scorecardresearch
 
Advertisement

Ind Vs WI, 2nd T20I Live: आखिरी ओवर में टीम इंडिया ने जीता मैच, वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त

aajtak.in | कोलकाता | 18 फरवरी 2022, 11:05 PM IST

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी20 में 8 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. इस टी20 मुकाबले से जुड़ी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए....

Pooran (bcci) Pooran (bcci)

हाइलाइट्स

  • भारत-WI के बीच दूसरा टी20 मुकाबला
  • ईडन गार्डन्स में थी दोनों टीमों के बीच टक्कर
  • भारत ने 8 रनों से मुकाबला जीता
  • भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त ली

वेस्टइंडीज की ओर से रोवमैन पॉवेल ने नाबाद 68 और निकोलस पूरन ने 62 रन बनाए. इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित ब्रिगेड ने पांच विकेट पर 186 रन बनाए थे. भारत की ओर से विराट कोहली और ऋषभ पंत ने शानदार पारियां खेलीं. विराट कोहली ने 52 रन बनाए. वहीं पंत ने भी महज 28 गेंदों पर नाबाद 52 रन बना दिए.

11:05 PM (3 वर्ष पहले)

भारत की लगातार आठवीं T20 जीत

Posted by :- Anurag Jha

9 जीत: जनवरी- दिसंबर 2020
8 जीत: नवंबर 2021- फरवरी 2022
7 जीत: दिसंबर 2012 - अप्रैल 2014
7 जीत: फरवरी- मार्च 2016
7 जीत: मार्च- जून 2018

11:00 PM (3 वर्ष पहले)

भुवी की शानदार बॉलिंग

Posted by :- Anurag Jha

जीत के हीरो भुवनेश्वर कुमार रहे, जिन्होंने 19वें ओवर में चार रन देकर एक विकेट चटकाए. उनकी बॉलिंग की बदौलत आखिरी ओवर में 25 रनों का लक्ष्य चाहिए था. 

10:51 PM (3 वर्ष पहले)

भारत 8 रनों से जीता

Posted by :- Anurag Jha

भारत के लिए आखिरी ओवर हर्षल पटेल ने डाला था. तीसरी एवं चौथी गेंद पर रोवमैन पॉवेल ने छक्का जड़कर भारत फैंस की धड़कनें बढ़ा दी थी. लेकिन पांचवीं गेंद पर एक रन बना, जिसके बाद मैच जीतना महज औपचारिकता थी.

10:44 PM (3 वर्ष पहले)

दो बॉल - 11 रन

Posted by :- Anurag Jha

वेस्टइंडीज को दो गेंदों पर 11 रन चाहिए. स्ट्राइक पर रोवमैन पॉवेल हैं, जिन्होंने पिछली दो गेंदों पर दो छक्के लगाए हैं. क्लिक करें-  Rohit Sharma, Ind vs Wi 2nd T20: अहम मौके पर भुवनेश्नर ने छोड़ा कैच, गुस्से में रोहित ने मारी बॉल को लात

Advertisement
10:37 PM (3 वर्ष पहले)

पूरन OUT

Posted by :- Anurag Jha

निकोलस पूरन की पारी का अंत हो गया है. उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने रवि बिश्नोई के हाथों कैच आउट कराया. अब नौ गेंद पर वेस्टइंडीज को 28 रन चाहिए.

10:33 PM (3 वर्ष पहले)

12 गेंद का खेल बाकी

Posted by :- Anurag Jha

मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. 18 ओवरों के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट पर 158 रन है. निकोलस पूरन 62 और रोवमैन पॉवेल 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. 12 बॉल में वेस्टइंडीज को 29 रनों की दरकार है.

10:27 PM (3 वर्ष पहले)

WI का स्कोर- 143/2

Posted by :- Anurag Jha

16.4 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट पर 143 रन है. निकोलस पूरन और रोवमैन पॉवेल 49-49 रन बनाकर क्रीज पर हैं. अब वेस्टइंडीज को 20 गेंदों पर 44 रन चाहिए.

