scorecardresearch
 

Ind Vs Wi, 2nd ODI: राहुल-मयंक की टीम में वापसी, दूसरे वनडे में कौन बनेगा रोहित का जोड़ीदार?

भारत की नज़र वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरा वनडे जीत सीरीज़ पर कब्जे की होगी. टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी कोरोना से ग्रसित हैं, इस बीच केएल राहुल, मयंक अग्रवाल टीम के साथ जुड़ गए हैं.

Advertisement
X
KK Rahul (@BCCI)
KK Rahul (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अहमदाबाद में बुधवार को दूसरा वनडे मुकाबला
  • वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ में 1-0 से आगे भारत

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच अहमदाबाद में बुधवार को दूसरा वनडे मैच खेला जाना है. तीन मैच की इस सीरीज़ में पहला मुकाबला टीम इंडिया जीत चुकी है और 1-0 से सीरीज़ में बढ़त बनाए हुए है. अब जब दूसरा वनडे आया है, तब टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर आई है. 

Advertisement

उप-कप्तान केएल राहुल और ओपनर मयंक अग्रवाल टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं. दोनों ही खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. लेकिन अब सवाल ये खड़ा होता है कि दूसरे वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 क्या होगी. 

राहुल या मयंक में कौन करेगा ओपनिंग?

पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने ओपनिंग की कमान संभाली थी. दोनों ने टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत भी दिलवाई थी, लेकिन अब जब केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की वापसी हुई है तब भारत के पास अधिक ऑप्शन हैं. 

शिखर धवन कोरोना से पीड़ित हैं, ऐसे में उनकी गैर-मौजूदगी में पहले भी केएल राहुल ही रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते नज़र आए हैं. दूसरे वनडे में भी वही रोहित के साथ इस रोल को निभा सकते हैं, लेकिन अगर टीम लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन के साथ ही जाए तो ईशान को मौका मिल सकता है.

Advertisement

वहीं, अगर टीम इंडिया भविष्य के हिसाब से देखे तो राहुल को मिडिल ऑर्डर में भी जगह मिल सकती है. क्योंकि शिखर धवन की वापसी होने पर उनका रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करना पक्का हो सकता है ऐसे में केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर के लिए तैयार किया जा सकता है. 

क्या होगा कोई और बदलाव?

कप्तान रोहित शर्मा ने पहले ही साफ किया था कि हर किसी को मौका मिलेगा, मौका मिलने पर सभी प्रदर्शन करें. पहले मैच में दीपक हुड्डा को डेब्यू का मौका मिला, उन्होंने बेहतर बल्लेबाजी भी की. ऐसे में दूसरे मैच में प्लेइंग-11 में ज्यादा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है, सिर्फ राहुल की एंट्री के लिए किसी एक को बाहर होना पड़ सकता है जो ईशान किशन ही नज़र आते हैं. 

पहले मैच में ये थी भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा 

 

Advertisement
Advertisement