scorecardresearch
 

India Vs West Indies T20 Playing-11: ईशान किशन या संजू सैमसन? हार्दिक पंड्या का बढ़ेगा सिरदर्द, आज क्या होगी प्लेइंग-11?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज रात 8 बजे से खेला जाएगा. टीम में 4 प्लेयर ऐसे हैं, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार खेलने के लिए उतर सकते हैं. यह स्टार प्लेयर शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार हैं.

Advertisement
X
भारतीय टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या.
भारतीय टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या.

India Vs West Indies 1st T20 Playing-11: टेस्ट और वनडे के बाद अब भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला आज (3 अगस्त) रात 8 बजे से पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा. इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या संभाल रहे हैं.

Advertisement

इस सीरीज से रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है. जबकि टीम में 4 प्लेयर ऐसे हैं, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार खेलने के लिए उतर सकते हैं. यह स्टार प्लेयर शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार हैं.

संजू या ईशान किसे मिलेगा मौका?

यशस्वी को मौका मिलता है, तो वो वनडे में डेब्यू करेंगे. जबकि तिलक ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में ही डेब्यू नहीं किया है. मगर यहां देखने वाली बात होगी कि बतौर विकेटकीपर ईशान किशन और संजू सैमसन में से किसी एक को ही मौका मिल सकता है. अब देखना होगा कि पंड्या इस मैच में किसी एक को मौका देते हैं या दोनों को खिलाते हैं.

बता दें कि इससे पहले भारतीय टीम ने 2 टेस्ट की सीरीज में वेस्टइंडीज को 1-0 से हराया है. उसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से करारी शिकस्त दी. अब हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारतीय टीम मेजबान विंडीज को टी20 में रौंदने के लिए उतरेगी.

Advertisement

पिछली 5 टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज को हराया

टेस्ट और वनडे के साथ टी20 फॉर्मेट में भी वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 8 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली गई हैं. इसमें से भारतीय टीम ने 6 सीरीज जीतीं, जबकि 2 में उसे हार मिली है. भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज ने 2016 और 2017 में लगातार 2 सीरीज जीती थीं.

उसके बाद से भारतीय टीम ने लगातार वेस्टइंडीज को 5 टी20 सीरीज में करारी शिकस्त दी है. इस बार भी यदि भारतीय टीम जीतती है, तो वेस्टइंडीज के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज में भारत की यह लगातार छठी जीत होगी. 

मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारतीय टीम: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन/संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल/रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार/उमरान मलिक/आवेश खान.

वेस्टइंडीज टीम: ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स/शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड/ओडियन स्मिथ, अकील हुसैन और अल्जारी जोसेफ.

 

Advertisement
Advertisement