इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित ओवर्स में 6 विकेट पर 311 रन बनाए. शाई होप ने अपने 100वें वनडे मैच में शानदार शतक जड़ दिया. होप ने 125 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और तीन छक्के की मदद से 115 रनों की पारी खेली. वहीं कप्तान निकोलस पूरन ने 74 और काइल मेयर्स ने 39 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा तीन सफलताएं प्राप्त कीं. वहीं दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट हासिल हुआ.
Here's the match-winning knock from @akshar2026. His magical batting earned him the 'Player of the Match' title.
— FanCode (@FanCode) July 24, 2022
Watch all the action from the India tour of West Indies LIVE, only on #FanCode 👉 https://t.co/RCdQk1l7GU@BCCI @windiescricket #WIvIND #INDvsWIonFanCode #INDvsWI pic.twitter.com/PAKjMp3QV4
भारत ने विंडीज को दो विकेट से मात दे दी है. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 35 गेंदों पर नाबाद 64 रनों की पारी खेली. वहीं श्रेयस अय्यर ने 63 और संजू सैमसन ने 53 रनों की पारी खेली. एक समय भारतीय टीम की जीत काफी दूर दिखाई दे रही थी लेकिन अक्षर ने यादगार पारी खेलकर भारत की नैय्या पार लगा दी. भारत इस जीत के साथ ही वनडे सीरीज पर कब्जा जमा चुका है.
.@akshar2026 played a sensational knock & bagged the Player of the Match award as #TeamIndia beat West Indies in the 2nd ODI to take an unassailable lead in the series. 👏 👏 #WIvIND
— BCCI (@BCCI) July 24, 2022
Scorecard▶️ https://t.co/EbX5JUciYM pic.twitter.com/4U9Ugah7vL
भारत का आठवां विकेट गिर गया है. आवेश खान को जेडन सील्स ने चलता कर दिया. अब भारत को 6 गेंदों पर आठ रनों की दरकार है. अक्षर पटेल पर मैच जिताने की जिम्मेदारी है.
भारत को अब तीन ओवर्स में जीत के लिए 19 रनों की आवश्यकता है. अक्षर पटेल 53 और आवेश खान 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
अक्षर पटेल ने अपना पचासा पूरा कर लिया है. यह उनके करियर का पहला अर्धशतक रहा.
Can he take his team home? @akshar2026 bags a classy half century.
— FanCode (@FanCode) July 24, 2022
Watch the India tour of West Indies LIVE, only on #FanCode👉 https://t.co/RCdQk1l7GU@BCCI @windiescricket#WIvIND #INDvsWIonFanCode #INDvsWI pic.twitter.com/6UOKBHtJos
भारत का सातवां विकेट गिर गया है. शार्दुल ठाकुर 3 रन पर आउट हुए हैं. अब मैच जिताने की पूरी जिम्मेदारी अक्षर पटेल के कंधों पर है. अक्षर 25 गेंदों का सामना करते हुए 44 रन बना चुके हैं. भारत को 25 बॉल पर 32 रनों की जरूरत है.
भारत का छठा विकेट गिर चुका है. दीपक हुड्डा 33 रनों के स्कोर पर आउट हुए हैं. उन्हें अकील हुसैन ने हेडन वॉल्श जूनियर के हाथों कैच आउट कराया. भारत का स्कोर 44.1 ओवर में 6 विकेट पर 256 रन है. अक्षर पटेल 31 और शार्दुल ठाकुर 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
संजू सैमसन 54 रन बनाकर रन आउट हो गए हैं. भारतीय टीम अब मैच में पिछड़ती नजर आ रही है. दीपक हुड्डा 16 और अक्षर पटेल 0 रन बनाकर खेल रहे हैं. 38.5 ओवर के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 206 रन है. भारत को 67 गेंदों पर 106 रनों की जरूरत है.
सैमसन ने अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक पूरा कर लिया है. भारत का स्कोर 37.4 ओवर के बाद चार विकेट पर 201 रन है. संजू सैमसन 53 और दीपक हुड्डा 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Half-century for @IamSanjuSamson - His first in ODIs #TeamIndia 202/4 in the run-chase and require 110 runs in 12 overs 😃👍 #WIvIND
— BCCI (@BCCI) July 24, 2022
Follow the game ▶️ https://t.co/d4GVR1EhCQ pic.twitter.com/CFOva9pEal
श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारी का अंत हो गया है. श्रेयस को अल्जारी जोसेफ ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. श्रेयस ने 71 गेंदों का सामना करते हुए 63 रन बनाए. फिलहाल संजू सैमसन 43 और दीपक हुड्डा 0 रन पर नॉटआउट हैं. 33.1 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 178 रन है.
An amazing display of class from @IamSanjuSamson! He showed poise throughout these incredible plays.