10:13 PM (3 वर्ष पहले)

पूरन-पॉवेल की अर्धशतकीय पार्टनरशिप

Posted by :- Anurag Jha

वेस्टइंडीज बल्लेबाजों की शानदार बैटिंग जारी है. 14 ओवर की समाप्ति के बाद वेस्टइंडीज ने दो विकेट पर 113 रन बना लिए हैं. निकोलस पूरन 42 और रोवमैन पॉवेल 27 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 54 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

9:56 PM (3 वर्ष पहले)

विंडीज का स्कोर- 83/2

Posted by :- Anurag Jha

निकोलस पूरन का विकेट भारत के लिहाज से काफी अहम होगा. पूरन 23 बॉल पर तीन चौके एवं दो छक्के की बदौलत 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरे छोर पर रोवमैन पॉवेल छह रन पर है. 11.3 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट पर 83 रन है. क्लिक करें-  IND vs WI 2nd T20I: गजब... पहले अंपायर ने दी वाइड, फिर नो बॉल देकर किया फ्री-हिट का इशारा

Advertisement
9:41 PM (3 वर्ष पहले)

WI को दूसरा झटका

Posted by :- Anurag Jha

अपना दूसरा मुकाबला खेल रहे बिश्नोई ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई है. ब्रैंडन किंग 22 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उनका कैच सूर्यकुमार ने लपका. 9ओवर में वेस्टइंडीज - 60/2. 

9:23 PM (3 वर्ष पहले)

मेयर्स OUT

Posted by :- Anurag Jha

छठे ओवर की पहली गेंद पर भारत को विकेट मिल गया है. चहल की गेंद पर काइल मेयर्स गेंद को टाइम नहीं कर पाए और गेंदबाज ने आसान सा कैच पकड़ लिया. वेस्टइंडीज का स्कोर- 38/1. क्लिक करें-  Rishabh Pant, Ind Vs Wi 2nd T20: ‘बैट के नीचे से गया बॉल, वाइड कैसे हुआ’, अंपायर के फैसले पर बोल पड़े पंत

9:19 PM (3 वर्ष पहले)

विंडीज का स्कोर- 34/0

Posted by :- Anurag Jha

5 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर बिना किसी नुकसान के 34 रन है. ब्रैंडन किंग 18 और काइल मेयर्स नौ रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारतीय टीम को अब भी पहले विकेट का इंतजार है.

9:00 PM (3 वर्ष पहले)

विंडीज की बैटिंग शुरू

Posted by :- Anurag Jha

वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. ब्रैंडन किंग दो और काइल मेयर्स शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने पहला ओवर डाला, जिसमें सात रन आए.

8:46 PM (3 वर्ष पहले)

WI को 187 रनों का टारगेट

Posted by :- Anurag Jha

भारत की ओर से विराट कोहली और ऋषभ पंत ने शानदार पारियां खेलीं. विराट कोहली ने 52 रन बनाए. वहीं पंत ने भी महज 28 गेंदों पर नाबाद 52 रन बना दिए. वेंकटेश अय्यर ने भी 33 रनोंं की ताबड़तोड़ पारी खेली.

Advertisement
8:33 PM (3 वर्ष पहले)

पंत-अय्यर की ताबड़तोड़ बैटिंग

Posted by :- Anurag Jha

18.1 ओवरों में भारत ने चार विकेट पर 170 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत 22 बॉल पर 43 और वेंकटेश अय्यर 14 बॉल पर 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

8:26 PM (3 वर्ष पहले)

भारत के 150 रन पूरे

Posted by :- Anurag Jha

16.5 ओवरों में भारत ने चार विकेट पर 151 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत 17 बॉल पर 32 और वेंकटेश अय्यर 11 बॉल पर 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. क्लिक करें-  Ishan Kishan, Ind Vs Wi 2nd T20: ईशान पर भारी IPL के 15 करोड़ का प्रेशर? सोशल मीडिया पर निकला फैन्स का गुस्सा

8:11 PM (3 वर्ष पहले)

कोहली OUT

Posted by :- Anurag Jha

विराट कोहली अर्धशतक बनाकर आउट हो गए हैं. कोहली को रोस्टन चेज ने क्लीन बोल्ड कर दिया. कोहली ने 41 गेंदों पर 52 रन बनाए, जिसमें सात चौके एवं एक छक्का शामिल रहा. 14 ओवर में भारत का स्कोर- 110/4.

