scorecardresearch
 

वेस्टइंडीज को मात देकर कोहली बने 'द बेस्ट', धोनी की बराबरी, गांगुली छूटे पीछे

भारत ने एंटीगा में टेस्ट के चौथे दिन वेस्टइंडीज को 318 रनों से मात दी और इतिहास रच दिया. रनों के लिहाज से टीम इंडिया की विदेशी धरती पर यह सबसे बड़ी जीत है.

Advertisement
X
विराट ब्रिगेड (BCCI)
विराट ब्रिगेड (BCCI)

Advertisement

भारत ने एंटीगा टेस्ट के चौथे दिन वेस्टइंडीज को 318 रनों से मात दी और इतिहास रच दिया. रनों के लिहाज से टीम इंडिया की विदेशी धरती पर यह सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले विदेशी धरती पर भारत को 304 रनों से सबसे बड़ी जीत मिली थी, जब उसने 2017 में गॉल में श्रीलंका को मात दी थी. रनों के आधार पर भारत की टेस्ट क्रिकेट में यह चौथी सबसे बड़ी जीत है.

सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 419 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, लेकिन कैरेबियाई टीम 100 रनों पर ढेर हो गई. यह सीरीज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत खेली जा रही है. दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में जीत दर्ज कर उसने पूरे 60 अंक हासिल कर लिये हैं.

Advertisement

टेस्ट क्रिकेट में भारत की सबसे बड़ी जीत (रनों के लिहाज से)

 मार्जिन विरुद्ध स्थानवर्ष
 337 साउथ अफ्रीका दिल्ली 2015
 321 न्यूजीलैंड इंदौर 2016
 320 ऑस्ट्रेलिया मोहाली 2008
 318 वेस्टइंडीज एंटीगा 2019

बुमराह की आंधी में उड़ा वेस्टइंडीज, एंटीगा टेस्ट में 318 रनों से जीता भारत

इसके साथ ही विराट कोहली ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में भारत के लिए सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. कोहली ने भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर 47 मैचों में 27 जीत दर्ज कर ली है, जबकि धोनी के नाम 60 मैचों में इतनी जीत हैं. साथ ही कोहली विदेशी धरती पर सबसे सफल टेस्ट कप्तान भी बन गए हैं.

 कप्तान टेस्ट जीते हारे टाई ड्रॉ
 विराट कोहली 47 27 10 0 10
 एमएस धोनी 60 27  18 0 15
 सौरव गांगुली 49 21 13 0 15
 मो. अजहरुद्दीन 47 14 140 19
 सुनील गावस्कर 47 9 8 0 30

(मंसूर अली खां पटौदी ने भी भारत को 9 टेस्ट मैचों में जीत दिलाई थी. उन्होंने 40 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की थी)

विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह विदेशी धरती पर सर्वाधिक जीत हासिल करने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. उन्होंने सौरव गांगुली को पीछे छोड़ा, जिन्होंने भारत से बाहर 11 टेस्ट मैचों में जीत पाई थी. गांगुली ने जहां 28 मैचों में 11 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की थी, वहीं कोहली ने 26 मैचों में 12 टेस्ट मैच जीतने का कारनामा किया है.

Advertisement

भारतीय कप्तानः भारत से बाहर सर्वाधिक जीत

12 टेस्ट में जीत, विराट कोहली ( कुल 26 टेस्ट)

11 टेस्ट में जीत, सौरव गांगुली (कुल 28 टेस्ट)

6 टेस्ट में जीत, एमएस धोनी ( कुल 30 टेस्ट)

5 टेस्ट में जीत, राहुल द्रविड़ ( कुल 17 टेस्ट)

कोहली सबसे पहले टेस्ट में भारतीय टीम के कप्तान बने थे. 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर धोनी के टेस्ट से संन्यास के बाद कोहली को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई थी.

अपनी कप्तानी में कोहली ने भारत को अपने घर में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में जीत दिलाई है. हालांकि दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में क्रमशः 1-2 और 1-4 से उन्हें हार मिली थी. कोहली ने बीते साल भारत को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में 2-1 से ऐतिहासिक जीत दिला 71 साल के सूखे को खत्म किया था.

भारतीय टीम ने मौजूदा दौरे की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. अब वह टेस्ट सीरीज में भी वेस्टइंडीज का 2-0 से सूपड़ा साफ करने उतरेगी. दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट 30 अगस्त से 3 सितंबर तक किंग्सटन (जमैका) में खेला जाएगा. उल्लेखनीय है कि विराट ब्रिगेड ने इस दौरे की टी-20 और वनडे सीरीज पर क्रमशः 3-0 और 2-0 से कब्जा जमाया था.

Advertisement
Advertisement