— FanCode (@FanCode) July 24, 2022
Watch the India tour of West Indies LIVE, only on #FanCode👉 https://t.co/RCdQk1l7GU@BCCI @windiescricket#WIvIND #INDvsWIonFanCode #INDvsWI pic.twitter.com/yHVSlYdDPK
श्रेयस अय्यर ने मौजूदा वनडे सीरीज में लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा कर लिया है. दूसरे छोर पर सैमसन भी अच्छी बैटिंग कर रहे हैं. श्रेयस अबतक 57 और सैमसन 33 रन बना चुके हैं. 30 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 162 रन है. भारत को अब जीत के लिए 20 ओवर्स में 150 रनों की दरकार है.
2⃣nd FIFTY in a row for @ShreyasIyer15! 👏 👏#TeamIndia approaching 170-run mark in the chase. #WIvIND
— BCCI (@BCCI) July 24, 2022
Follow the match ▶️ https://t.co/EbX5JUciYM pic.twitter.com/eiQRzdzY8S
काइल मेयर्स ने भारत को डबल झटका दिया है. सबसे पहले उन्होंने सेट हो चुके शुभमन गिल को कॉट एंड बोल्ड किया. फिर मेयर्स के अगले ओवर में सूर्यकुमार भी बोल्ड आउट हो गए. शुभमन गिल ने 43 और सूर्यकुमार ने नौ रनों का योगदान दिया. भारत का स्कोर 18 ओवर्स की समाप्ति के बाद तीन विकेट पर 84 रन है. श्रेयस अय्यर 12 और संजू सैमसन 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत का पहला विकेट गिर चुका है.धवन 31 गेंदों का सामना करते हुए महज 13 रन के स्कोर आउट हो गए हैं. धवन को रोमारियो शेफर्ड ने काइल मेयर्स के हाथों कैच आउट कराया. फिलहाल गिल 41 और श्रेयस अय्यर 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. 12.2 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 59 रन है.
बारिश रुकने के बाद एक बार फिर मैच शुरू हो गया है. शिखर धवन और शुभमन गिल की जोड़ी पर दारोमदार है कि वह टीम इंडिया को बढ़िया शुरुआत दिलवाए.
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच हो रहे मैच में बारिश ने बाधा डाली है. टीम इंडिया का स्कोर अभी बिना विकेट खोए 41 रन है, शिखर धवन और शुभमन गिल क्रीज़ पर हैं. अभी सिर्फ 9.4 ओवर का ही खेल हुआ है, लेकिन बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा. भारत को अभी भी ये मैच जीतने के लिए 271 रनों की ज़रूरत है.
भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की है. आठ ओवर्स की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के 35 रन है. शुभमन गिल तीन चौके की मदद से 26 और शिखर धवन 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को अब रन-रेट बढ़ाना होगा.
वेस्टइंडीज ने भारत को जीत के लिए 312 रनों का टारगेट दिया है. अब भारतीय बल्लेबाजों पर बड़ी पारी खेलने की जिम्मेदारी आन पड़ी है.
Fine effort from West Indies as they post a competitive total on board in Port of Spain! 👏
— ICC (@ICC) July 24, 2022
Watch #WIvIND for FREE on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions) 📺 | https://t.co/tCiz5Jjaqf pic.twitter.com/C99GPLJIze
विंडीज का छठा विकेट गिर गया है. शाई होप 115 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हो गए हैं. होप को शार्दुल ठाकुर ने अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट कराया. विंडीज का स्कोर 49 ओवर्स के बाद 6 विकेट पर 301 रन है.
विंडीज का पांचवां विकेट गिर गया है. रोवमैन पॉवेल 13 रन बनाकर आउट हो गए हैं. पॉवेल को शार्दुल ठाकुर ने श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया. 46.4 ओवर्स के बाद विंडीज का स्कोर पांच विकेट पर 280 रन है. शाई होप 110 और रोमारियो शेफर्ड 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Right in the hands of @ShreyasIyer15, @Ravipowell26 dismissed by @imShard.
— FanCode (@FanCode) July 24, 2022
Watch the India tour of West Indies LIVE, only on #FanCode👉 https://t.co/RCdQk1l7GU@BCCI @windiescricket#WIvIND #INDvsWIonFanCode #INDvsWI pic.twitter.com/xzLkCiez1J
शाई होप ने अपने 100वें वनडे मुकाबले में शतक जड़ दिया है. होप ने चहल की गेंद को छ्क्के के लिए भेजकर यह मुकाम हासिल किया. इस दौरान उन्होंने 125 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और दो छक्का लगाकर शतकीय मुकाम हासिल किया.
विंडीज को चौथा झटका लगा है. निकोलस पूरन 74 रनों की तूफानी पारी खेलकर आउट हो गए हैं. निकोलस पूरन को शॉर्दुल ठाकुर ने बोल्ड आउट कर दिया. पूरन ने अपनी पारी में छह छक्के एवं एक चौका लगाया. 44 ओवर्स के बाद विंडीज का स्कोर चार विकेट पर 249 रन है. शाई होप 94 और रोवमैन पॉवेल 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
वेस्टइंडीज की पारी शानदार गति से आगे बढ़ रही है. 39 ओवर्स के बाद विंडीज का स्कोर तीन विकेट पर 216 रन है. निकोलस पूरन 50 और शाई होप 87 रन बनाकर खेल रहे हैं. पूरन के वनडे करियर का यह 10वां अर्धशतक रहा. दोनों के बीच अबतक 86 रनों की साझेदारी हुई है.
A massive hit by Pooran! Did it hit the Sky already?
— FanCode (@FanCode) July 24, 2022
Watch the India tour of West Indies LIVE, only on #FanCode👉 https://t.co/RCdQk1l7GU@BCCI @windiescricket#WIvIND #INDvsWIonFanCode #INDvsWI pic.twitter.com/xaTxRG9vIp
30 ओवर्स का खेल पूरा हो चुका है. इस समय वेस्टइंडीज का स्कोर तीन विकेट पर 165 रन है. शाई होप 77 और कप्तान निकोलस पूरन 12 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Pure class! How much would you rate @shaidhope's cover drive on a scale of 1 to 10?
— FanCode (@FanCode) July 24, 2022
Watch the India tour of West Indies LIVE, only on #FanCode👉 https://t.co/RCdQk1l7GU@BCCI @windiescricket#WIvIND #INDvsWIonFanCode #INDvsWI pic.twitter.com/JHGLPY2l0Z
वेस्टइंडीज को तीसरा झटका लग चुका है. ब्रैंडन किंग खाता खोले बिना आउट हो गए हैं. किंग को युजवेंद्र चहल ने शिखर धवन के हाथों कैच आउट करवाया. विंडीज का स्कोर 23 ओवर्स के बाद तीन विकेट पर 131 रन है.
शमराह ब्रूक्स आउट हो गए हैं. ब्रूक्स को अक्षर पटेल ने शिखर धवन के हाथों कैच आउट कराया. ब्रूक्स ने 35 रनों की पारी खेली. फिलहाल शाई होप 51 और ब्रैंडन किंग 0 रन बनाकर खेल रहे हैं. 21.3 ओवर्स के विंडीज का स्कोर दो विकेट पर 127 रन है.
शाई होप ने ्अपने 100वें वनडे मुकाबले में अर्धशतक पूरा कर लिया है. होप ने 69 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से अपना पचासा पूरा किया है. 21 ओवर्स के बाद विंडीज- 127/1.
Fifty for Shai Hope in his 100th ODI 👏
— ICC (@ICC) July 24, 2022
Watch #WIvIND for FREE on https://t.co/SJd3R4aJP5 (in select regions) 📺 | https://t.co/tCiz5Jjaqf pic.twitter.com/2tPcQbUWSI
विंडीज टीम की शानदार बैटिंग जारी है. 20 ओवर्स के बाद विंडीज का स्कोर एक विकेट पर 113 रन है. शाई होप 44 और शमराह ब्रूक्स 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 48 रनों की साझेदारी हुई है.
20 overs have bowled and West Indies are 113-1. Deepak Hooda broke the opening stand of 65 by dismissing Kyle Mayers for 39 runs. #TeamIndia #WIvINDhttps://t.co/EbX5JTU9KE pic.twitter.com/yAGyN6Y9SV
— BCCI (@BCCI) July 24, 2022
वेस्टइंडीज को पहला झटका लग गया है. काइल मेयर्स 39 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें दीपक हुड्डा ने कॉट एंड बोल्ड आउट किया. भारत का स्कोर 9.1 ओवर्स के एक विकेट पर 65 रन है. शाई होप 24 और शमराह ब्रूक्स 0 रन पर खेल रहे हैं.
विंडीज का स्कोर 7.4 ओवर्स के बाद बिना किसी नुकसान के 60 रन है. काइल मेयर्स 36 और शाई होप 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. काइल मेयर्स ने अपनी पारी में अबतक छह चौका और एक छक्का लगाया है. वहीं होप ने चार चौके लगाए हैं.
4.3 ओवर्स की समाप्ति के बाद विंडीज का स्कोर बगैर किसी नुकसान के 28 रन है. शाई होप और काइल मेयर्स दोनों ही 14-14 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को अब भी पहले विकेट का इंतजार है.
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, शमराह ब्रूक्स, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, अकील हुसैन, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, जेडन सील्स, हेडन वॉल्श जूनियर.
भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, आवेश खान.
One change in the #TeamIndia Playing XI from the previous game.
— BCCI (@BCCI) July 24, 2022
Avesh Khan makes his debut and Prasidh Krishna sits out for the game.
Live - https://t.co/EbX5JUciYM #WIvIND pic.twitter.com/o3SGNrmQBd
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम में प्रसिद्ध कृष्णा की जगह आवेश खान को खेलने का मौका मिला है.
West Indies have won the toss and elect to bat first in the 2nd ODI against #TeamIndia
— BCCI (@BCCI) July 24, 2022
Live - https://t.co/EbX5JUciYM #WIvIND pic.twitter.com/u728pmLDR2
भारतीय टीम के लिए इस मुकाबले में आवेश खान खेल रहे हैं. ऐसे में आवेश का यह वनडे इंटरनेशनल में पहला मैच होने जा रहा है.
Congratulations to @Avesh_6 who is all set to make his ODI debut for #TeamIndia #WIvIND pic.twitter.com/4Tgqhs07qn
— BCCI (@BCCI) July 24, 2022