▶️ https://t.co/tE4PtTx1bd pic.twitter.com/s9lYTRCpFC
43 ओवर्स की समाप्ति के बाद विंडीज का स्कोर पांच विकेट पर 245 रन है. ब्रैंडन किंग 51 और अकील हुसैन 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब सात ओवर्स में विंडीज को 64 रनों की दरकार है.
WI 245/5 (43)@bking_53 53 @AHosein21 22
— Windies Cricket (@windiescricket) July 22, 2022
A patient, mature 50 from @bking_53 - his 3rd in ODIs & 1st in caribbean 👏🏿
13 runs is taken from @yuzi_chahal 8th over as the #MenInMaroon continue to fight
54 needed of 42…#WIvIND
Scorecard - https://t.co/hRylSBiZMC pic.twitter.com/UEbEWw9joM
युजवेंद्र चहल ने भारत को पांचवीं सफलता दिलाई है. रोवमैन पॉवेल ने गेंद पर ड्राइव करने का प्रयास किया लेकिन टाइमिंग सही नहीं रही और हुड्डा ने आसान सा कैच पकड़ लिया. 37 ओवर्स की समाप्ति के बाद विंडीज का स्कोर पांच विकेट पर 197 रन है. ब्रैंडन किंग 29 और अकील हुसैन एक रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम को चौथी सफलता मिल गई है. निकोलस पूरन 25 रन बनाकर आउट हो गए हैं. पूरन को मोहम्मद सिराज ने प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों कैच आउट कराया. विंडीज का स्कोर इस समय चार विकेट पर 189 रन है.
.@mdsirajofficial picks his second wicket! 🙌 🙌
— BCCI (@BCCI) July 22, 2022
West Indies lose their captain Nicholas Pooran. #TeamIndia #WIvIND
Follow the match ▶️ https://t.co/tE4PtTx1bd pic.twitter.com/BS8ewrGyWy
विंडीज के तीन विकेट गिर चुके हैं. काइल मेयर्स 75 रन बनाकर चलते बने हैं. मेयर्स को शार्दुल ठाकुर ने विकेट के पीछे सैमसन के हाथों कैच आउट कराया. 26 ओवरों की समाप्ति के बाद विंडीज का स्कोर तीन विकेट पर 138 रन है. ब्रैंडन किंग चार और निकोलस पूरन खाता खोले बगैर खेल रहे हैं.
31 overs gone, West Indies 3 down for 158.
— BCCI (@BCCI) July 22, 2022
2⃣ wickets for @imShard & a wicket for @mdsirajofficial. 👍 👍
Follow the match ▶️ https://t.co/tE4PtTx1bd#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/fjSpIPqMWL
विंडीज का दूसरा विकेट आखिरकार गिर ही गया है. शमर ब्रूक्स 46 रन बनाकर आउट हो गए हैं. ब्रूक्स को शार्दुल ठाकुर ने श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया. 24 ओवर्स के बाद विंडीज का स्कोर 2 विकेट पर 134 रन है.
भारतीय टीम विकेट के लिए तरस गई है. 22 ओवर्स की समाप्ति के बाद विंडीज का स्कोर एक विकेट पर 125 रन है. काइल मेयर्स 68 और शमर ब्रूक्स 44 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 109 रनों की साझेदारी हुई है. अब विंडीज को जीत के लिए 184 रनों की जरूरत है.
वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिर गया है. शाई होप 7 रन बनाकर आउट हो गए हैं. होप को मोहम्मद सिराज ने शॉर्दुल ठाकुर के हाथों कैच आउट कराया. पांच ओवर्स के बाद विंडीज का स्कोर एक विकेट पर 16 रन है. काइल मेयर्स 9 और शमर ब्रूक्स 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे मुकाबले में जीत के लिए 309 रनों का टारगेट दिया है.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) July 22, 2022
Half-centuries from Shikhar Dhawan (97), Shubman Gill (64) & Shreyas Iyer (54) propel #TeamIndia to a total of 308/7 on the board.
