IND vs WI, 2nd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मुकाबला बुधवार को खेला जाना है. पहले मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया वनडे सीरीज सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे से यह मुकाबला खेला जाएगा.
दूसरे वनडे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर फैंस की खास निगाहें होंगी. पूर्व कप्तान कोहली मैदान पर उतरते ही एक खास रिकॉर्ड बना लेंगे. दरअसल, कोहली का भारतीय सरजमीं पर यह 100वां वनडे इंटरनेशनल मुकाबला होगा.
कोहली घरेलू सरजमीं पर 100 वनडे मुकाबला खेलने वाले महज पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी (127), युवराज सिंह (108) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (113) यह मुकाम हासिल कर चुके हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने घर में सबसे ज्यादा 164 मुकाबले खेले हैं, जो एक भारतीय रिकॉर्ड है.
सचिन ने बनाए हैं भारत में सबसे ज्यादा रन
कोहली अबतक भारतीय सरजमीं पर 99 वनडे मुकाबलों में 59.54 की औसत से 5002 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 25 अर्धशतक निकले हैं. कोहली वनडे इंटरनेशनल में सचिन तेंदुलकर के बाद घरेलू जमीं पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. सचिन ने भारत में 48.11 की एवरेज से 6976 रन बनाए थे, जिसमें 20 शतक और 38 अर्धशतक शामिल रहे.
घर में सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले भारतीय
सचिन तेंदुलकर- 164 मैच, 6976 रन
एम एस धोनी- 127 मैच, 4351 रन
मोहम्मद अजरुद्दीन- 113 मैच, 3163 रन
युवराज सिंह- 108 मैच, 3415 रन
विराट कोहली- 99 मैच, 5002 रन
... रोहित के पास भी सुनहरा मौका
कप्तान रोहित शर्मा यदि इस मुकाबले में पांच छक्के जड़ देते हैं, तो वनडे इंटरनेशनल में उनके 250 छक्के पूरे हो जाएंगे. रोहित इस आंकड़े तक पहुंचने वाले महज चौथे खिलाड़ी होंगे. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 351 छक्के लगाए हैं. कैरिबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल (331) दूसरे एवं पूर्व श्रीलंकाई कप्तान सनथ जयसूर्या (270) तीसरे नंबर पर हैं. रोहित शर्मा ने 228 मुकाबले में अबतक 245 छक्के लगाए हैं.