scorecardresearch
 

IND vs WI, 2nd ODI: टीम में राहुल की वापसी, ईशान किशन या सूर्यकुमार यादव... एक को रखना होगा बाहर!

India vs West Indies, 2nd ODI: बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए केएल राहुल टीम में वापसी करने वाले हैं. राहुल की जगह बनाने के लिए ईशान किशन या सूर्यकुमार यादव में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है.

Advertisement
X
KL Rahul (Getty)
KL Rahul (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केएल राहुल की होगी दूसरे वनडे में वापसी
  • भारत और वेस्टइंडीज के बाच 250वां इंटरनेशनल मुकाबला
  • ईशान किशन होंगे प्लेइंग इलेवन से बाहर?

भारतीय टीम बुधवार को अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी. दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 250वें इंटरनेशनल मुकाबले में आमने-सामने होंगी. अब तक दोनों के बीच 98 टेस्ट, 134 वनडे और 17 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं. 249 इंटरनेशनल मुकाबलों में भारत ने 97 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि वेस्टइंडीज ने 99 में बाजी मारी.

Advertisement

सभी खिलाड़ी फिट

इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन, मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं. सभी खिलाड़ी पहले वनडे से 4-5 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अभी उन्हें टीम में जगह मिलनी मुश्किल नजर आती है. केएल राहुल भारतीय टीम के साथ जुड़ चुके हैं और उनका दूसरे वनडे में खेलना लगभग तय माना जा रहा है. 

राहुल की होगी वापसी

अब केएल राहुल की वापसी के बाद देखना दिलचस्प होगा कि टीम मैनेजमेंट उन्हें मध्यक्रम में बल्लेबाजी करवाता है और पहले वनडे की तरह ईशान किशन ही ओपने करेंगे. या फिर किशन को दूसरे वनडे के लिए प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जाएगा.

पहले वनडे में टीम इंडिया वॉशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी के साथ उतरी थी. कुलदीप यादव को पहले वनडे में मौका नहीं मिला था. सुंदर और चहल दोनों ने वेस्टइंडीज टीम के कुल 7 विकेट झटके थे ऐसे में कुलदीप को मैदान पर वापसी के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है. 

Advertisement

हूडा का बदलेगा रोल

टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले दीपक हुड्डा से कप्तान रोहित ने पहले वनडे में गेंदबाजी नहीं करवाई थी, इस मुकाबले में उन्हें बतौर गेंदबाजी भी आजमाया जा सकता है. हुड्डा (26) ने पहले वनडे में 4 विकेट जल्दी गिर जाने के बाद दबाव में एक बेहतरीन पारी खेली और सूर्यकुमार यादव (34) के साथ मिलकर 11 ओवरों में 62 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई. 

भारतीय टीम दूसरे वनडे के लिए सिर्फ एक बदलाव के साथ उतर सकती है. केएल राहुल की वापसी के लिए ईशान किशन या सूर्यकुमार यादव में से किसी एक खिलाड़ी को मौका मिल सकते है. इसके अलावा तेज गेंदबाजी और स्पिन डिपार्टमेंट एक जैसा ही रहेगा. 

संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

 

Advertisement
Advertisement