scorecardresearch
 

IND vs WI, T20 Series: विराट कोहली ने इस मामले में बनाया रिकॉर्ड, रोहित के बराबर पहुंचे

कोलकाता में हुए दूसरे टी-20 मुकाबले में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हाफ सेंचुरी स्कोर कर कप्तान रोहित शर्मा के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

Advertisement
X
Virat Kohli (PTI)
Virat Kohli (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विराट कोहली ने की रोहित शर्मा की बराबरी
  • रोहित शर्मा के पास भी सुनहरा मौका

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने दूसरे टी-20 मुकाबले में हाफ सेंचुरी जड़ी. विराट कोहली ने इसके साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. अभी तक इंटरनेशनल टी-20 में सबसे ज्यादा बार 50 से ज्यादा का स्कोर करने के मामले में रोहित शर्मा नंबर 1 पर थे. कोलकाता में दूसरे टी-20 में विराट कोहली ने हाफ सेंचुरी जड़ कर इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. 

Advertisement

इस मामले में कप्तान रोहित से आगे विराट

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम इंटरनेशनल टी-20 में कुल 30 पचास से ज्यादा के स्कोर हैं जिसमें 4 शतक और 26 अर्द्धशतक हैं शामिल हैं. विराट को कोलकाता में दूसरे टी-20 में अपनी 30वीं टी-20 हाफ सेंचुरी स्कोर कर रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

हालांकि विराट ने रोहित शर्मा से कम पारियों में यह आंकड़ा छुआ. रोहित शर्मा ने 113 पारियों में 30 बार पचास से ज्यादा का स्कोर किया तो विराट कोहली ने सिर्फ 89 पारियों में इस आंकड़े को छुआ. 

रोहित के पास सुनहरा मौका

इसके अलावा टी-20 क्रिकेट के बादशाह बनने के लिए भी दोनों खिलाड़ियों के बीच एक दिलचस्प जंग चल रही है. रोहित शर्मा के नाम 113 पारियों में 3256 टी-20 रन हैं वहीं विराट के नाम 89 पारियों में 3296 टी-20 रन हैं, विराट गुप्टिल के विश्व रिकॉर्ड से महज 4 रन दूर हैं.

Advertisement

विराट के ब्रेक के बाद अब रोहित के पास विराट और गुप्टिल से आगे निकलने का मौका रहेगा. रोहित को टी-20 का बादशाह बनने के लिए 44 रनों की जरूरत है. विराट से सिर्फ 40 रन पीछे हैं. 

कोलकाता में तीसरे टी-20 मुकाबले में रोहित शर्मा के पास एक बड़ी पारी खेलने का मौका होगा. इसके अलावा विराट कोहली और ऋषभ पंत श्रीलंका के खिलाफ भी ब्रेक ले सकते हैं. भारत को श्रीलंका के खिलाफ 3 टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 24 फरवरी को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.  

 

Advertisement
Advertisement