scorecardresearch
 

India Vs West Indies 1st Test Score: अश्विन की आंधी में उड़ी वेस्टइंडीज... पहले दिन बने कई रिकॉर्ड, रोहित-यशस्वी भी चमके

डोमिनिका टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज टीम 150 रनों पर सिमट गई. जबकि पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने बगैर विकेट गंवाए 80 रन बना लिए हैं. इस तरह टीम इंडिया पहली पारी में अब 70 रन पीछे ही है. टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा (30) और यशस्वी जायसवाल (40) नाबाद हैं.

Advertisement
X
भारतीय स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन. (Getty)
भारतीय स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन. (Getty)

India Vs West Indies 1st Test Score: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम ने डोमिनिका टेस्ट मैच में पहले ही दिन धमाकेदार प्रदर्शन किया है. दो टेस्ट मैचों की सीरीज के इस पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने शिकंजा कस लिया है. इसका बड़ा कारण स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन रहे, जिन्होंने पहली पारी में 5 विकेट लेकर विंडीज टीम को अपनी आंधी में उड़ा दिया.

Advertisement

टीम इंडिया में ईशान किशन और यशस्वी जायसवाल को टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला. इन दोनों को ही विराट कोहली ने टेस्ट डेब्यू कैप सौंपी. दूसरी ओर वेस्टइंडीज टीम के लिए एलिक अथानाजे ने टेस्ट डेब्यू किया.

बता दें कि मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ. पूरी टीम 150 रनों पर सिमट गई. पहली पारी में एलिक अथानाजे ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए. उन्होंने एक छक्का भी जमाया.

क्ल‍िक करें: अश्व‍िन ने लगा दी रिकार्डों की झड़ी 

पहली पारी में भारतीय टीम अब सिर्फ 70 रन पीछे

विंडीज टीम के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने 20 रन बनाए. दोनों के अलावा कोई भी प्लेयर 20 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सका. इस पहली पारी में अश्विन ने 60 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. जबकि रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट अपने नाम किए. शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को 1-1 विकेट मिला.

Advertisement

इसके बाद बैटिंग में भारतीय टीम ने पहली पारी में तेज शुरुआत की. कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग में शुभमन गिल की जगह यशस्वी जायसवाल ने मोर्चा संभाला. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने पहली पारी में बगैर विकेट गंवाए 80 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा (30) और यशस्वी जायसवाल (40) नाबाद हैं. दूसरे दिन दोनों प्लेयर ही खेल की शुरुआत करेंगे. टीम इंडिया पहली पारी में अब सिर्फ 70 रन पीछे ही है.

क्ल‍िक करें: 'मियां भाई' ने बाज की तरह उड़कर एक हाथ से लपका कैच, देखें VIDEO

अश्विन ने बनाया ये अनोखा और ऐतिहासिक रिकॉर्ड

इस टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय स्टार स्पिनर अश्विन ने 5 विकेट लेकर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. पहला तो ये है कि ऑफ स्पिनर अश्विन टेस्ट मैचों में पिता और बेटे दोनों को ही आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. दरअसल, अश्विन ने अपनी फिरकी के जाल में फंसाकर ओपनर तेजनारायण चंद्रपॉल को क्लीन बोल्ड किया था.

Ashwin vs West Indies

तेजनारायण के पिता वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज शिवनारायण चंद्रपॉल हैं. अश्विन ने शिवनारायण को भी 4 बार आउट किया है. इस तरह ऑफ स्पिनर अश्विन किसी विपक्षी टीम के पिता और बेटे दोनों को आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

Advertisement

700 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय बने अश्विन

दूसरा है कि अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 95वीं बार किसी बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड किया. उन्होंने अनिल कुंबले (94) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. साथ ही अश्विन ने अपने 700 इंटरनेशनल विकेट भी पूरे कर लिए हैं. वो यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले टॉप पर हैं, जिन्होंने 956 इंटरनेशनल विकेट लिए. जबकि दूसरे नंबर पर काबिज हरभजन सिंह के नाम 711 विकेट हैं.

वेस्टइंडीज की जमीन पर भारतीय टीम का दबदबा

कैरेबियाई धरती पर खेली गई पिछली चार टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को जीत हासिल हुई है. वेस्टइंडीज ने आखिरी बार अपने घर में टीम इंडिया के खिलाफ 2002 में टेस्ट सीरीज जीती थी. उसके बाद से भारत का पूरी तरह दबदबा रहा है. देखा जाए तो वेस्टइंडीज की टीम अपने घर में 21 सालों से भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट नहीं जीत पाई है.

कुल मिलाकर टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 98 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसे 22 में जीत और 30 में हार मिली, जबकि 46 मैच ड्रॉ रहे. वेस्टइंडीज की धरती पर भारत ने 51 टेस्ट मैचों में 16 में जीत हासिल की, वहीं नौ में हार का सामना करना पड़ा. कुल मिलाकर 21वीं सदी में भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ दो टेस्ट मैच हारा है.

Advertisement

टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट.

वेस्टइंडीज टीम: क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), एलिक अथानाजे, तेजनारायण चंद्रपॉल, रेमन रीफर, रहकीम कॉर्नवॉल, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच और जोमेल वॉरिकन.

 

Advertisement
Advertisement