scorecardresearch
 

वर्ल्ड कप में इंडीज पर भारत का दबदबा, 40 साल से ऐसा रहा है रिकॉर्ड

भारत वर्ल्ड कप 2019 में अब तक एक भी मैच नहीं हारा है. भारत ने इस वर्ल्ड कप में अब तक साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और अफगानिस्तान को धूल चटाई है.

Advertisement
X
India vs West Indies
India vs West Indies

Advertisement

भारत और वेस्टइंडीज के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का मुकाबला कल यानी 27 जून को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफड मैदान पर खेला जाएगा. पॉइंट्स टेबल में भारत 5 मैचों में 9 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. भारत इस वर्ल्ड कप में अब तक एक भी मैच नहीं हारा है. भारत ने वर्ल्ड कप 2019 में अब तक साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और अफगानिस्तान को धूल चटाई है.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच रोमांचक जंग देखने को मिलेगी. वर्ल्ड कप की बात करें तो कैरेबियाई टीम पर भारत का दबदबा रहा है. भारत और वेस्टइंडीज 1979 से लेकर अब तक 40 वर्षों में वर्ल्ड कप में 8 बार आमने-सामने हुई हैं जिसमें से 5 बार भारतीय टीम ने बाजी मारी है. जबकि 3 मैचों में कैरेबियाई टीम को जीत हासिल हुई है.

Advertisement

वर्ल्ड कप में भारत बनाम वेस्टइंडीज

9 जून 1979 - वेस्टइंडीज 9 विकेट से जीता,  बर्मिंघम

9 जून 1983 - भारत 34 रन से जीता,  मैनचेस्टर

15 जून 1983 - वेस्टइंडीज 66 रन  से जाती,  द ओवल

25 जून 1983 - भारत 43 रन से जीता,  लॉर्ड्स

10 मार्च 1992 - वेस्टइंडीज 5 विकेट से जीता, वेलिंगटन

21 फरवरी 1996 - भारत 5 विकेट से जीता,  ग्वालियर

20 मार्च 2011 - इंडिया 80 रन से जीता,  चेन्नई

6 मार्च 2015 - भारत 4 विकेट से जीता,  पर्थ

भारत वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 1996 से नहीं हारा है. 23 साल से टीम इंडिया का वेस्टइंडीज पर वर्ल्ड कप में दबदबा कायम है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 1983 वर्ल्ड कप का फाइनल बहुत ही यादगार रहा था. तब भारत ने मजबूत मानी जाने वाली कैरेबियाई टीम को धूल चटाकर पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वर्ल्ड कप 2019 का मुकाबला उसी मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा जहां भारतीय टीम ने पाकिस्तान को मात दी थी. मैनचेस्टर में मौसम एक बार फिर से फैंस को परेशान कर सकता है. रविवार से ही मैनचेस्टर में हल्की बूंदाबांदी हो रही है और मंगलवार को पूरे दिन लगातार बारिश होती रही. बारिश की वजह से टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन रद्द होने के चलते टीम को इंडोर अभ्यास करना पड़ा.

Advertisement

हालांकि स्थानीय मौसम विभाग ने अगले दो दिन मौसम बेहतर रहने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने कहा है कि गुरुवार को धूप निकलेगी और बिना किसी बाधा के भारत और वेस्टइंडीज के बीच 50-50 ओवरों का मैच खेला जाएगा.

For latest update  on mobile SMS to 52424 . for Airtel , Vodafone and idea users . Premium charges apply !!

Advertisement
Advertisement