India Vs West Indies 3rd T20 LIVE Score Update: मैच में 160 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम ने 3 विकेट गंवाकर 17.5 ओवर में ही मैच जीत लिया. टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंदों पर 83 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान 4 छक्के और 10 चौके जमाए. जबकि तिलक वर्मा ने 37 गेंदों पर 49 रनों की नाबाद पारी खेली. विंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने 2 और ओबेड मैकॉय ने 1 विकेट लिया.
मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इसके बाद टीम ने 5 विकेट गंवाकर 159 रन बनाए. विंडीज के लिए ओपनर ब्रेंडन किंग ने 42 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली. इसके बाद कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 19 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने 28 रन देकर 3 विकेट झटके. जबकि अक्षर पटेल और मुकेश कुमार को 1-1 सफलता मिली.
मैच में 160 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम ने 3 विकेट गंवाकर 17.5 ओवर में ही 164 रन बनाकर मैच जीत लिया. टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंदों पर 83 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान 4 छक्के और 10 चौके जमाए. जबकि तिलक वर्मा ने 37 गेंदों पर 49 रनों की नाबाद पारी खेली. विंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने 2 और ओबेड मैकॉय ने 1 विकेट लिया.
Suryakumar Yadav, Tilak Varma shine as India pull one back to keep the series alive 💪#WIvIND | 📝 https://t.co/v1bKUN3ftO pic.twitter.com/By6tBpGVJ2
— ICC (@ICC) August 8, 2023
भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने 6 रन पर पहला और 34 रनों पर दूसरा विकेट गंवाया. यशस्वी जायसवाल 1 और शुभमन गिल 6 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला. सूर्या ने 23 गेंदों पर अपनी फिफ्टी भी जमाई.
On the move & how! 🙌 🙌
— BCCI (@BCCI) August 8, 2023
A 23-ball FIFTY for Suryakumar Yadav! ⚡️ ⚡️#TeamIndia on the charge in the chase 👌 👌
Follow the match ▶️ https://t.co/3rNZuAiOxH#WIvIND pic.twitter.com/03tTxU7dAn
मैच में वेस्टइंडीज ने 5 विकेट गंवाकर 159 रन बनाए. अब भारतीय टीम के सामने मैच जीतने के लिए 160 रनों का टारगेट है. वेस्टइंडीज के लिए ओपनर ब्रेंडन किंग ने 42 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली. इसके बाद कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 19 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने 28 रन देकर 3 विकेट झटके. जबकि अक्षर पटेल और मुकेश कुमार को 1-1 सफलता मिली.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) August 8, 2023
3⃣ wickets for Kuldeep Yadav
1⃣ wicket each for Axar Patel & Mukesh Kumar
Target 🎯 for #TeamIndia - 160
Scorecard ▶️ https://t.co/3rNZuAiOxH#WIvIND pic.twitter.com/djULwmzXMF
123 रनों के स्कोर पर वेस्टइंडीज की आधी टीम सिमट गई है. पांचवां झटका तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने दिया. उन्होंने शिमरोन हेटमायर को कैच आउट कराया. हेटमायर 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
वेस्टइंडीज को 105 रनों के स्कोर पर तीसरा और बड़ा झटका लगा है. यह सफलता भी कुलदीप को ही मिली है. उन्होंने पिछले मैच के हीरो रहे निकोलस पूरन को शिकार बनाया. पूरन 20 रन बनाकर कैच आउट हुए. इसी ओवर में कुलदीप ने ब्रेंडन किंग (42) को अपनी ही बॉल पर कैच आउट किया.
भारतीय टीम ने विंडीज को 75 रनों पर दूसरा झटका दिया. इस बार स्पिनर कुलदीप यादव ने जॉनसन चार्ल्स को LBW आउट किया. चार्ल्स 12 रन बनाकर आउट हुए.
वेस्टइंडीज को 55 रनों पर पहला झटका लगा. यह सफलता स्पिनर अक्षर पटेल ने दिलाई. उन्होंने कैरेबियन ओपनर काइल मेयर्स को कैच आउट कराया. मेयर्स 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला करते हुए वेस्टइंडीज ने तेज शुरुआत की है. काइल मेयर्स और ब्रेंडन किंग ने शुरुआती 4 ओवर में ही 30 रन जड़ दिए हैं. भारतीय गेंदबाज अब भी विकेट की तलाश में हैं.
भारतीय टीम: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज टीम: ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, ओबेड मैकॉय और अल्जारी जोसेफ.
भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने अपनी प्लेइंग-11 में 2 बदलाव किए हैं. ईशान किशन और रवि बिश्नोई को टीम से बाहर किया. उनकी जगह यशस्वी जायसवाल और कुलदीप यादव को मौका दिया है. यशस्वी का यह टी20 फॉर्मेट में डेब्यू मैच है.
Yashasvi Jaiswal is all set to make his T20I debut for #TeamIndia 👏👏#WIvIND pic.twitter.com/DelBM9ycqL
— BCCI (@BCCI) August 8, 2023
मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. पॉवेल ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है. चोटिल जेसन होल्डर की जगह रोस्टन चेज को टीम में मौका दिया है.
West Indies opt to bat first against India in the third T20I as they aim for series honours 👀#WIvIND | 📝 https://t.co/v1bKUN3Njm pic.twitter.com/DgvLBpYKkE
— ICC (@ICC) August 8, 2023
कुल टी20 मैच: 27
भारत जीता: 17
विंडीज जीता: 9
बेनतीजा: 1
कुल सीरीज: 8
भारत जीता: 6
विंडीज जीता: 2
भारतीय टीम: शुभमन गिल, ईशान किशन/यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज टीम: ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, ओबेड मैकॉय और अल्जारी जोसेफ.
टीम इंडिया के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है. उसे सीरीज के पहले मुकाबले में 4 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. जबकि दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 2 विकेट से हराया था. यह दोनों ही मैच काफी रोमांचक रहे थे. यदि यह तीसरा मैच भी भारतीय टीम हारती है, तो वह 2016 के बाद पहली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज गंवाएगी.
A must-win game coming up ⏳
— BCCI (@BCCI) August 8, 2023
Let's do this #TeamIndia 🙌#WIvIND pic.twitter.com/wyS5Ov5tP6
भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला गुयाना में खेला जा रहा है. मैच के लिए थोड़ी देर में टॉस होगा. सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में भारतीय टीम को हार मिली है. इस तरह वेस्टइंडीज सीरीज में 2-0 से आगे है.