India Vs West Indies 3rd T20 Playing 11: भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का तीसरा मुकाबला आज (8 अगस्त) रात 8 बजे से गुयाना में खेला जाएगा. इस सीरीज में वेस्टइंडीज 2-0 से आगे है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह करो या मरो का मुकाबला रहेगा.
सीरीज के शुरुआती दोनों मैच हारने के बाद अब भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या अपनी प्लेइंग-11 में बड़ा बदलाव कर सकते हैं. इस मैच में स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल को मौका दे सकते हैं. यदि ऐसा होता है, तो यह यशस्वी का वनडे में डेब्यू होगा.
ईशान हो सकते हैं प्लेइंग-11 से बाहर
जबकि ईशान किशन को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. ईशान ने इस साल कुल 8 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उनका औसत सिर्फ 12.12 का रहा है. इस दौरान उन्होंने कुल 97 रन ही बनाए हैं. इस खराब रिकॉर्ड को देखते हुए ईशान को प्लेइंग-11 से बाहर किया जा सकता है.
पिछली 5 टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज को हराया
इस सीरीज से पहले तक टी20 फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा. दोनों टीमों के बीच हुई पिछली 8 द्विपक्षीय टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने 6 जीतीं, जबकि 2 में उसे हार मिली है. भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज ने 2016 और 2017 में लगातार 2 सीरीज जीती थीं.
उसके बाद से भारतीय टीम ने लगातार वेस्टइंडीज को 5 टी20 सीरीज में करारी शिकस्त दी है. इन सभी सीरीज के दौरान कभी भी वेस्टइंडीज लगातार दो मैचों में भारत को हरा नहीं सका था. यह पहली बार है, जब उसे यह सफलता मिली है.
A close game in the end in Guyana!
— BCCI (@BCCI) August 6, 2023
West Indies win the 2nd T20I by 2 wickets.
Scorecard - https://t.co/9ozoVNatxN#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/jem0j9gMzv
भारत और विंडीज के बीच टी20 सीरीज का हाल
कुल सीरीज: 8
भारत जीता: 6
विंडीज जीता: 2
भारत और विंडीज के बीच टी20 मैचों में हेड-टु-हेड
कुल टी20 मैच: 27
भारत जीता: 17
विंडीज जीता: 9
बेनतीजा: 1
तीसरे मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारतीय टीम: शुभमन गिल, ईशान किशन/यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज टीम: ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, ओबेड मैकॉय और अल्जारी जोसेफ.