दूसरे वनडे में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 44 रनों से हराकर 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है. दूसरे वनडे में भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फेल रहा. भारतीय टीम के पहले 3 विकेट 43 रन पर ही गिर गए थे. कप्तान रोहित शर्मा और उनके साथ पहली बार ओपनिंग के लिए उतरे ऋषभ पंत दोनों बल्लेबाज टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत देने में असफल रहे.
पूर्व कप्तान विराट कोहली भी नाकाम रहे. टीम इंडिया के मध्यक्रम ने भारतीय पारी के संभालकर आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई. कप्तान रोहित भी मध्यक्रम के प्रदर्शन से खुश नजर आए.
सूर्यकुमार को रोहित की सलाह
दूसरे वनडे में वापसी कर रहे केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने चौथे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की. केएल राहुल 49 रन बनाकर रन आउट हुए और सूर्यकुमार यादव (64) ने वनडे क्रिकेट में अपना दूसरी हाफ सेंचुरी जड़ी. कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की, लेकिन साथ ही उन्हें एक सलाह भी दे दी. रोहित शर्मा ने कहा, 'यह पारी उन्हें आगे वाले मुकाबलों के लिए आत्मविश्वास देगी.'
साथी ही रोहित ने उन्हें एक सलाह देते हुए कहा कि, 'उन्हें अपना वक्त लेना होगा और उन्हें समझना होगा कि टीम उनसे क्या उम्मीद कर रही है.' कप्तान रोहित ने केएल राहुल की भी तारीफ की. राहुल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की. सूर्यकुमार यादव औऱ राहुल के बीच 91 रनों की साझेदारी ने ही टीम इंडिया के स्कोर को 200 के पार ले जाने में काफी मदद की.
मध्यक्रम में वॉशिंगटन सुंदर (24) और दीपक हुड्डा (29) ने भी अपनी बल्लेबाजी से अहम योगदान दिया. टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 237 रन बनाए, जबकि वेस्टइंडीज की टीम टीम इंडिया को टक्कर देते हुए 193 रनों पर सिमट गई.