India Vs West Indies 1st T20: टेस्ट और वनडे के बाद अब भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मुकाबला आज (3 अगस्त) पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा.
इससे पहले भारतीय टीम ने 2 टेस्ट की सीरीज में वेस्टइंडीज को 1-0 से हराया है. उसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से करारी शिकस्त दी. अब हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारतीय टीम मेजबान विंडीज को टी20 में रौंदने के लिए उतरेगी. भारत का यह 200वां टी20 मैच होगा. केवल पाकिस्तान (223) ने भारत से अधिक टी20 मैच खेले हैं.
यशस्वी, तिलक वर्मा या मुकेश कुमार, किसका होगा डेब्यू
इस सीरीज से रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है. जबकि 15 सदस्यीय टीम में 4 प्लेयर ऐसे हैं, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार खेलने के लिए उतरेंगे. यह स्टार प्लेयर शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार हैं. यशस्वी को मौका मिलता है, तो वो टी20 में डेब्यू करेंगे. जबकि तिलक ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में ही डेब्यू नहीं किया है.
पिछली 5 टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज को हराया
टेस्ट और वनडे के साथ टी20 फॉर्मेट में भी वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 8 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली गई हैं. इसमें से भारतीय टीम ने 6 सीरीज जीतीं, जबकि 2 में उसे हार मिली है. भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज ने 2016 और 2017 में लगातार 2 सीरीज जीती थीं.
उसके बाद से भारतीय टीम ने लगातार वेस्टइंडीज को 5 टी20 सीरीज में करारी शिकस्त दी है. इस बार भी यदि भारतीय टीम जीतती है, तो वेस्टइंडीज के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज में भारत की यह लगातार छठी जीत होगी.
All ears when the 𝗣𝗿𝗶𝗻𝗰𝗲 𝗼𝗳 𝗧𝗿𝗶𝗻𝗶𝗱𝗮𝗱 speaks 🗣️
— BCCI (@BCCI) August 2, 2023
𝘿𝙊 𝙉𝙊𝙏 𝙈𝙄𝙎𝙎 - @BrianLara in conversation with @ShubmanGill & @ishankishan51 at the Brian Lara Stadium, Trinidad👌👌 - By @ameyatilak
Full Conversation - https://t.co/xWbvEz9kjU #WIvIND pic.twitter.com/AOLgonqyGE
भारत और विंडीज के बीच टी20 सीरीज का हाल
कुल सीरीज: 8
भारत जीता: 6
विंडीज जीता: 2
भारत और विंडीज के बीच टी20 मैचों में हेड-टु-हेड
कुल टी20 मैच: 25
भारत जीता: 17
विंडीज जीता: 7
बेनतीजा: 1
टी20 सीरीज के लिए भारत-विंडीज की टीमें
भारतीय टीम: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज टीम: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मेयर्स (उपकप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज़, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, ओबेड मैककॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशेन थॉमस.