India Vs West Indies 5th T20I LIVE Score: वेस्टइंडीज ने 5 मैचों की टी20 सीरीज 3-2 से जीत ली. वेस्टइंडीज ने 6 साल बाद भारत को किसी द्विपक्षीय टी20 सीरीज में हराया है. आखिरी मैच में टीम के लिए ब्रेंडन किंग ने 55 गेंदों पर नाबाद 85 रन बनाए. जबकि निकोलस पूरन ने 47 रन बनाए.
भारतीय गेंदबाजी में कोई भी कमाल नहीं दिखा सका. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और स्पिनर तिलक वर्मा ने 1-1 विकेट हासिल किया. उनके अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट लेने में सफल नहीं हो सका.
दूसरी ओर भारतीय टीम के लिए मैच में सूर्यकुमार यादव ने 45 गेंदों पर 61 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. जबकि तिलक वर्मा 18 गेंदों पर 27 रन बनाए. विंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड ने 4 विकेट लिए, जबकि जेसन होल्डर और अकील हुसैन ने 2-2 विकेट लिए.
मैच में 166 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 2 विकेट गंवाकर 171 रन बनाते हुए यह मैच जीत लिया. टीम के लिए ब्रेंडन किंग ने 55 गेंदों पर नाबाद 85 रन बनाए. जबकि निकोलस पूरन ने 47 रन बनाए. जबकि भारतीय गेंदबाजी में कोई भी कमाल नहीं दिखा सका. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और स्पिनर तिलक वर्मा ने 1-1 विकेट हासिल किया. उनके अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट लेने में सफल नहीं हो सका.
The #MenInMaroon get it done! Closing the Kuhl Stylish Fans T20I Series powered by Black & White on a high note. Well done men!#WIvWIN #WIHome #KuhlT20 pic.twitter.com/m1tZgtihSz
— Windies Cricket (@windiescricket) August 13, 2023
खराब रोशनी के कारण मैच को रोक दिया गया था, लेकिन अब मुकाबला फिर से शुरू हो गया है. इसके साथ ही टीम इंडिया को दूसरी सफलता मिल गई है. स्पिनर तिलक वर्मा ने निकोलस पूरन (47) को कैच आउट कराया.
खराब रोशनी के कारण मैच को रोक दिया गया है. मैच रुकने तक वेस्टइंडीज ने 1 विकेट पर 117 रन बना दिए हैं. ब्रेंडन किंग ने फिफ्टी जमाई. वो 54 रनों पर नाबाद हैं. जबकि निकोलस पूरन 46 रन बनाकर खेल रहे हैं. विंडीज को जीत के लिए 45 गेंदों पर 49 रन चाहिए.
166 रनों के टारगेट के जवाब में वेस्टइंडीज ने शुरुआत तो तेज की, लेकिन 32 के स्कोर पर ही पहला विकेट भी गंवा दिया. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने काइल मेयर्स को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट कराया. मेयर्स ने 5 गेंदों पर 10 रन बनाए.
मैच में भारतीय टीम ने 9 विकेट पर 165 रन बनाए. मुकाबला और सीरीज जीतने के लिए वेस्टइंडीज के सामने 166 रनों का टारगेट है. फिलहाल, दोनों टीमों के बीच सीरीज 2-2 की बराबरी पर है. भारतीय टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने 45 गेंदों पर 61 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. जबकि तिलक वर्मा 18 गेंदों पर 27 रन बनाए. विंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड ने 4 विकेट लिए, जबकि जेसन होल्डर और अकील हुसैन ने 2-2 विकेट लिए.
India put up a fighting total after Suryakumar Yadav's half-century 👊#WIvIND | 📝: https://t.co/siegjjubso pic.twitter.com/Z66bOC54k4
— ICC (@ICC) August 13, 2023
टीम इंडिया ने 149 रनों पर 8 विकेट गंवा दिए हैं. अर्शदीप सिंह के बाद कुलदीप यादव भी पवेलियन लौट गए. इसी के साथ बारिश भी तेज हो गई, जिस कारण मैच रोक दिया गया है. अब भी 2 गेंदों का खेल बाकी है. खेल रुकने तक भारतीय टीम का स्कोर- 161/8 (19.4).