Scorecard - https://t.co/tE4PtTfY9d #WIvIND pic.twitter.com/GdJBmSKgih
भारतीय टीम को छठा झटका लगा है. अक्षर पटेल 21 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए. भारतीय टीम का स्कोर 48.3 ओवर्स के बाद छह विकेट पर 294 रन है. दीपक हुड्डा 21 और शार्दुल ठाकुर 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
45 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 263 रन है. दीपक हुड्डा 11 और अक्षर पटेल तीन रन बनाकर खेल रहे हैं. संजू सैमसन आखिरी आउट होने वाले बैटर रहे. सैमसन 12 रन बनाकर रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर LBW आउट हुए थे. अब आखिरी पांच ओवर्स में भारत कम से कम 37 रन बनाकर 300 के आंकड़े को छूना चाहेगा.
भारतीय टीम को अब चौथा झटका लग गया है. सूर्यकुमार यादव को अकील हुसैन ने बोल्ड आउट कर दिया. सूर्या महज 13 रन बना सके. 39 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 248 रन है. दीपक हुड्डा एक और संजू सैमसन 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
श्रेयस अय्यर अर्धशतक बनाकर पवेलियन चलते बने हैं. अय्यर को गुडाकेश मोती ने कप्तान निकोलस पूरन के हाथों लपकवाया. श्रेयस अय्यर ने 54 रनों की पारी खेली. भारत का स्कोर इस समय 37 ओवर्स के बाद तीन विकेट पर 235 रन है. सूर्यकुमार यादव 9 और संजू सैमसन तीन रन बनाकर खेल रहे हैं.
FIFTY for @ShreyasIyer15 👏👏
— BCCI (@BCCI) July 22, 2022
Shreyas Iyer gets to a well made half-century. This is his 10th 50 in ODIs.
Live - https://t.co/tE4PtTfY9d #WIvIND pic.twitter.com/bPKKe99zwa
शिखर धवन 97 रन बनाकर आउट हो गए हैं. धवन को गुडाकेश मोती ने शमराह ब्रूक्स के हाथों कैच आउट कराया.
30 ओवर्स की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 184 रन है. शिखर धवन 84 और श्रेयस अय्यर 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 65 रनों की पार्टनरशिप हुई है.
क्लिक करें- IND Vs WI: चोटिल रवींद्र जडेजा नहीं खेल पाए पहला वनडे, कौन बना टीम इंडिया का उप-कप्तान?
भारतीय टीम को पहला झटका लग गया है. शुभमन गिल 64 रन बनाकर निकोलस पूरन की थ्रो पर रन-आउट हो गए हैं. भारत का स्कोर फिलहाल 18 ओवर्स के बाद एक विकेट पर 120 रन है. शिखर धवन 51 और श्रेयस अय्यर 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
कप्तान शिखर धवन ने भी अपना पचासा पूरा कर लिया है. धवन ने 53 गेंदों पर 8 चौका एवं एक छक्के की मदद से यह उपलब्धि हासिल की.
Fifties for #TeamIndia openers - @SDhawan25 & @ShubmanGill and a strong partnership of 117/0 👏👏
— BCCI (@BCCI) July 22, 2022
Live - https://t.co/g4AwFAO5ts #WIvIND pic.twitter.com/B5OHtpuMcz
शुभमन गिल ने मिले मौके का फायदा उठाते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. गिल के वनडे करियर का यह पहला अर्धशतक रहा. गिल ने 36 गेंदों पर पचासा पूरा किया, जिसमें 6 चौके और दो छक्के शामिल रहे. भारत का स्कोर 96/0.
नौ ओवर्स का खेल पूरा हो चुका है. इस समय भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 64 रन है. कप्तान शिखर धवन 28 और शुभमन गिल 32 रन बनाकर क्रीज पर हैं. धवन ने जहां पांच चौका एवं एक छक्का लगाया है. वहीं गिल की पारी में चार चौके एवं एक सिक्सर शामिल है.
भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की है. पांच ओवर्स की समाप्ति के बाद भारत ने बिना किसी नुकसान के 38 रन बना लिए हैं. कप्तान शिखर धवन 16 और शुभमन गिल 18 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, शमर ब्रूक्स, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, अकील हुसैन, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स.
Team India all-rounder Mr. Ravindra Jadeja has sustained an injury to his right knee and has been ruled out of the first two ODIs against West Indies.
— BCCI (@BCCI) July 22, 2022
The BCCI Medical team is monitoring his progress and a decision on his participation in the third ODI will be taken accordingly.
भारत की प्लेइंग XI: शुभमन गिल, शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
A look at our Playing XI for the 1st ODI.
— BCCI (@BCCI) July 22, 2022
Live - https://t.co/tE4PtTfY9d #WIvIND pic.twitter.com/WuwCljou75
वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है.