scorecardresearch
 

Ind vs WI, 3rd ODI: पहली गेंद पर पोलार्ड क्लीन बोल्ड तो ब्रावो ने लिए मजे, लिखा- 'पोलार्ड Missing'

वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने मौजूदा कप्तान कीरोन पोलार्ड के अपने इंस्टाग्राम एकाउंट में जमकर मजे लिए. पोलार्ड पहले वनडे में चहल की पहली गेंद पर ही क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन वापस लौट गए थे.

Advertisement
X
Kieron Pollard and Dwayne Bravo (Getty)
Kieron Pollard and Dwayne Bravo (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ड्वेन ब्रावो ने लिए पोलार्ड के मजे
  • जारी किया एक मिसिंग पोस्टर
  • पोलार्ड ने भी ब्रावो को दिया जवाब

अहमदाबाद में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पहले दो मुकाबलों में हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है. दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड नहीं खेल पाए थे. पोलार्ड की जगह निकोलस पूरन ने टीम की कमान संभाली थी. दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 238 रनों का लक्ष्य पीछा करने में भी खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा. पोलार्ड की मौजूदगी मुकाबले को और कड़ा बना सकती थी. 

Advertisement

वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने पोलार्ड के दूसरे मुकाबले में नहीं खेलने पर चुटकी ली. दरअसल, पोलार्ड दूसरे वनडे में फिटनेस की वजह से नहीं खेल पाए थे, लेकिन ड्वेन ब्रावो ने अपने इंस्टाग्राम में एक मजेदार मीम पोस्ट किया जिसमें लिखा था कि पोलर्ड मिसिंग और साथ हि उनकी हाइट और उम्र के बारे में भी जानकारी थी. ब्रावो ने कैप्शन में लिखा, 'यह बहुत दुख की बात है, मेरे दोस्त कीरोन पोलार्ड खो गए हैं. अगर आपके पास कोई जानकारी हो तो कृपया पुलिस को या मुझे जानकारी दें.'

इसी मीम में एक और मजेदार बात लिखी थी, इस मिसिंग पोस्टर में लिखा था कि पोलार्ड आखिरी बार युजवेंद्र चहल की जेब में देखे गए हैं. पहले वनडे मुकाबले में चहल ने पोलार्ड को पहली गेंद पर ही क्लीन बोल्ड कर पवेलियन वापस भेज दिया था. ब्रावो ने इसी बात पर मजे लेते हुए एक मिसिंग पोस्टर का मीम अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया. 

Advertisement

दोनों खिलाड़ियों के बीच का याराना काफी पुराना है, दोनों खिलाड़ी IPL और अन्य लीग मुकाबलों के दौरान भी एक-दूसरे से मजाकिया अंदाज में मैदान पर भिड़ते रहते हैं. ब्रावो के इस पोस्ट पर मौजूदा वेस्टइंडीज के कप्तान पोलार्ड ने भी अपना रिएक्शन दिया, पोलार्ड ने अपने ट्विटर पर लिखा कि, 'सोशल मीडिया में कभी भी कोई पल बोरिंग नहीं लगता है, मैंने इसे कैसे मिस कर दिया.' 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे शुक्रवार 11 फरवरी को खेला जाना है. तीसरे वनडे में पोलार्ड का खेलना मुश्किल माना जा रहा है. पोलार्ड की गैरमौजूदगी में निकोलस पूरन टीम की कमान संभालेंगे. 

 

Advertisement
Advertisement