भारतीय टीम को 140 के स्कोर पर छठा बड़ा झटका लगा है. जेसन होल्डर ने सूर्यकुमार यादव को LBW आउट किया. सूर्यकुमार ने 45 गेंदों पर 61 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इसके बाद अर्शदीप सिंह भी 8 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए.
बारिश के बाद फिर मैच शुरू हो गया है. मैच शुरू होते ही भारतीय टीम ने पांचवां विकेट भी गंवा दिया. कप्तान हार्दिक पंड्या 14 रन बनाकर कैच आउट हुए. उन्हें रोमारियो शेफर्ड ने अपना शिकार बनाया.
फ्लोरिडा में आई तेज बारिश के कारण मैच को रोक दिया गया है. पिच को कवर्स से ढक दिया गया है. साथ ही सूर्यकुमार यादव ने अपनी फिफ्टी भी पूरी कर ली है. उन्होंने 38 गेंदों पर फिफ्टी लगाई. उन्होंने छक्का जमाकर फिफ्टी पूरी की.
FIFTY for Suryakumar Yadav! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) August 13, 2023
His 1⃣5⃣th T20I half-century 👌👌
Follow the match ▶️ https://t.co/YzoQnY6OpV#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/jsTWj95Eff
टीम इंडिया ने 87 के स्कोर पर चौथा बड़ा विकेट गंवाया. रोमारियो शेफर्ड ने संजू सैमसन को कैच आउट कराया. संजू 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
भारतीय टीम को 66 रनों के स्कोर पर तीसरा बड़ा झटका लगा है. ऑफ स्पिनर रोस्टन चेज ने अपनी ही बॉल पर तिलक वर्मा का शानदार कैच लपका. तिलक 18 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हुए.
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का भारतीय टीम का फैसला गलत साबित हुआ. टीम ने 17 रनों पर 2 बड़े विकेट गंवा दिए. पहला झटका 6 रनों पर लगा, जब यशस्वी जायसवाल (5) को अकील हुसैन ने अपनी बॉल पर कैच लेकर आउट किया. इसके बाद अकील ने शुभमन गिल (9) को LBW आउट किया.
भारतीय टीम: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज टीम: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, अकील हुसैन और रोस्टन चेज.
A look at #TeamIndia's Playing XI for the decider 👌
— BCCI (@BCCI) August 13, 2023
Follow the match - https://t.co/YzoQnY7mft#WIvIND pic.twitter.com/2VeXuzEowS
भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. फ्लोरिडा में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. फिलहाल, दोनों टीमों के बीच सीरीज 2-2 की बराबरी पर है.
🚨 Toss Update 🚨#TeamIndia win the toss and elect to bat first in the 5th & final T20I 👌
— BCCI (@BCCI) August 13, 2023
Follow the match - https://t.co/YzoQnY7mft#WIvIND pic.twitter.com/GAKj29K2jM
भारतीय टीम: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
वेस्टइंडीज टीम: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, अकील हुसैन, ओबेड मैकॉय.
जो भी टीम यह मैच जीतेगी, वह सीरीज पर भी कब्जा जमा लेगी. भारतीय टीम यदि वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें टी20 में जीत हासिल करती है, तो वह किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने के मामले में पाकिस्तानी टीम की बराबरी पर पहुंच जाएगी.
पाकिस्तान ने अबतक न्यूजीलैंड के खिलाफ 34 में से 20 मैच जीते हैं. वहीं भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अबतक 29 टी20 मैच खेलकर 19 में जीत हासिल की. यदि विंडीज जीतती है, तो वह भारत के खिलाफ पहली बार कोई 5 मैच की द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीतेगी.
Series Decider 🤝 Super Sunday
— BCCI (@BCCI) August 13, 2023
All to play for in Florida as #TeamIndia takes on West Indies for the 5th & Final T20I 👌#WIvIND pic.twitter.com/RpGSxa6EN3
भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. फ्लोरिडा में खेले जा रहे इस मैच के लिए थोड़ी देर में टॉस होने वाला है. फिलहाल, दोनों टीमों के बीच सीरीज 2-2 की बराबरी पर है.