वनडे और टी-20 फॉर्मेट की कप्तान छोड़ने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर जमकर आनंद ले रहे हैं. कोहली बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन वह फील्डिंग के दौरान मैदान में नाचते हुए नजर आए. विराट कोहली ने दूसरे वनडे में 18 रन बनाए, वह एक बार फिर से जल्दबाजी के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर दूसरे वनडे में बुरी तरह से फेल रहा.
कैच के बाद डांस
238 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज के लोवर ऑर्डर बल्लेबाज ओडियन स्मिथ लगातार भारतीय गेंदबाजों के लिए खतरा बने हुए थे. बेहतर कप्तानी और फील्ड सेटिंग के दम पर भारतीय टीम ने स्मिथ को आउट किया. कोहली ने मिडविकेट पर ओडियन स्मिथ का शानदार कैच लपका. विराट इस कैच के बाद एक खास अंदाज में उस पल का आनंद लेते नजर आए. विराट कोहली ने कैच लेने के बाद एक अलग स्टाइल में मैदान में डांस करते हुए नजर आए.
This is why @imVkohli is the Greatest Dancer of all time! ❤️ pic.twitter.com/nMUpcxPJer
— ً (@Sobuujj) February 9, 2022
नए कप्तान रोहित शर्मा के अंडर में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले 2 वनडे मुकाबले जीतकर 3 मुकाबलों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है और सीरीज भी अपने नाम कर ली है. दूसरे वनडे में ओपनर रोहित शर्मा और उनके साथ पहली बार ओपनिंग के लिए उतरे ऋषभ पंत दोनों बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. टीम इंडिया ने अपने पहले 3 विकेट 43 रन पर ही गंवा दिए थे.
मध्यक्रम में केएल राहुल (49) और सूर्यकुमार यादव (64) ने 91 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया का स्कोर 200 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. इसके अलावा टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भी बेहतरीन स्पेल किए और वेस्टइंडीज के लगातार विकेट निकालते रहे. तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने 9 ओवरों में 12 रन देकर 4 विकेट झटके. अपना छठा वनडे खेल रहे कृष्णा ने पहली बार वनडे में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया.