टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 50 ओवरों में 265 रनों पर सिमट गई. श्रेयस अय्यर ने 111 बॉल पर नौ चौकों की मदद से 80 रनों की पारी खेली. वहीं ऋषभ पंत ने 54 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली, जिसमें छह चौके एवं एक छक्का शामिल रहा. वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. वहीं अल्जारी जोसेफ और हेडन वॉल्श जूनियर को दो-दो सफलताएं हासिल हुईं.
WHAT. A. WIN! 👌 👌@prasidh43 gets the last West Indies wicket & @imVkohli takes the catch as the @ImRo45-led #TeamIndia win the third @Paytm #INDvWI ODI by 96 runs to complete the series sweep. 👏 👏
— BCCI (@BCCI) February 11, 2022
Scorecard ▶️ https://t.co/9pGAfWtQZV pic.twitter.com/bR7KzaBTDx
भारत ने वेस्टइंडीज को 96 रनों से हरा दिया. 266 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए विंडीज टीम 37.1 ओवर में 169 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन-तीन विकेट चटकाए.
India win the series 3-0 👏
— ICC (@ICC) February 11, 2022
They win the third match in Ahmedabad by 96 runs to complete a whitewash in the ODI series against West Indies 💪#INDvWI | 📝 https://t.co/Nj6NpGWSFV pic.twitter.com/S7a41drNAL
भारतीय टीम को नौंवी सफलता मिल गई है. हेडन वॉल्श जूनियर 13 रन बनाकर सिराज की गेंद पर रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे. 36.2 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर नौ विकेट पर 169 रन है.
31 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर आठ विकेट पर 150 रन है. अल्जारी जोसेफ 16 और हेडन वॉल्श जूनियर 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों ने 46 बॉल पर 28 रनों की साझेदारी की है. क्लिक करें- IND vs WI ODI Series: ऋषभ पंत की मस्ती, कैप्टन रोहित को मारी 'लात', देखें वायरल वीडियो
ओडियन स्मिथ की तूफानी पारी का अंत हो गया है. स्मिथ को मोहम्मद सिराज ने शिखर धवन के हाथों कैच आउट कराया. 24 ओवरों में वेस्टइंडीज का स्कोर आठ विकेट पर 124 रन है. अल्जारी जोसेफ तीन और हेडन वॉल्श तीन रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
22.3 ओवरों के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर सात विकेट पर 117 रन है. ओडियन स्मिथ 32 और अल्जारी जोसेफ तीन रन बनाकर क्रीज पर हैं. स्मिथ ने अबतक 14 बॉल की पारी खेली तीन छक्के एवं दो चौके जड़ दिए हैं.
वेस्टइंडीज को सातवां झटका लग चुका है. कप्तान निकोलस पूरन 34 रन बनाकर आउट हो गए हैं. पूरन को कुलदीप यादव ने रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया. 19 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर सात विकेट पर 90 रन है. ओडियन स्मिथ 8 और अल्जारी जोसेफ दो रन बनाकर क्रीज पर हैं.
वेस्टइंडीज को छठा झटका लग चुका है. फैबियन एलन बिना कोई रन बनाए कुलदीप यादव का शिकार बन गए. एलन ने अंपायर के फैसले को चुनौती दी, लेकिन मैदानी अंपायर का फैसला बदस्तूर कायम रहा. वेस्टइंडीज का स्कोर छह विकेट पर 78 रन है.
वेस्टइंडीज को पांचवां झटका लग चुका है. जेसन होल्डर छह रन बनाकर आउट हो गए हैं. होल्डर को प्रसिद्ध कृष्णा ने रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया. वेस्टइंडीज कि स्कोर 16 ओवर में पांच विकेट पर 76 रन है.
It's raining wickets in Ahmedabad! 👍 👍 @prasidh43 strikes again as #TeamIndia pick the 5⃣th West Indies wicket. 👌 👌
— BCCI (@BCCI) February 11, 2022
Jason Holder is dismissed. #INDvWI | @Paytm
Follow the match ▶️ https://t.co/9pGAfWtQZV pic.twitter.com/c6qYVQTjFm
वेस्टइंडीज को चौथा झटका लग चुका है. डेरेन ब्रावो 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर दूसरी स्लिप पर खड़े विराट कोहली ने ब्रावो का एक शानदार कैच लपका. 13.1 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर- 68/4.
11 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 3 विकेट पर 55 रन है. डेरेन ब्रावो और निकोलस पूरन 18-18 रन बनाकर क्रीज पर हैं. अब विंडीज को 39 ओवरों में जीत के लिए 211 रनों की दरकार है.
दीपक चाहर ने एक ओवर में दो झटके दिए हैं. सबसे पहले उन्होंने ब्रैंडन किंग (14 रन) को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया. फिर ओवर की आखिरी गेंद पर शमराह ब्रूक्स (0 रन) भी श्रेयस अय्यर के हाथों लपके गए. पांच ओवरों में वेस्टइंडीज का स्कोर तीन विकेट पर 25 रन है. निकोलस पूरन और डेरेन ब्रावो क्रीज पर हैं. क्लिक करें- Ind Vs Wi, T20 Series: टीम इंडिया को बड़ा झटका, चोट के चलते टी-20 सीरीज से बाहर हुए KL राहुल-अक्षर पटेल
मोहम्मद सिराज ने भारत को पहली सफलता दिलाई है. शाई होप 5 रन बनाकर सिराज की एक अंदर आती बॉल पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. 3.3 ओवर में विंडीज़ का स्कोर एक विकेट पर 23 रन है.V
First success with the ball for #TeamIndia, courtesy @mdsirajofficial! 👍 👍
— BCCI (@BCCI) February 11, 2022
West Indies lose Shai Hope in the chase. #INDvWI @Paytm
Follow the match ▶️ https://t.co/9pGAfWtQZV pic.twitter.com/PUzrL9IifC
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. शाई होप और ब्रैंडन किंग ओपनिंग करने उतरे हैं. भारत की ओर से दीपक चाहर ने पहला ओवर डाला, जिसमें 5 रन बने. क्लिक करें- Shreyas Iyer, Rishabh Pant: सीनियर्स का हाल बेहाल, यंग ब्रिगेड तैयार...लड़खड़ाती बल्लेबाजी को पंत-श्रेयस ने संभाला
भारत ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 266 रनों का लक्ष्य दिया है. भारतीय टीम 50 ओवरों में 265 रनों पर ढेर हो गई. श्रेयस अय्यर ने 80 और ऋषभ पंत ने 56 रनों का योगदान दिया. वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए.
India end their innings on 265 after handy lower-order contributions from Washington Sundar and Deepak Chahar 👏
— ICC (@ICC) February 11, 2022
Can West Indies chase this total down? #INDvWI | 📝 https://t.co/Nj6NpGXqvt pic.twitter.com/dYPWiFoNHi
48 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर आठ विकेट पर 250 रन है. वॉशिंगटन सुंदर 22 और मोहम्मद सिराज शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं. अब भारतीय पारी में 12 गेंदों का खेल बचा है. पिछले ओवर में कुलदीप यादव 5 रन बनाकर जेसन होल्डर का शिकार बने.
भारत का सातवां विकेट गिर गया है. दीपक चाहर 38 रनों की उपयोगी पारी खेलकर आउट हो गए हैं. उन्हें जेसन होल्डर ने विकेटकीपर शाई होप के हाथों कैच आउट कराया. 46 ओवरों के बाद भारत का स्कोर सात विकेट पर 241 रन है. वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव क्रीज पर हैं.
44 ओवर में भारत का स्कोर छह विकेट पर 227 रन है. दीपक चाहर 29 और वॉशिंगटन सुंदर 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 40 रनों की अहम साझेदारी हुई है. क्लिक करें- IND vs WI 3rd ODI: कोहली-रोहित-धवन ने दूसरी बार बनाया ये अनचाहा 'रिकॉर्ड', जानिए पूरा मामला
भारत का छठा विकेट गिर गया है. 38वें ओवर में हेडन वॉल्श की पहली गेंद पर हवाई शॉट मारने के चक्कर में श्रेयस अय्यर लॉन्ग ऑफ पर ब्रावो को कैच थमा बैठे. भारत का स्कोर 187/6. दीपक चाहर और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर हैं.
Walsh Jr. strikes again to dismiss Iyer. What a spell he's bowling! #INDvWI
— Windies Cricket (@windiescricket) February 11, 2022
Live Scorecard⬇️https://t.co/9lkNyZXqSE pic.twitter.com/pBQTdJlrlr
भारतीय टीम को पांचवां झटका लग गया है. पिछले मुकाबले के हीरो सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर पाए. सूर्यकुमार को फैबियन एलन ने शमराह ब्रुक्स के हाथों कैच आउट कराया. 33 ओवरों के बाद भारत का स्कोर- 164/5.
भारत का चौथा विकेट गिर गया है. ऋषभ पंत 56 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए हैं. पंत को हेडन वॉल्श जूनियर ने विकेटकीपर शाई होप के हाथों कैच आउट कराया. 30 ओवर में भारत का स्कोर 152/4
भारतीय बल्लेबाजों ने मुकाबले में शानदार वापसी की है. श्रेयस अय्यर (50) और ऋषभ पंत (50) ने अपना अर्धशतक जड़ दिया है. श्रेयस अय्यर 56 और ऋषभ पंत 50 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 28.3 ओवर में भारत का स्कोर तीन विकेट पर 144 रन है.
FIFTY for @RishabhPant17! 👌 👌
— BCCI (@BCCI) February 11, 2022
A fine effort with the bat from the #TeamIndia wicketkeeper as he brings up his 5⃣th ODI half-century. 👏 👏 #INDvWI @Paytm
Follow the match ▶️ https://t.co/9pGAfWtQZV pic.twitter.com/uQG1paVI4P
23.1 ओवर्स में भारत के सौ रन पूरे हो चुके हैं. श्रेयस अय्यर 39 और विकेटकीपर ऋषभ पंत 30 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 61 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत का स्कोर- 103/3.
17 ओवर्स का खेल समाप्त हो चुका है. इस समय भारत का स्कोर तीन विकेट पर 70 रन है. श्रेयस अय्यर चार चौकों की मदद से 25 और ऋषभ पंत एक चौके की बदौलत 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों से एक बड़ी पार्टनरशिप की दरकार है.
13 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 50 रन है. श्रेयस अय्यर 16 और ऋषभ पंत दो रन बनाकर क्रीज पर हैं. क्लिक करें- Virat Kohli Wicket: कोहली आए और गए...वाइड जाती बॉल को छेड़ बैठे, खाता भी नहीं खोल पाए किंग
भारतीय टीम को तीसरा झटका लगा है. शिखर धवन 10 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें ओडियन स्मिथ ने वाइड स्लिप में खड़े जेसन होल्डर के हाथों कैच आउट कराया. 9.3 ओवर में भारत का स्कोर 42/3. ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं.
अल्जारी जोसेफ ने भारतीय टीम को शुरुआती झटके दिए हैं. पहले कप्तान रोहित शर्मा 16 रन बनाकर बोल्ड हो गए. फिर दो गेंद बाद उन्होंने विराट कोहली को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करा दिया. कोहली अपना खाता भी नहीं खोल पाए. चार ओवरों में भारत का स्कोर- 16/2.
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग करने उतरे हैं. वेस्टइंडीज की ओर से केमार रोच ने पहला ओवर डाला, जिसमें पांच रन बने. क्लिक करें- Ind Vs WI 3rd ODI, Playing 11: तीसरे वनडे में भारत ने किए 4 बदलाव, राहुल-हुड्डा बाहर, शिखर धवन की वापसी
वेस्टइंडीज (प्लेइंग XI): ब्रेंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), शमराह ब्रूक्स, डैरेन ब्रावो, निकोलस पूरन (कप्तान), जेसन होल्डर, फैबियन एलन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, हेडन वॉल्श जूनियर.
भारतीय टीम में चार बदलाव किए गए हैं. केएल राहुल, दीपक हुड्डा, शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल इस मुकाबले का हिस्सा नहीं हैं.
भारत (प्लेइंग XI): रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. अब टीम इंडिया का लक्ष्य बड़ा टारगेट बनाने पर होगा.
🚨 Toss Update 🚨@ImRo45 has won the toss & #TeamIndia have elected to bowl against West Indies in the third @Paytm #INDvWI ODI.
— BCCI (@BCCI) February 11, 2022
Follow the match ▶️ https://t.co/9pGAfWtQZV pic.twitter.com/UbmrVGu2jK
Huddle Talk ✅
— BCCI (@BCCI) February 11, 2022
We are moving closer to the LIVE action from Ahmedabad. 👍 👍#TeamIndia | #INDvWI | @Paytm pic.twitter.com/YnQJuVuf2O