India Vs West Indies 1st Test: भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है. जहां 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. दौरे का आगाज आज (12 जुलाई) से होगा. भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज से डोमिनिका में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 से शुरू होगा.
वेस्टइंडीज की टीम इस समय काफी कमजोर नजर आ रही है. वह वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. विंडीज टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने से चूक गई है. ऐसे में कुछ फैन्स और दिग्गजों का मानना है कि भारतीय टीम कमजोर विंडीज का उसी के घर में सूपड़ा साफ कर सकती है.
जायसवाल को मिलेगा मौका
मगर टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज के साथ ही बदलाव के दौर की शुरूआत करेगी. इस दौरान फैन्स और मैनेजमेंट की नजरें यशस्वी जायसवाल समेत युवा खिलाड़ियों पर रहेंगी. दूसरी ओर मेजबान वेस्टइंडीज के लिए वर्ल्ड कप क्वालिफायर में मिली हार के जख्म अभी ताजा हैं. ऐसे में भारत जैसी मजबूत टीम को हराकर वेस्टइंडीज वर्ल्ड क्रिकेट में अपना अस्तित्व बनाए रखने की कोशिश में होगा.
चेतेश्वर पुजारा को बाहर किए जाने के बाद भारतीय शीर्षक्रम में एक जगह खाली हुई है. रोहित शर्मा ने भी मुहर लगा दी है कि जायसवाल को मौका मिलेगा और वो ओपन करेंगे, वहीं शुभमन गिल नंबर 3 पर खेलेंगे. शुभमन गिल स्वाभाविक तौर पर मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं. जायसवाल मुंबई, पश्चिम क्षेत्र और शेष भारत के लिए पारी की शुरुआत करते आए हैं. शीर्षक्रम पर उतरना उनके लिए मुश्किल नहीं होगा.
क्लिक करें: टीम इंडिया को सताया 1997 वाला डर? वेस्टइंडीज में जीत के लिए सीखनी होंगी ये 5 चीजें
WTC के तीसरे सीजन में जीत से शुरुआत करना चाहेगा भारत
इस साल के आखिर में साउथ अफ्रीका के दौरे से पहले उनके लिए अनुभवी केमार रोच, शेनोन गैब्रियल, अल्जारी जोसफ और जैसन होल्डर जैसे गेंदबाजों को खेलना अच्छा अनुभव होगा. भारत का नया विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र पिछले दो चक्रों की तुलना में कठिन होगा. पिछले दो सत्र में भारतीय टीम बेहतरीन तेज गेंदबाजी और सधे हुए बल्लेबाजी क्रम के दम पर फाइनल में पहुंची थी.
अब प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय से चोटिल हैं, जबकि मोहम्मद शमी को इस श्रृंखला के लिए आराम दिया गया है. भारतीय टीम के आक्रमण में धार की कमी दिख रही है. ईशांत शर्मा पिछले दो चक्र खेले हैं, लेकिन इस बार कमेंट्री करेंगे. जबकि 36 वर्ष के उमेश यादव का हैमस्ट्रिंग चोट के बाद वापसी कर पाना मुश्किल है.
— BCCI (@BCCI) July 9, 2023
सिराज और शार्दुल करेंगे तेज गेंदबाजी का नेतृत्व
ऐसे में 19 साल के मोहम्मद सिराज तेज आक्रमण की अगुवाई करेंगे, जिनका साथ देने के लिए नौ टेस्ट का अनुभव रखने वाले शार्दुल ठाकुर होंगे. ऐसे में एक बार फिर दारोमदार रविचंद्रन अश्विन (474 विकेट) और रवींद्र जडेजा ( 268) की स्पिन जोड़ी पर रहेगा.
इन चारों का चयन तो तय है, लेकिन मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी में से एक को चुनना आसान नहीं होगा. विकेटकीपर के तौर पर कोना भरत पर ईशान किशन को तरजीह दिए जाने की उम्मीद है, जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से भी खुद को साबित किया है.
विंडसर पार्क पर छह साल बाद टेस्ट मैच होने जा रहा है और इसी प्रारूप में पिछले कुछ साल में कैरेबियाई टीम अच्छा खेल पाई है. ऐसे में यह सोचना मूर्खता होगी कि विश्व कप क्वालिफायर का असर टेस्ट में उनके प्रदर्शन पर पड़ेगा.
उनके पास रोच (261 विकेट) और गैब्रियल (164 विकेट) जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं. गैब्रियल सफेद गेंद का क्रिकेट नहीं खेलते हैं. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली के लिए कैरेबियाई पिचों पर अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन चुनौतीपूर्ण रहेगा. तीनों की अपनी तरह की चुनौतियां होंगी.
रोहित के सामने फॉर्म पाने की चुनौती
रोहित के लिए 50 ओवरों के वर्ल्ड कप में बहुत कुछ दांव पर होगा. उन्हें दो मैचों की सीरीज पहले जीतनी होगी और विश्व कप के बाद टेस्ट करियर बचाए रखने के लिए बल्ले से भी योगदान देना होगा. विराट को कुछ बड़ी पारियां खेलनी होंगी. ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदों पर उनकी कमजोरी कैरेबियाई गेंदबाज भांप सकते हैं. ऐसे में खराब प्रदर्शन टीम में उनके स्थान पर भी प्रश्न चिह्न लगा सकता है.
कोहली और पुजारा दोनों ने पिछले तीन साल में 30 से कम की औसत से टेस्ट रन बनाए, लेकिन पुजारा को बाहर का रास्ता देखना पड़ा. रहाणे टीम में वापसी कर रहे हैं और उन्हें उपकप्तान भी बनाया गया है. नाकाम रहने की दशा में सबसे पहले बाहर होने वालों में वही होंगे चूंकि ऋतुराज गायकवाड़ का दावा भी मजबूत हैं. श्रेयस अय्यर और केएल राहुल भी वापसी करेंगे.
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.
पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज टीम: क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), एलिक अथानाजे, टेगेनरीन चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवॉल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमार रोच, जोमेल वॉरिकन.