scorecardresearch
 
Advertisement

IND vs WI, 3rd ODI Live: ODI सीरीज में भारत ने किया क्लीन स्वीप, रोहित ब्रिगेड के सामने विंडीज फेल

aajtak.in | अहमदाबाद | 11 फरवरी 2022, 8:59 PM IST

भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे वनडे मुकाबले में 96 रनों से करारी मात दी है. इस जीत के साथ ही रोहित ब्रिगेड ने मेहमान टीम का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है.

Team India (@BCCI) Team India (@BCCI)

हाइलाइट्स

  • भारत-विंडीज के बीच आज तीसरा वनडे
  • अहमदाबाद में था दोनों टीमों के बीच मैच
  • भारत ने वेस्टइंडीज 96 रनों से दी मात
  • टीम इंडिया का 3-0 से सीरीज पर कब्जा

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 50 ओवरों में 265 रनों पर सिमट गई. श्रेयस अय्यर ने 111 बॉल पर नौ चौकों की मदद से 80 रनों की पारी खेली. वहीं ऋषभ पंत ने 54 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली, जिसमें छह चौके एवं एक छक्का शामिल रहा. वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. वहीं अल्जारी जोसेफ और हेडन वॉल्श जूनियर को दो-दो सफलताएं हासिल हुईं.



 

8:57 PM (3 वर्ष पहले)

WI का 3-0 से सफाया

Posted by :- Anurag Jha
8:50 PM (3 वर्ष पहले)

IND 96 रनो से जीता

Posted by :- Anurag Jha

भारत ने वेस्टइंडीज को 96 रनों से हरा दिया. 266 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए विंडीज टीम 37.1 ओवर में 169 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन-तीन विकेट चटकाए.

8:41 PM (3 वर्ष पहले)

भारत को नौंवी सफलता

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को नौंवी सफलता मिल गई है. हेडन वॉल्श जूनियर 13 रन बनाकर सिराज की गेंद पर रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे. 36.2 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर नौ विकेट पर 169 रन है.

8:18 PM (3 वर्ष पहले)

वेस्टइंडीज के 150 रन पूरे

Posted by :- Anurag Jha

31 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर आठ विकेट पर 150 रन है. अल्जारी जोसेफ 16 और हेडन वॉल्श जूनियर 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों ने 46 बॉल पर 28 रनों की साझेदारी की है. क्लिक करें-  IND vs WI ODI Series: ऋषभ पंत की मस्ती, कैप्टन रोहित को मारी 'लात', देखें वायरल वीडियो

Advertisement
7:52 PM (3 वर्ष पहले)

ओडियन स्मिथ OUT 

Posted by :- Anurag Jha

ओडियन स्मिथ की तूफानी पारी का अंत हो गया है. स्मिथ को मोहम्मद सिराज ने शिखर धवन के हाथों कैच आउट कराया. 24 ओवरों में वेस्टइंडीज का स्कोर आठ विकेट पर 124 रन है. अल्जारी जोसेफ तीन और हेडन वॉल्श तीन रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

7:46 PM (3 वर्ष पहले)

WI का स्कोर- 117/7

Posted by :- Anurag Jha

22.3 ओवरों के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर सात विकेट पर 117 रन है. ओडियन स्मिथ 32 और अल्जारी जोसेफ तीन रन बनाकर क्रीज पर हैं. स्मिथ ने अबतक 14 बॉल की पारी खेली तीन छक्के एवं दो चौके जड़ दिए हैं.

7:30 PM (3 वर्ष पहले)

WI के 7 विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

वेस्टइंडीज को सातवां झटका लग चुका है. कप्तान निकोलस पूरन 34 रन बनाकर आउट हो गए हैं. पूरन को कुलदीप यादव ने रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया. 19 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर सात विकेट पर 90 रन है. ओडियन स्मिथ 8 और अल्जारी जोसेफ दो रन बनाकर क्रीज पर हैं.

7:20 PM (3 वर्ष पहले)

WI के 6 विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

वेस्टइंडीज को छठा झटका लग चुका है. फैबियन एलन बिना कोई रन बनाए कुलदीप यादव का शिकार बन गए. एलन ने अंपायर के फैसले को चुनौती दी,  लेकिन मैदानी अंपायर का फैसला बदस्तूर कायम रहा. वेस्टइंडीज का स्कोर छह विकेट पर 78 रन है.

7:16 PM (3 वर्ष पहले)

IND को 5वीं सफलता

Posted by :- Anurag Jha

वेस्टइंडीज को पांचवां झटका लग चुका है. जेसन होल्डर छह रन बनाकर आउट हो गए हैं. होल्डर को प्रसिद्ध कृष्णा ने रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया. वेस्टइंडीज कि स्कोर 16 ओवर में पांच विकेट पर 76 रन है. 

Advertisement
7:02 PM (3 वर्ष पहले)

WI को चौथा झटका

Posted by :- Anurag Jha

वेस्टइंडीज को चौथा झटका लग चुका है. डेरेन ब्रावो 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर दूसरी स्लिप पर खड़े विराट कोहली ने ब्रावो का एक शानदार कैच लपका. 13.1 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर- 68/4.

6:49 PM (3 वर्ष पहले)

WI के 50 रन पूरे

Posted by :- Anurag Jha

11 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 3 विकेट पर 55 रन है. डेरेन ब्रावो और निकोलस पूरन 18-18 रन बनाकर क्रीज पर हैं. अब विंडीज को 39 ओवरों में जीत के लिए 211 रनों की दरकार है.

6:23 PM (3 वर्ष पहले)

WI के तीन विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

दीपक चाहर ने एक ओवर में दो झटके दिए हैं. सबसे पहले उन्होंने ब्रैंडन किंग (14 रन) को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया. फिर ओवर की आखिरी गेंद पर शमराह ब्रूक्स (0 रन) भी श्रेयस अय्यर के हाथों लपके गए. पांच ओवरों में वेस्टइंडीज का स्कोर तीन विकेट पर 25 रन है. निकोलस पूरन और डेरेन ब्रावो क्रीज पर हैं. क्लिक करें-  Ind Vs Wi, T20 Series: टीम इंडिया को बड़ा झटका, चोट के चलते टी-20 सीरीज से बाहर हुए KL राहुल-अक्षर पटेल

6:12 PM (3 वर्ष पहले)

WI को पहला झटका

Posted by :- Anurag Jha

मोहम्मद सिराज ने भारत को पहली सफलता दिलाई है. शाई होप 5 रन बनाकर सिराज की एक अंदर आती बॉल पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. 3.3 ओवर में विंडीज़ का स्कोर एक विकेट पर 23 रन है.V

5:58 PM (3 वर्ष पहले)

WI की बैटिंग शुरू

Posted by :- Anurag Jha

वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. शाई होप और ब्रैंडन किंग ओपनिंग करने उतरे हैं. भारत की ओर से दीपक चाहर ने पहला ओवर डाला, जिसमें 5 रन बने. क्लिक करें-  Shreyas Iyer, Rishabh Pant: सीनियर्स का हाल बेहाल, यंग ब्रिगेड तैयार...लड़खड़ाती बल्लेबाजी को पंत-श्रेयस ने संभाला

Advertisement
5:24 PM (3 वर्ष पहले)

WI को 266 रनो का टारगेट

Posted by :- Anurag Jha

भारत ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 266 रनों का लक्ष्य दिया है. भारतीय टीम 50 ओवरों में 265 रनों पर ढेर हो गई. श्रेयस अय्यर ने 80 और ऋषभ पंत ने 56 रनों का योगदान दिया. वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. 

5:13 PM (3 वर्ष पहले)

IND के 250 रन पूरे

Posted by :- Anurag Jha

48 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर आठ विकेट पर 250 रन है. वॉशिंगटन सुंदर 22 और मोहम्मद सिराज शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं. अब भारतीय पारी में 12 गेंदों का खेल बचा है. पिछले ओवर में कुलदीप यादव 5 रन बनाकर जेसन होल्डर का शिकार बने.

5:02 PM (3 वर्ष पहले)

भारत को सातवां झटका

Posted by :- Anurag Jha

भारत का सातवां विकेट गिर गया है. दीपक चाहर 38 रनों की उपयोगी पारी खेलकर आउट हो गए हैं. उन्हें जेसन होल्डर ने विकेटकीपर शाई होप के हाथों कैच आउट कराया. 46 ओवरों के बाद भारत का स्कोर सात विकेट पर 241 रन है. वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव क्रीज पर हैं.

4:50 PM (3 वर्ष पहले)

IND का स्कोर- 227/6

Posted by :- Anurag Jha

44 ओवर में भारत का स्कोर छह विकेट पर 227 रन है. दीपक चाहर 29 और वॉशिंगटन सुंदर 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 40 रनों की अहम साझेदारी हुई है. क्लिक करें-  IND vs WI 3rd ODI: कोहली-रोहित-धवन ने दूसरी बार बनाया ये अनचाहा 'रिकॉर्ड', जानिए पूरा मामला

4:29 PM (3 वर्ष पहले)

श्रेयस अय्यर OUT

Posted by :- Anurag Jha

भारत का छठा विकेट गिर गया है. 38वें ओवर में हेडन वॉल्श की पहली गेंद पर हवाई शॉट मारने के चक्कर में श्रेयस अय्यर लॉन्ग ऑफ पर ब्रावो को कैच थमा बैठे. भारत का स्कोर 187/6. दीपक चाहर और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर हैं.

Advertisement
4:09 PM (3 वर्ष पहले)

भारत के 5 विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को पांचवां झटका लग गया है. पिछले मुकाबले के हीरो सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर पाए. सूर्यकुमार को फैबियन एलन ने शमराह ब्रुक्स के हाथों कैच आउट कराया. 33 ओवरों के बाद भारत का स्कोर- 164/5.

3:53 PM (3 वर्ष पहले)

पंत OUT

Posted by :- Anurag Jha

भारत का चौथा विकेट गिर गया है. ऋषभ पंत 56 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए हैं. पंत को हेडन वॉल्श जूनियर ने विकेटकीपर शाई होप के हाथों कैच आउट कराया. 30 ओवर में भारत का स्कोर 152/4

3:46 PM (3 वर्ष पहले)

पंत-अय्यर के अर्धशतक

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय बल्लेबाजों ने मुकाबले में शानदार वापसी की है. श्रेयस अय्यर (50) और ऋषभ पंत (50) ने अपना अर्धशतक जड़ दिया है. श्रेयस अय्यर 56 और ऋषभ पंत 50 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 28.3 ओवर में भारत का स्कोर तीन विकेट पर 144 रन है.

3:25 PM (3 वर्ष पहले)

IND के सौ रन पूरे

Posted by :- Anurag Jha

23.1 ओवर्स में भारत के सौ रन पूरे हो चुके हैं. श्रेयस अय्यर 39 और विकेटकीपर ऋषभ पंत 30 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 61 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत का स्कोर- 103/3.

3:00 PM (3 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर- 70/3 

Posted by :- Anurag Jha

17 ओवर्स का खेल समाप्त हो चुका है. इस समय भारत का स्कोर तीन विकेट पर 70 रन है. श्रेयस अय्यर चार चौकों की मदद से 25 और ऋषभ पंत एक चौके की बदौलत 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों से एक बड़ी पार्टनरशिप की दरकार है.

Advertisement
2:39 PM (3 वर्ष पहले)

भारत के 50 रन पूरे

Posted by :- Anurag Jha

13 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 50 रन है. श्रेयस अय्यर 16 और ऋषभ पंत दो रन बनाकर क्रीज पर हैं. क्लिक करें-  Virat Kohli Wicket: कोहली आए और गए...वाइड जाती बॉल को छेड़ बैठे, खाता भी नहीं खोल पाए किंग

2:21 PM (3 वर्ष पहले)

धवन आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को तीसरा झटका लगा है. शिखर धवन 10 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें ओडियन स्मिथ ने वाइड स्लिप में खड़े जेसन होल्डर के हाथों कैच आउट कराया. 9.3 ओवर में भारत का स्कोर 42/3. ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं.

1:54 PM (3 वर्ष पहले)

रोहित-विराट आउट

Posted by :- Anurag Jha

अल्जारी जोसेफ ने भारतीय टीम को शुरुआती झटके दिए हैं. पहले कप्तान रोहित शर्मा 16 रन बनाकर बोल्ड हो गए. फिर दो गेंद बाद उन्होंने विराट कोहली को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करा दिया. कोहली अपना खाता भी नहीं खोल पाए. चार ओवरों में भारत का स्कोर- 16/2.

1:37 PM (3 वर्ष पहले)

IND की बैटिंग शुरू

Posted by :- Anurag Jha

भारत की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग करने उतरे हैं. वेस्टइंडीज की ओर से केमार रोच ने पहला ओवर डाला, जिसमें पांच रन बने. क्लिक करें-  Ind Vs WI 3rd ODI, Playing 11: तीसरे वनडे में भारत ने किए 4 बदलाव, राहुल-हुड्डा बाहर, शिखर धवन की वापसी

1:10 PM (3 वर्ष पहले)

WI टीम में एक बदलाव

Posted by :- Anurag Jha

वेस्टइंडीज (प्लेइंग XI): ब्रेंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), शमराह ब्रूक्स, डैरेन ब्रावो, निकोलस पूरन (कप्तान), जेसन होल्डर, फैबियन एलन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, हेडन वॉल्श जूनियर.

Advertisement
1:09 PM (3 वर्ष पहले)

भारतीय टीम में चार बदलाव

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम में चार बदलाव किए गए हैं. केएल राहुल, दीपक हुड्डा, शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल इस मुकाबले का हिस्सा नहीं हैं.

भारत (प्लेइंग XI): रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.

1:04 PM (3 वर्ष पहले)

IND ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. अब टीम इंडिया का लक्ष्य बड़ा टारगेट बनाने पर होगा. 

1:00 PM (3 वर्ष पहले)

IND की नजरें क्लीन स्वीप पर

Posted by :- Anurag Jha
Advertisement
Advertisement