scorecardresearch
 

Shai Hope Century IND vs WI: शाई होप ने सौवें वनडे में शतक जड़कर रचा इतिहास, शिखर धवन के स्पेशल क्लब में हुए शामिल

भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में विंडीज के बल्लेबाज शाई होप ने शतक जड़ दिया. होप के लिए यह बेहद खास पल था क्योंकि उन्होंने अपने सौवें वनडे मुकाबले में यह शतक बनाया. शाई होप 100वें वनडे मुकाबले में शतक जड़ने वाले विंडीज के चौथे प्लेयर हैं. उनसे पहले गॉर्डन ग्रीनिज, क्रिस गेल और रामनरेश सरवन ही विंडीज के लिए ऐसा कर पाए थे.

Advertisement
X
शाई होप (@Twitter)
शाई होप (@Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत-विंडीज के बीच दूसरा वनडे मुकाबला
  • शाई होप ने अपने सौवें मैच में जड़ा शतक

टीम इंडिया के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में आयोजित दूसरे वनडे मुकाबले में विंडीज के बल्लेबाज शाई होप ने समां बांध दिया. शाई होप ने अपने सौवें वनडे मुकाबले में शानदार बैटिंग करते हुए शतकीय पारी खेल दी. होप ने 125 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल रहे. होप के वनडे इंटरनेशनल करियर का यह 13वां शतक रहा. शाई होप आखिरकार 115 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें शार्दुल ठाकुर ने श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया.

Advertisement

मैच से जुड़ी अपडेट के लिए क्लिक करें

ऐसा करने वाले दुनिया के 10वें प्लेयर बने

शाई होप 100वें वनडे मुकाबले में शतक जड़ने वाले दुनिया के दसवें एवं विंडीज के चौथे प्लेयर हैं. इससे पहले गार्डन ग्रीनिज, क्रिस केर्न्स, मोहम्मद युसूफ, क्रिस गेल, कुमार संगकारा, मार्कस ट्रेस्कोथिक, रामनरेश सरवन, डेविड वॉर्नर और भारत के शिखर धवन ही यह उपलब्धि हासिल कर पाए थे.

पूरन के साथ की शतकीय साझेदारी

शाई होप ने अपनी शतकीय पारी के दौरान कप्तान निकोलस पूरन के साथ चौथे विकेट के लिए 117 रनों की शानदार पार्टनरशिप भी की. निकलोस पूरन ने 77 गेंदों का सामना करते हुए कुल 74 रनों की पारी खेली. पूरन ने अपनी पारी में छह छक्के एवं एक चौका लगाया. निकोलस पूरन के वनडे करियर का यह 10वां अर्धशतक रहा.

Advertisement

100वें वनडे मुकाबले में शतक

102* गॉर्डन ग्रीनिज, वेस्टइंडीज vs पाकिस्तान
115 क्रिस केर्न्स, न्यूजीलैंड vs भारत
129 मोहम्मद यूसुफ, पाकिस्तान vs श्रीलंका
132* क्रिस गेल, वेस्टइंडीज vs इंग्लैंड
101 कुमार संगकारा, श्रीलंका vs ऑस्ट्रेलिया
100* मार्कस ट्रेस्कोथिक, इंग्लैंड vs बांग्लादेश
115* रामनरेश सरवन, वेस्टइंडीज vs भारत
124 डेविड वॉर्नर, ऑस्ट्रेलिया vs भारत
109 शिखर धवन, भारत vs साउथ अफ्रीका
115 शाई होप, वेस्टइंडीज vs भारत

डेसमंड हेन्स ने सौंपी स्पेशट शर्ट

सौवें वनडे मुकाबले में शाई होप को 100 नंबर की स्पेशल शर्ट डेसमंड हेन्स ने सौंपी थी. डेसमंड हेन्स भी अपने जमाने के बेहतरीन ओपनर रह चुके हैं. हेन्स ने 238 वनडे मुकाबले में 8648 रन बनाए थे, जिसमें 17 शतक और 57 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं टेस्ट क्रिकेट में हेन्स के नाम पर 116 मैचों 7487 रन दर्ज हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 18 शतक और 39 अर्धशतक निकले.

शाई होप के नाम है ये रिकॉर्ड

शाई होप वेस्टइंडीज के लिए वनडे इंटरनेशनल में संयुक्त रूप से सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. शाई होप और विवियन रिचर्ड्स दोनों ने ही 88 पारियों में अपने चार हजार वनडे रन पूरे किए थे. वनडे में सबसे तेज 4 हजार रन का रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम है जिन्होंने 81 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. जबकि दूसरे नंबर पर बाबर आजम (82 इनिंग्स) का नंबर आता है.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement