कप्तान विराट कोहली (नाबाद 114) के 43वें वनडे शतक और श्रेयस अय्यर के शानदार 65 रनों की बदौलत भारत ने तीसरे और आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज को 6 विकेट (D/L Method) से मात दे दी. इसी के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली.
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 7 विकेट पर 240 रन बनाए. डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर भारत को 255 रन का लक्ष्य मिला. बारिश के कारण मैच को 35 ओवर का किया गया था. भारत ने 32.3 ओवर में 4 विकेट पर 256 रन बना लिए. कप्तान विराट कोहली ने लगातार दूसरे मैच में शतक लगाते हुए 114 रन बनाए. यह उनके करियर का 43वां शतक है. श्रेयस अय्यर ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाते हुए 65 रन की पारी खेली.
वेस्टइंडीज की पारी
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 7 विकेट पर 240 रन बनाए. डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर भारत को 255 रन का लक्ष्य मिला. बारिश के कारण मैच को 35 ओवर का किया गया था. वेस्टइंडीज की तरफ से क्रिस गेल ने 72 और इविन लुइस ने 43 रन बनाए.
क्रिस गेल और इविन लुइस ने वेस्टइंडीज को तूफानी शुरुआत दी. इन दोनों बल्लेबाजों के मिलकर वेस्टइंडीज का स्कोर 10.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 115 रनों तक पहुंचा दिया. 11वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने भारत को पहली सफलता दिलाई. चहल ने इविन लुइस (43) को शिखर धवन के हाथ कैच आउट करा कर वेस्टइंडीज को पहला झटका दे दिया.
12वें ओवर में खलील अहमद ने क्रिस गेल की तूफानी पारी पर ब्रेक लगा दिया. खलील अहमद ने गेल को विराट कोहली के हाथों कैच आउट करा कर वेस्टइंडीज को दूसरा झटका दे दिया. गेल 72 रन बनाकर आउट हुए. 25वें ओवर में वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट गिरा. शिमरोन हेटमेयर 25 रन बनाकर आउट हुए. 26वें ओवर में वेस्टइंडीज का चौथा विकेट गिरा. शाई होप 24 रन बनाकर आउट हुए. रवींद्र जडेजा को यह विकेट मिला.
निकोलस पूरन 16 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हुए. कार्लोस ब्रैथवेट 16 और जेसन होल्डर 14 रन बनाकर आउट हुए. फैबियन एलेन 6 रन बनाकर नाबाद रहे.
वेस्टइंडीज ने भारत को दी पहले गेंदबाजी
वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और भारत को गेंदबाजी का मौका दिया है. विराट कोहली ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की जगह लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को मौका दिया है.
West Indies win the toss and will bat first in the 3rd and final ODI.#WIvIND pic.twitter.com/VZsDRi9qhO
— BCCI (@BCCI) August 14, 2019
मेजबान टीम ने शेल्डन कॉटरेल और ओशाने थॉमस को बाहर बिठाया है. इन दोनों के स्थान पर कीमो पॉल और फैबियन ऐलन टीम में आए हैं.
प्लेइंग इलेवन:
भारत: रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केदार जाधव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), खलील अहमद, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार.
वेस्टइंडीज: क्रिस गेल, इविन लुइस, शाई होप (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमेयर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेस, जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रैथवेट, फैबियन एलेन, केमार रोच, कीमो पॉल.