scorecardresearch
 

BCCI और MPCA में तनातनी बरकरार, इंदौर की मेजबानी अधर में

बीसीसीआई भारत-वेस्टइंडीज मैच को इंदौर से स्थानांतरित नहीं करना चाहता है. दूसरी तरफ एमपीसीए अपने रुख पर कायम है, उसके लिए मुकाबले की मेजबानी करना काफी मुश्किल है.

Advertisement
X
24 अक्टूबर को इंदौर में वन डे मैच होना है
24 अक्टूबर को इंदौर में वन डे मैच होना है

Advertisement

बीसीसीआई और मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के बीच मुफ्त पास (मानार्थ टिकट) वितरण के मसले को लेकर सोमवार को भी तनातनी बनी रही. जिससे भारत और वेस्टइंडीज के बीच 24 अक्टूबर को होने वाले वनडे मैच की मेजबानी को लेकर असमंजस बरकरार है.

एमपीसीए ने अपने रुख पर कायम रहते हुए कहा कि मौजूदा हालात और समय कम होने के कारण उसके लिए इस मुकाबले की मेजबानी करना काफी मुश्किल है.

एमपीसीए के सचिव मिलिंद कनमादिकर ने, 'पीटीआई' से कहा, 'इस मामले में बीसीसीआई का रवैया ठीक नहीं रहा है. इसके चलते हमारी प्रबंध समिति का मत है कि मौजूदा हालात में हमारे लिए 24 अक्टूबर को इंदौर में भारत और वेस्टइंडीज के बीच वन डे मैच का आयोजन करना मुश्किल है.'

उन्होंने कहा, 'हम बीसीसीआई के साथ 8 सितंबर से लगातार पत्र व्यवहार के जरिये अनुरोध कर रहे हैं कि वह उसके नए संविधान के प्रावधानों के अनुसार मुफ्त पास के बारे में स्थिति स्पष्ट करे,'

Advertisement

कनमादिकर ने कहा, 'हमें बीसीसीआई की ओर से समय पर उचित जवाब नहीं मिला. इस कारण अब हमारे पास भारत और वेस्टइंडीज के बीच 24 अक्टूबर को प्रस्तावित मैच के आयोजन के लिए जरूरी इंतजाम करने को पर्याप्त वक्त नहीं रह गया है.’

बीसीसीआई के नए संविधान के अनुसार देश के किसी स्टेडियम की कुल दर्शक क्षमता के सिर्फ 10 प्रतिशत टिकट, प्रायोजकों और अन्य लोगों को मुफ्त बांटे जा सकते हैं.

इंदौर के होल्कर स्टेडियम की क्षमता करीब 27,000 दर्शकों की है, जिसमें पवेलियन ब्लॉक और गैलरी समेत सभी श्रेणियों के टिकट शामिल हैं. यानी प्रावधान के मुताबिक एमपीसीए अधिकतम 2,700 मुफ्त टिकट बांट सकता है.

बहरहाल, एमपीसीए 10 प्रतिशत मुफ्त टिकटों का निर्धारण होल्कर स्टेडियम की कुल दर्शक क्षमता के बजाय पवेलियन ब्लॉक की दर्शक क्षमता के मुताबिक कर रहा है, क्योंकि बीसीसीआई की ओर से इस महंगी श्रेणी के टिकटों की मांग की गई है.

कनमादिकर के मुताबिक बीसीसीआई ने यहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच प्रस्तावित मैच को लेकर दोनों संगठनों के बीच किए जाने वाले औपचारिक करार की, जो प्रति एमपीसीए को 17 सितंबर को सौंपी. उसमें प्रायोजकों और अन्य संबंधित पक्षों के लिए पवेलियन के 1,300 मुफ्त टिकटों की मांग की गई.

एमपीसीए सचिव ने कहा, 'होल्कर स्टेडियम के पवेलियन ब्लॉक में करीब 7,200 सीटें हैं. लिहाजा तय फॉमूले के मुताबिक हम 720 मुफ्त टिकटों से ज्यादा का इंतजाम नहीं कर सकेंगे. हमें भी अपने सदस्यों और विभिन्न सरकारी एजेंसियों की टिकटों की मांग को पूरा करना होता है.’

Advertisement

इस बीच पूरे मसले से नजदीक से जुड़े सूत्रों ने कहा कि फिलहाल बीसीसीआई भारत-वेस्टइंडीज मैच को इंदौर से स्थानांतरित नहीं करना चाहता. लेकिन जल्द मसला नहीं सुलझता है, तो बीसीसीआई को इस मुकाबले को किसी और शहर में मजबूरन आयोजित करना होगा.

होल्कर स्टेडियम में पिछला वनडे मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 सितंबर 2017 को खेला गया था. विराट कोहली की कप्तानी वाली मेजबान टीम ने दिन-रात के इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 5 विकेट से जीत हासिल की थी. इसके साथ ही 3-0 से वनडे सीरीज भी टीम इंडिया के नाम कर ली थी.

Advertisement
Advertisement