वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन शतक बनाने से महज तीन रन से पीछे रह गए. शिखर धवन ने 99 गेंदों का सामना करते हुए 97 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. धवन को स्पिन गेंदबाज गुडाकेश मोती ने शमर ब्रूक्स के हाथों कैच आउट कराया.
शिखर धवन अपने करियर में छठी बार नर्वस नाइंटी का शिकार बने हैं. यही नहीं एक मौके पर शिखर धवन 97 रनों के स्कोर पर नाबाद भी रहे हैं. भारतीय बल्लेबाजों में सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही वनडे क्रिकेट में धवन से ज्यादा बार नर्वस नाइंटी में आउट हुए है. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर कुल 17 बार नर्वस नाइंटी का शिकार बने थे.
2019 में लगाया था आखिरी शतक
शिखर धवन ने लगभग तीन साल से वनडे इंटरनेशनल में शतक नहीं लगाया है. धवन ने अपना आखिरी शतक 2019 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था. उसके बाद से धवन तीन बार नर्वस नाइंटी का शिकार बने हैं. 97 रनों की पारी से पहले धवन साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट वनडे में 96 और इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल पुणे में 98 रन बनाकर आउट हुए थे.
शिखर धवन के नर्वस नाइंटी (वनडे इंटरनेशनल)
95 vs ऑस्ट्रेलिया जयपुर, 2013
94 vs श्रीलंका फतुल्लाह, 2014
91 vs श्रीलंका हैदराबाद, 2014
96 vs ऑस्ट्रेलिया राजकोट, 2020
98 vs इंग्लैंड पुणे, 2021
97 vs विंडीज पोर्ट ऑफ स्पेन, 2022
धवन का इंटरनेशनल करियर
36 साल के शिखर धवन फिलहाल वनडे क्रिकेट तक सीमित होकर रह गए हैं. शिखर धवन ने साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मुकाबले से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. धवन ने अबतक 34 टेस्ट, 153 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भाग लिया है. वनडे इंटरनेशनल में धवन के नाम पर 45.54 के एवरेज से 6422 रन दर्ज हैं, जिसमें 17 शतक और 36 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं टेस्ट मैचों में धवन के नाम पर 40.61 के एवरेज से 2315 रन दर्ज हैं. टेस्ट क्रिकेट में धवन ने 7 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो धवन के बल्ले से कुल 1759 रन निकले हैं.