scorecardresearch
 

Test Captaincy, Rohit Sharma: टेस्ट कप्तानी पर रोहित शर्मा का बयान- अभी के लिए उसे भूल जाइए...

बतौर फुलटाइम सीमित ओवर्स कप्तान के रूप में रोहित की यह पहली सीरीज होने जा रही है. रोहित हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के चलते साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए थे.

Advertisement
X
Rohit Sharma (getty)
Rohit Sharma (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीम इंडिया को नए टेस्ट कप्तान की तलाश
  • रोहित शर्मा का नाम रेस में सबसे आगे

Test Captaincy, Rohit Sharma: विराट कोहली ने पिछले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद कप्तानी छोड़ दी थी. कोहली के कप्तानी छोड़ने पर भारतीय टीम को नए टेस्ट कप्तान की तलाश है. रोहित शर्मा, केएल राहुल जैसे धुरंधर खिलाड़ियों का नाम इस रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है.

Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ इस महीने भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज खेलनी है. ऐसे में हम भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) आगामी दिनों में टेस्ट कप्तानी को लेकर आखिरी निर्णय लेगी. इस सबके बीच सीमित ओवर्स टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. रोहित ने कहा है कि उनका ध्यान फिलहाल विंडीज सीरीज पर है.

रोहित शर्मा ने पहले वनडे की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'उसके लिए अभी समय है. फिलहाल मेरा ध्यान सीमित ओवर्स क्रिकेट पर है. वर्कलोड मैनेजमेंट महत्वपूर्ण होता है. हम कुछ सीरीज गंवा सकते हैं क्योंकि हमें खिलाड़ियों को बदलते रहने की जरूरत है. लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं.'

रोहित ने कहा, 'अभी के लिए टेस्ट कप्तानी को भूल जाइए. मुझे अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है. जैसा कि मैंने कहा, अभी के लिए विंडीज और श्रीलंका सीरीज पर ध्यान केंद्रित करना है.'

Advertisement

रोहित शर्मा ने नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत टीम का नेतृत्व किया था. लेकिन हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के चलते वह साउथ अफ्रीका के पूरे दौरे से बाहर हो गए थे. उनकी अनुपस्थिति में केएल राहुल ने वनडे टीम की बागडोर संभाली थी.

भारत को  वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत रविवार से अहमदाबाद में होगी. इस साल होने वाले  टी20 विश्व कप और एकदिवसीय विश्व कप 2023 की तैयारियों के मद्देनजर भारत के लिए आगामी मुकाबले काफी अहम रहने वाले हैं. बतौर फुलटाइम सीमित ओवर्स कप्तान के रूप में रोहित की यह पहली सीरीज होने जा रही है.



 

Advertisement
Advertisement