scorecardresearch
 

India vs West Indies 1st ODI: जडेजा-कुलदीप के बाद ईशान ने दिखाया दम, टीम इंडिया की वेस्टइंडीज पर धमाकेदार जीत

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में पांच विकेट से जीत हासिल की है. वेस्टइंडीज ने भारत को जीत के लिए 115 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने ईशान किशन की अर्धशतकीय पारी के दमपर आराम से हासिल कर लिया. दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे 29 जुलाई को खेला जाएगा.

Advertisement
X
Ishan Kishan
Ishan Kishan

भारत ने वेस्टइंडीज को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में पांच विकेट से हरा दिया. 27 जुलाई (गुरुवार) को ब्रिजटाउन के केनसिंग्टन ओवल में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत को जीत के लिए सिर्फ 115 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 163 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही भारत ने वनडे सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है. दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 29 जुलाई (शनिवार) को इसी मैदान पर खेला जाएगा.

Advertisement

भारत की ओर से रनचेज में ओपनर ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 52 रन बनाए. ईशान ने इस दौरान 46 गेंदों का सामना किया और सात चौके के अलावा एक सिक्स लगाया. सूर्यकुमार यादव ने भी 19 रनों की उपयोगी पारी खेली. शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर कुछ खास नहीं कर पाए. सातवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे रोहित शर्मा (12*) और रवींद्र जडेजा (16*) ने भारत को जीत तक पहुंचाया. विंडीज की ओर से गुडाकेश मोती ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए, वहीं यानिक कारिया और जेडन सील्स ने एक-एक विकेट लिया.

26 रनों पर खोए विंडीज ने आखिरी सात विकेट

वेस्टइंडीज की पूरी टीम सिर्फ 23 ओवरों में ही 114 रनों पर सिमट गई थी. यह भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज का वनडे इंटरनेशनल में दूसरा सबसे कम स्कोर रहा. मेजबान टीम की ओर से केवल चार बल्लेबाज शाई होप (43), ब्रैंडन किंग (17), शिमरॉन हेटमायर (11) और एलिक अथानाज (22) ही दोहरे अंकों में पहुंच पाए. भारत की ओर से चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ने सिर्फ छह रन देकर चार, जबकि बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा ने 37 रन देकर तीन विकेट चटकाए. वहीं शार्दुल ठाकुर, हार्दिक पंड्या और मुकेश कुमार को एक-एक विकेट मिला. वेस्टइंडीज ने अपने आखिरी सात विकेट 26 रन पर खो दिए.

Advertisement

पहले तेज गेंदबाजों ने किया कमाल

मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उनका ये फैसला पूरी तरह सही साबित हुआ क्योंकि उप-कप्तान हार्दिक पंड्या ने पारी के तीसरे ओवर में ही काइल मेयर्स (02) को मिड ऑन पर कप्तान के हाथों कैच करा दिया. भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने वाले एलिक अथानाज एक बार फिर अच्छी लय में नजर आए. उन्होंने हार्दिक की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़ने के बाद शार्दुल ठाकुर का स्वागत भी दो चौकों के साथ किया. वहीं ओपनर ब्रैंडन किंग ने भी डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज मुकेश कुमार पर दो चौके मारे.

अथानाज हालांकि मुकेश की गेंद पर कड़ा प्रहार करने की कोशिश में प्वाइंट पर जडेजा को कैच दे बैठे. अथानाज ने 18 गेंदों पर 22 रन बनाए. शार्दुल ने अगले ओवर में किंग (17) को बोल्ड करके वेस्टइंडीज का स्कोर तीन विकेट पर 45 रन कर दिया. कप्तान होप और शिमरोन हेटमायर (11) ने चौथे विकेट के लिए 43 रन जोड़कर पारी को संभालने की कोशिश की. होप अच्छी लय में नजर आए और उन्होंने कुछ शानदार बाउंड्री लगाई.

फिर जडेजा-कुलदीप के जाल में फंसे कैरेबियन बैटर

जडेजा ने हालांकि अपने दो ओवरों में ही हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (04) और रोमारियो शेपर्ड (0) को आउट करके वेस्टइंडीज की वापसी की उम्मीदों को ध्वस्त कर दिया. हेटमायर को बोल्ड करने के बाद जडेजा ने अगले ओवर में पॉवेल को स्लिप में शुभमन गिल के हाथों कैच कराया जबकि एक गेंद बाद शेपर्ड भी दूसरी स्लिप में विराट कोहली को कैच दे बैठे.

Advertisement

कुलदीप ने अपने पहले ही ओवर में डोमिनिक ड्रेक्स (03) को किया जिससे वेस्टइंडीज का स्कोर तीन विकेट पर 88 रन से सात विकेट पर 99 रन हो गया. वेस्टइंडीज के रनों का शतक 19वें ओवर में पूरा हुआ. इसके बाद कुलदीप ने यानिक कारियाह (03) को एलबीडब्ल्यू करके वेस्टइंडीज को आठवां झटका दिया.

फिर शाई होप ने जडेजा पर छक्का जड़ा लेकिन कुलदीप की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में एलबीडब्ल्यू हो गए. होप ने 45 गेंदों की पारी में  चार चौके और एक छक्का लगाया. कुलदीप ने 23वें ओवर की अंतिम गेंद पर जेडन सील्स (0) को पंड्या के हाथों कैच कराके वेस्टइंडीज की पारी को समेटा.

वनडे में वेस्टइंडीज का सबसे कम स्कोर (भारत के खिलाफ)
104 तिरुवनंतपुरम 2018
114 ब्रिजटाउन 2023 *
121 पोर्ट ऑफ स्पेन 1997
123 कोलकाता 1993
126 पर्थ 1991

 

Advertisement
Advertisement