scorecardresearch
 

India vs West Indies 2nd T20: विंडीज के खिलाफ पहली हार के बाद हार्दिक के सामने कमबैक का बड़ा चैलेंज, आज T-20 में डेब्यू कर सकता है ये धुरंधर

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुयाना में खेला जाना है. पहले मैच में 4 रनों से हार झेलने के बाद भारतीय टीम सीरीज में वापसी करना चाहेगी. इस मुकाबले में भारतीय टीम मैनेजमेंट युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मौका दे सकती है.

Advertisement
X
IND vs WI (@Getty)
IND vs WI (@Getty)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आज (6 अगस्त) दूसरा मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाना है. हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम को पहले टी20 मुकाबले में 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में अब वह दूसरा टी20 मैच जीतकर सीरीज में धमाकेदार वापसी करना चाहेगी. भारतीय समयानुसार यह टी20 मुकाबला रात आठ बजे से खेला जाएगा.

Advertisement

आगामी एशिया कप और वनडे विश्व कप के मद्देनजर कुछ भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह टी20 सीरीज काफी महत्वपूर्ण है. कप्तान हार्दिक पंड्या अपने प्रदर्शन में और निखार लाना चाहेंगे. वहीं ईशान किशन और शुभमन गिल यदि अच्छी पारियां खेलते हैं तो उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा. इसके अलावा भारत के लिए सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन का भी बड़ी पारी खेलना जरूरी है.

पहले मैच में बल्लेबाजों का रहा था शर्मनाक प्रदर्शन

पहले टी20 मुकाबले में तिलक वर्मा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 25 रनों का आंकड़ा टच नहीं कर सका था. ओपनर बैटर्स ईशान किशन और शुभमन गिल आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश में पवेलियन चलते बने. वहीं कप्तान हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके. जबकि सूर्यकुमार यादव की वनडे वाली खराब फॉर्म पहले टी20 में भी बरकरार रही थी.

Advertisement

वेस्टइंडीज के खिलाफ ये पांच टी20 मैच नौ दिन के भीतर तीन देशों (त्रिनिदाद एंड टोबैगो, गुयाना और अमेरिका) में खेले जाने हैं. लिहाजा हार्दिक, गिल, ईशान, और स्पिनर कुलदीप यादव को पर्याप्त आराम मिलना भी जरूरी है. भले ही टी20 टीम में युवा खिलाड़ियों की भरमार है, लेकिन इतनी यात्रा करके उछालभरी पिचों पर लगातार खेलना अच्छा नहीं माना जाता.

यशस्वी जायसवाल कर सकते हैं अपना टी20 डेब्यू

ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट वेस्टइंडीज के खिलाफ इस दूसरे टी20 मुकाबले में ईशान या गिल के स्थान पर यशस्वी जायसवाल को मौका दे सकती है. यशस्वी ने मौजूदा दौरे में ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था. 21 साल के इस युवा सलामी बल्लेबाज ने डेब्यू टेस्ट सीरीज में रनों का अंबार लगा दिया था और तीन पारियों में 88.66 की एवरेज से 266 रन बनाए. अब यशस्वी को यदि टी20 डेब्यू का मौका मिलता है तो वह इसे भुनाने का हरसंभव प्रयास करेंगे.

टीम इंडिया से मुकाबला करने जा रही आयरलैंड, खिलाड़ियों के नाम और रिकॉर्ड जानते हैं?

प्रोविडेंस स्टेडियम में अबतक खेले गए कुल 11 में से तीन टी20 मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए. वहीं बाकी के आठ में से पांच मैच वेस्टइंडीज ने गंवाए हैं. वैसे वेस्टइंडीज की टी20 टीम मजबूत दिख रही है क्योंकि उसके पास कई बिग हिटर हैं, निकोलस पूरन, काइल मेयर्स, शिमरॉन हेटमायर और रोवमैन पॉवेल टीम इंडिया के गेंदबाजों के लिए मुसीबत बन सकते हैं.

Advertisement

लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल को वनडे सीरीज में मौका नहीं मिल सका था, ऐसे में वह इस टी20 सीरीज में शानदार गेंदबाजी बरकरार रखकर करके अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की डेथ बॉलिंग में भी सुधार की काफी संभावना है. आवेश खान और उमरान मलिक भी मौके की तलाश में होंगे.

भारतीय टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन , शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार,

वेस्टइंडीज की टीम: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेस, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, ओबेड मैकॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशाने थॉमस.

 

Advertisement
Advertisement