8:01 PM (3 वर्ष पहले)

कोहली लय में

Posted by :- Anurag Jha

12 ओवर के बाद भारत ने तीन विकेट पर 88 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 33 गेंद पर छह चौके की मदद से 39 रन बनाकर क्रीज पर हैं. वहीं पंत ने अबतक सात गेंद पर 12 रन बनाए हैं.

7:50 PM (3 वर्ष पहले)

भारत के 3 विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम अब संकट में दिखाई दे रही है. सूर्यकुमार यादव (8) भी पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें रोस्टन चेज ने कॉट एंड बोल्ड आउट किया. 9.5 ओवर में भारत - 72/3.

Advertisement
7:41 PM (3 वर्ष पहले)

रोहित OUT

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम का दूसरा विकेट गिर गया है. रोहित शर्मा 19 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें स्पिनर रोस्टन चेज ने ब्रैंडन किंग के हाथों कैच आउट करा दिया. आठ ओवर के बाद भारत का स्कोर- 60/2. क्लिक करें-  Black Lives Matters, Ind Vs Wi: मैच से पहले घुटने पर बैठे WI के प्लेयर और अंपायर, लेकिन टीम इंडिया ने किया ऐसा

7:34 PM (3 वर्ष पहले)

IND का पचासा

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम के 6.1 ओवर में पचास रन पूरे हो चुके हैं. विराट कोहली 15 गेंदों पर 27 और रोहित शर्मा 14 बॉल पर 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों ने 43 रनों की धुआंधार साझेदारी कर दी है.

7:29 PM (3 वर्ष पहले)

IND का स्कोर- 42/1

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय पारी में 5.3 ओवरों का खेल हो चुका है. इस दौरान भारत ने एक विकेट पर 42 रन बनाए हैं. विराट कोहली 22 और रोहित शर्मा 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. कोहली ने 5 और रोहित ने अबतक दो चौके लगाए हैं.

7:13 PM (3 वर्ष पहले)

IND को पहला झटका

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को पहला झटका लग गया है. ईशान किशन को शेल्डन कॉट्रेल ने काइल मेयर्स के हाथों कैच आउट कराया. ईशान किशन 10 गेंद खेलकर दो रन बना पाए. दो ओवर के बाद भारत- 10/1.

7:07 PM (3 वर्ष पहले)

IND की बैटिंग शुरू

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन दो-दो रन बनाकर क्रीज पर हैं. अकील हुसैन ने वेस्टइंडीज के लिए पहला ओवर डाला, जिसमें 10 रन बने.

Advertisement
6:38 PM (3 वर्ष पहले)

पोलार्ड का सौवां मैच

Posted by :- Anurag Jha
6:36 PM (3 वर्ष पहले)

होल्डर की वापसी

Posted by :- Anurag Jha

वेस्टइंडीज (प्लेइंग XI): ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, ओडियन स्मिथ, शेल्डन कॉट्रेल. क्लिक करें- IND vs WI 2nd T20 Playing 11: वेस्टइंडीज़ टीम में स्टार प्लेयर की वापसी, जानें क्या है भारत की प्लेइंग-11

6:35 PM (3 वर्ष पहले)

भारतीय टीम में बदलाव नहीं

Posted by :- Anurag Jha

भारत (प्लेइंग XI): ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल.

6:33 PM (3 वर्ष पहले)

WI ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी

Posted by :- Anurag Jha

कैरिबियाई कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. अब भारतीय बल्लेबाजों पर बड़ा स्कोर बनाने का जिम्मा होगा.

6:21 PM (3 वर्ष पहले)

ओस का रहेगा प्रभाव

Posted by :- Anurag Jha

एक बार फिर टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना इस ग्राउंड पर फायदेमंद रह सकता है क्योंकि रात्रि का मुकाबला होने के चलते ओस का प्रभाव रहेगा ही. अब देखना होगा कि भारतीय टीम ऋतुराज गायकवाड़ को ईशान किशन के स्थान पर मौका देती है या नहीं. ईशान पिछले मुकाबले में संघर्ष करते हुए दिखाई दिए थे.

Advertisement
Advertisement