भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को कटक में खेले गए आखिरी और निर्णायक मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ ही भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. बता दें कि तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से जीता था. इसके बाद दूसरे वनडे में भारत ने मेहमान टीम को 107 रनों से मात देकर शानदार वापसी की. कटक में सीरीज के निर्णायक वनडे मुकाबले में भी भारतीय टीम ने विंडीज को मात देकर सीरीज अपने नाम कर ली.
कटक में वेस्टइंडीज पर इस सीरीज जीत के साथ ही भारत ने कैरिबियाई टीम के खिलाफ लगातार 10 वनडे सीरीज जीतने का कमाल किया है. कटक के बाराबती स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 315 रन बनाए. विंडीज ने मैच और सीरीज जीत के लिए भारत को 316 रनों का टारगेट दिया. जवाब में भारत ने 48.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.
It’s 2-1 India! Virat Kohli and Co. beat West Indies by four wickets in the third ODI to cap off 2019 with a series win. 👏👏👌👌#INDvWI #TeamIndia @paytm pic.twitter.com/fJpP37tEBJ
— BCCI (@BCCI) December 22, 2019
रोहित शर्मा और केएल राहुल ने टीम इंडिया को धमाकेदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 122 रन जोड़ दिए. 22वें ओवर में जेसन होल्डर ने रोहित शर्मा को शाई होप के हाथों कैच आउट करा दिया. रोहित शर्मा 63 रन बनाकर आउट हुए. रोहित ने अपनी 63 गेंदों की पारी में 8 चौके और एक छक्का जमाया. लोकेश राहुल 77 रन बनाकर आउट हुए. अल्जारी जोसेफ की गेंद पर शाई होप ने उनका कैच लिया. श्रेयस अय्यर 7 रन बनाकर आउट हुए. कीमो पॉल की गेंद पर अल्जारी जोसेफ ने उनका कैच लिया. ऋषभ पंत (7) को कीमो पॉल ने बोल्ड कर दिया. इसके बाद शेल्डन कॉटरेल ने केदार जाधव (9) को बोल्ड कर दिया.
कप्तान विराट कोहली 85 रन बनाकर आउट हुए. रवींद्र जडेजा ने नाबाद 39 और शार्दुल ठाकुर ने नाबाद 17 रन बनाए. दोनों ने नाबाद 30 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया को जीत दिला दी. जडेजा ने कोहली के साथ छठे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की थी.
पोलार्ड-पूरन के तूफान से विंडीज ने बनाए 315 रन
वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ 50 ओवरों में पांच विकेट पर 315 रन बनाए और सीरीज जीत के लिए 316 रनों का टारगेट दिया. कैरेबियाई टीम के लिए निकोलस पूरन ने 64 गेंदों में सबसे ज्यादा 89 रन बनाए. पूरन सिर्फ 11 रनों से अपने दूसरे वनडे शतक से चूक गए. कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 51 गेंदों में नाबाद 74 रनों की पारी खेली. इसके अलावा शाई होप ने 42, रोस्टन चेज ने 38 और शिमरोन हेटमेयर ने 37 रनों का योगदान दिया. टीम इंडिया के लिए नवदीप सैनी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला.
शानदार फॉर्म में चल रहे शाई होप (42) और इविन लुइस (21) ने पहले विकेट के लिए 15 ओवर में 57 रन जोड़कर टीम को धीमी लेकिन अच्छी शुरुआत दिलाई. होप ने चौथे ओवर में मोहम्मद शमी पर पारी का पहला चौका मारा और फिर इस ओवर में एक और चौका जड़ा. लुइस ने भी चोटिल दीपक चाहर की जगह टीम में शामिल नवदीप सैनी पर दो चौके मारे.Nicholas Pooran, Kieron Pollard power West Indies to 315/5.
Will India chase down the target to win the series?#INDvWI #TeamIndia @paytm pic.twitter.com/Wbv5bd8yu1
— BCCI (@BCCI) December 22, 2019
सैनी के तीसरे ओवर में हालांकि लुइस भाग्यशाली रहे जब रवींद्र जडेजा प्वाइंट पर उनका मुश्किल कैच लपकने में नाकाम रहे. होप और लुइस ने 13वें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया. लुइस हालांकि जडेजा के पहले ओवर की अंतिम गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लॉन्ग ऑन पर सैनी को कैच दे बैठे.
कुलदीप यादव के अगले ओवर में रोस्टन चेज (38) भाग्यशाली रहे जब विकेटकीपर ऋषभ पंत ने उनका कैच टपका दिया. इस समय चेज ने खाता भी नहीं खोला था. होप हालांकि इसके बाद शमी की सीधी गेंद को चूककर बोल्ड हो गए. उन्होंने 50 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके मारे. पंत ने जडेजा की गेंद पर शिमरोन हेटमेयर (37) का भी कैच छोड़ा.
हेटमेयर ने कुलदीप और शार्दुल ठाकुर पर छक्के मारे लेकिन सैनी ने उन्हें पवेलियन भेज दिया. सैनी ने अपने अगले ओवर में चेज को भी बोल्ड किया. पूरन और पोलार्ड ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया. पोलार्ड ने धीमी शुरुआत के बाद जडेजा के ओवर में दो छक्के मारे जबकि पूरन ने भी शमी पर चौका और शार्दुल पर छक्का मारा.
पूरन ने कुलदीप पर चौके के साथ 41वें ओवर में टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया. उन्होंने कुलदीप पर छक्के के साथ 43 गेंद में लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया. शमी के अगले ओवर में पूरन भाग्यशाली रहे जबकि पंत ने उनका कैच टपका दिया. पूरन ने सैनी पर तीन चौके मारे और शारदुल पर दो चौके और एक छक्का जड़ा. वह हालांकि शार्दुल के इसी ओवर में जडेजा को कैच दे बैठे.
पूरन ने 64 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके और तीन छक्के मारे. पोलार्ड ने 49वें ओवर में सैनी पर दो चौके और एक छक्का मारा और इस दौरान अर्धशतक भी पूरा किया. उन्होंने शमी के अंतिम ओवर में भी लगातार दो छक्के मारे. निकोलस पूरन और कप्तान कीरोन पोलार्ड के अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से वेस्टइंडीज ने धीमी शुरुआत से उबरते हुए भारत के खिलाफ 315 रन बनाए. पूरन ने कप्तान पोलार्ड (नाबाद 74) के साथ पांचवें विकेट के लिए 16.2 ओवर में 135 रनों की साझेदारी की.
भारत ने वेस्टइंडीज को दी पहले बैटिंग
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है. दीपक चाहर चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हुए हैं और उनकी जगह नवदीप सैनी को वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू का मौका मिला है. इसके अलावा वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है.
Navdeep Saini makes his ODI debut.
Prediction game: How many runs will West Indies score?🤔🤔#INDvWI #TeamIndia @paytm pic.twitter.com/jBZFQN43JD
— BCCI (@BCCI) December 22, 2019
India have won the toss and elected to bowl against West Indies in the series-decider. #INDvWI #TeamIndia @paytm pic.twitter.com/WmlaKIKXQl
— BCCI (@BCCI) December 22, 2019
प्लेइंग इलेवन:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर.
वेस्टइंडीज: शाई होप (विकेटकीपर), इविन लुइस, शिमरोन हेटमेयर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉटरेल, खैरी पिएरे.