scorecardresearch
 

IND Vs WI T20 Match: टीम इंडिया की वेस्टइंडीज़ पर बड़ी जीत, 3-1 से सीरीज पर अजेय बढ़त

भारत ने चौथे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज़ को 59 रनों के बड़े अंतर से मात दी है. अब टीम इंडिया इस सीरीज़ पर 3-1 से अजेय बढ़त बना चुकी है. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत का विजय रथ जारी है और मिशन टी-20 वर्ल्डकप की ओर टीम इंडिया अग्रसर है.

Advertisement
X
India Vs West Indies
India Vs West Indies
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चौथे टी-20 मैच में भारत की शानदार जीत
  • सीरीज़ पर 3-1 से अजेय बढ़त बनाई
  • ऋषभ पंत ने 44 रनों की शानदार पारी खेली

भारत ने वेस्टइंडीज़ को चौथे टी-20 मैच में 59 रनों से हराकर हराकर पांच मैच की सीरीज़ 3-1 से अपने नाम कर ली है, अभी एक मैच बाकी है. टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 191 का स्कोर बनाया था, जवाब में वेस्टइंडीज़ की पारी लड़खड़ाती हुई नज़र आई और सिर्फ 132 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई.

Advertisement

सीरीज़ का यह चौथा मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेला गया था. बारिश की वजह से मैच शुरू होने में कुछ देरी हुई, लेकिन यहां वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीता था और पहले बॉलिंग का फैसला लिया था. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 191 रन बनाए, जवाब में वेस्टइंडीज़ 132 रन बना पाई.

वेस्टइंडीज़ की ओर से रॉवमैन पावेल और निकोलस पूरन ने 24-24 रन बनाए, जबकि बाकी सारे बल्लेबाजी फेल हो गए. भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह को तीन, आवेश खान-अक्षर पटेल-रवि बिश्नोई को 2-2 विकेट मिले. 

वेस्टइंडीज़ की पारी- (132/10, 19.1 ओवर)

पहला विकेट- ब्रैंडन किंग (13 रन) 1.4 ओवर, 18/1
दूसरा विकेट- डेवोन थॉमस (1 रन) 3.1 ओवर, 22/2
तीसरा विकेट- निकोलस पूरन (24 रन) 4.6 ओवर, 49/3
चौथा विकेट- काइल मेयर्स (14 रन) 6.6 ओवर, 64/4
पांचवां विकेट- रॉवमैन पावेल (24 रन) 8.5 ओवर, 85/5
छठा विकेट- जेसन होल्डर (13 रन) 11.2 ओवर, 101/6
सातवां विकेट- अकील हुसैन (3 रन) 14.1 ओवर, 106/7
आठवां विकेट- शिमरोन हेटमायर (19 रन) 14.6 ओवर, 116/8
नौवां विकेट- डोमिनिक ड्रेक्स (5 रन) 17.2 ओवर, 128/9
दसवां विकेट- ओबेड मैकॉय (2 रन) 19.1 ओवर, 132/10 

Advertisement

टीम इंडिया की ऐसी रही बल्लेबाजी

भारत ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 191 का स्कोर बनाया. टीम इंडिया की तरफ से ऋषभ पंत ने 44 रनों की पारी खेली, उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके जड़े. उनके अलावा आखिर में संजू सैमसन ने भी 30 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. 

भारत को इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने तेज शुरुआत दिलवाई. रोहित शर्मा ने सिर्फ 16 बॉल में 33 रनों की पारी खेली. जबकि सूर्यकुमार यादव ने 14 बॉल में 24 रन बना डाले.

लाइव स्कोर:

भारत की पारी- 191/5 (20 ओवर)

पहला विकेट- रोहित शर्मा 33 रन (4.4 ओवर), 53/1
दूसरा विकेट- सूर्यकुमार यादव 24 रन (5.3 ओवर), 61/2
तीसरा विकेट- दीपक हुड्डा 21 रन (11.2 ओवर), 108/3
चौथा विकेट- ऋषभ पंत 44 रन (14.6 ओवर), 146/4
पांचवां विकेट- दिनेश कार्तिक 6 रन (18.1 ओवर), 164/5

भारत ने इस मैच में कुल तीन बदलाव किए हैं और रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल और संजू सैमसन की प्लेइंग-11 में एंट्री हुई है. हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर को आराम दिया गया है. 

भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, आवेश खान, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह

Advertisement

वेस्टइंडीज़ की प्लेइंग-11: काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमेयर, रॉवमैन पावेल, डेवोन थॉमस, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, डोमिनिक ड्रेक्स, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैकॉय

CWG 2022: मेन्स लॉन्ग जंप में मुरली श्रीशंकर ने दिलाया पहला मेडल

 

Advertisement
Advertisement