scorecardresearch
 

IND vs WI 3rd ODI: लगातार तीसरे वनडे में उतरेगी नई भारतीय ओपनिंग जोड़ी, प्लेइंग-11 में होंगे ये बड़े बदलाव!

IND vs WI 3rd ODI Updates: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे की सीरीज का आखिरी मैच शुक्रवार को खेला जाएगा. भारतीय टीम ने सीरीज में पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है...

Advertisement
X
Rohit Sharma and Shikhar Dhawan (Twitter/BCCI)
Rohit Sharma and Shikhar Dhawan (Twitter/BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे
  • सीरीज में टीम इंडिया को 2-0 की अजेय बढ़त

IND vs WI 3rd ODI: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे की सीरीज का आखिरी मैच शुक्रवार (11 जनवरी) को खेला जाएगा. यह मैच भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही होगा. भारतीय टीम ने शुरुआती दोनों मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. ऐसे में तीसरा मैच विंडीज टीम के लिए अहम हो जाता है, जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकते हैं.

Advertisement

तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम में 4 बड़े बदलाव हो सकते हैं. साथ ही सीरीज के लगातार तीसरे वनडे में नई भारतीय जोड़ी भी देखने को मिलेगी. पहले मैच में रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ने शुरुआत की थी. दूसरे मैच में ऋषभ पंत को मौका मिला. अब तीसरे वनडे में शिखर धवन आ सकते हैं.

गेंदबाजी में हो सकते हैं तीन बड़े बदलाव

धवन की एंट्री के लिए दीपक हुड्डा या सूर्यकुमार यादव में से किसी एक को बाहर बैठाया जा सकता है. इनके अलावा सबसे ज्यादा तीन बदलाव गेंदबाजी में देखने को मिल सकते हैं. पहला शार्दुल ठाकुर की जगह दीपक चाहर को मौका मिल सकता है. दूसरा स्पिनर युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव प्लेइंग-11 में जगह बना सकते हैं. जबकि मोहम्मद सिराज को आराम देकर आवेश खान को डेब्यू का मौका मिल सकता है.

Advertisement

Avesh Khan (Twitter)

तेज गेंदबाज आवेश को डेब्यू की पूरी उम्मीद

तेज गेंदबाज आवेश खान ने अब तक कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. उन्हें पहले भी कुछ सीरीज के लिए टीम इंडिया में सेलेक्ट किया गया, लेकिन आवेश को डेब्यू का मौका नहीं मिल सका. आवेश को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए भी टीम में चुना गया था, लेकिन वह प्रैक्टिस में चोटिल होकर बाहर हो गए थे. अब आवेश को टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका मिलने की पूरी उम्मीद है.

तीसरे वनडे के लिए दोनों टीम की संभावित प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा/सूर्यकुमार यादव, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर/दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज/आवेश खान और प्रसिद्ध कृष्णा.
वेस्टइंडीज: शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, डैरेन ब्रावो, शामराह ब्रूक्स, निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, फेबियन एलेन, अकील हुसैन, अल्ज़ारी जोसेफ़ और केमार रोच.

 

Advertisement
Advertisement