India Vs West Indies 2nd T20: भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (6 अगस्त) रात 8 बजे से गुयाना में खेला जाएगा. इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या संभाल रहे हैं.
सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 4 रनों से हार मिली थी. ऐसे में पंड्या के लिए यह मैच वापसी के लिहाज से काफी अहम है. पिछले मैच में बैटिंग कमजोर नजर आई थी. ऐसे में कप्तान पंड्या इस मैच में स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल को मौका दे सकते हैं. यदि ऐसा होता है, तो यह यशस्वी का वनडे में डेब्यू होगा.
पहले मैच में दो प्लेयर ने किया था डेब्यू
पिछले मुकाबले में तिलक वर्मा और मुकेश कुमार ने डेब्यू किया था. यशस्वी को प्लेइंग-11 में लाने के लिए एक बड़ा बदलाव हो सकता है. स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल में से किसी एक को बाहर किया जा सकता है. अब देखना होगा कि पंड्या इस मैच में किसे बाहर करते हैं और किसे मौका देते हैं.
बता दें कि इससे पहले भारतीय टीम ने 2 टेस्ट की सीरीज में वेस्टइंडीज को 1-0 से हराया है. उसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से करारी शिकस्त दी. मगर इस टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में हार के बाद अब टीम इंडिया के सामने वापसी की चुनौती है.
पिछली 5 टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज को हराया
टेस्ट और वनडे के साथ टी20 फॉर्मेट में भी वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 8 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली गई. इसमें से भारतीय टीम ने 6 सीरीज जीतीं, जबकि 2 में उसे हार मिली है. भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज ने 2016 और 2017 में लगातार 2 सीरीज जीती थीं.
Emotions after maiden call-up 🤗
— BCCI (@BCCI) August 6, 2023
Giving 💯 percent with the bat 💪
Favourite song 🤔
We caught up with #TeamIndia Debutant @TilakV9 before the start of the #WIvIND T20I series 👌👌
WATCH his full conversation with @ishankishan51 🎥🔽 - By @ameyatilak https://t.co/vqZG1Kabwx pic.twitter.com/5a405KR3kP
उसके बाद से भारतीय टीम ने लगातार वेस्टइंडीज को 5 टी20 सीरीज में करारी शिकस्त दी है. इस बार भी यदि भारतीय टीम जीतती है, तो वेस्टइंडीज के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज में भारत की यह लगातार छठी जीत होगी.
भारत और विंडीज के बीच टी20 सीरीज का हाल
कुल सीरीज: 8
भारत जीता: 6
विंडीज जीता: 2
भारत और विंडीज के बीच टी20 मैचों में हेड-टु-हेड
कुल टी20 मैच: 26
भारत जीता: 17
विंडीज जीता: 8
बेनतीजा: 1
मैच में ये हो सकती है दोनों की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव/युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज टीम: ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, ओबेड मैकॉय और अल्जारी जोसेफ.