scorecardresearch
 

Team India Playing 11, Ind Vs Wi 3rd T20: तीसरे टी-20 में टीम इंडिया ने किए चार बदलाव, ओपनिंग करने नहीं आए रोहित शर्मा

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच सीरीज़ का तीसरा और आखिरी टी-20 मुकाबला कोलकाता में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीता है और टीम इंडिया पहले बैटिंग कर रही है.

Advertisement
X
India Vs West Indies 3rd T20 Playing 11
India Vs West Indies 3rd T20 Playing 11
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच तीसरा टी-20 मैच
  • पहले ही टी-20 सीरीज जीत चुकी है टीम इंडिया

Team India Playing 11, Ind Vs Wi 3rd T20: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. टीम इंडिया इस सीरीज़ में 2-0 से आगे चल रही है. अब उसकी नज़र क्लीन स्वीप पर है. इस आखिरी मैच में भारत की ओर से आवेश खान का टी-20 डेब्यू हो रहा है. भारत इस मुकाबले में टॉस हारा है, ऐसे में टीम इंडिया की पहले बैटिंग है. 

Advertisement

तीसरे टी-20 की लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें

भारत ने तीसरे टी-20 मैच में कुल चार बदलाव किए हैं, इस मैच में विराट कोहली, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार नहीं खेल रहे हैं. खास बात ये है कि टीम इंडिया की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग नहीं करेंगे. ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करेंगे. 

टीम इंडिया की प्लेइंग-11: ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान

वेस्टइंडीज़ की प्लेइंग-11: शाइ होप, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, रॉवमैन पावेल, रोस्टन चेज़, कायरन पोलार्ड, जेसन होल्डर, फैबिएन एलन, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वॉल्श, डोमिएक ड्रेक्स

टॉस के वक्त क्या बोले रोहित शर्मा?

टॉस के वक्त रोहित शर्मा ने कहा कि पहले बल्लेबाजी आने पर अच्छा लग रहा है, हमने पिछले मैच में भी सही प्रदर्शन किया था. हम इस बार चार बदलाव के साथ खेल रहे हैं, क्योंकि विराट-पंत नहीं हैं और चहल-भुवी को आराम दिया गया है.

Advertisement

कप्तान रोहित शर्मा ने साफ किया कि ऋतुराज गायकवाड़ ही ईशान किशन के साथ ओपनिंग करेंगे. हमारे सामने वर्ल्डकप आ रहा है और हमें उसको ध्यान में रखते हुए चीज़ों को आगे बढ़ाना है. 


 

 

Advertisement
Advertisement