scorecardresearch
 

India vs West Indies Series: क्या बारिश से धुलेगा इंडिया-वेस्टइंडीज पहला वनडे? जानिए पोर्ट ऑफ स्पेन में मौसम का हाल

इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच आज तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन के क्विंस पार्क ओवल में खेला जाएगा. त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन शहर में बारिश की संभावना है...

Advertisement
X
Queen's Park Oval in Port of Spain (Twitter)
Queen's Park Oval in Port of Spain (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडिया-वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे की सीरीज
  • पहला वनडे पोर्ट ऑफ स्पेन में आज खेला जाएगा

India vs West Indies Series: टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ आज (22 जुलाई) तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है. यह मैच पोर्ट ऑफ स्पेन के क्विंस पार्क ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा.

Advertisement

इस मैच को लेकर फैन्स के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन शहर में मौसम खेल खराब कर सकता है. AccuWeather के मुताबिक, मैच वाले दिन (शुक्रवार) को यहां तेज बारिश होने की पूरी संभावना है. ऐसे में बारिश के कारण सीरीज के पहले वनडे का रोमांच बारिश में धुल सकता है.

शुक्रवार को मौसम का हाल...

  • तापमान अधिकतम 32 और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है
  • आसमान में पूरे दिन बादल छाए रहने और 55 प्रतिशत बारिश की संभावना है
  • पूरे दिन में 1.3 मिलीमीटर बारिश होने और तेज हवाएं चलने का अनुमान है
  • स्थानीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे मैच शुरू होगा, तब टॉस में देरी हो सकती है
  • पोर्ट ऑफ स्पेन में 11 से 12 बजे के बीच 51 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है

पिच रिपोर्ट

Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ गयाना में बनाई गईं पिचों की वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने आलोचना की थी. ऐसे में यहां क्विंस पार्क ओवल के मैदान पर ऐसी पिच मिल सकती है, जिसमें बल्लेबाज और गेंदबाजों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिलेगी. विंडीज के कोच फिल सिमंस ने कहा कि पिच तो शानदार दिख रही थी, लेकिन यहां पिछला इंटरनेशनल मैच 2019 में हुआ था. ऐसे में देखना होगा, पिच कैसा व्यवहार करती है.

ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड/ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा/अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, आवेश ख़ान/प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज.

वेस्टइंडीज: शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, शमार ब्रूक्स, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्ज़ारी जोसेफ़, गुड़ाकेश मोती और जेडेन सील्स.

 

Advertisement
Advertisement