मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए वर्ल्ड टी-20 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत को वेस्ट इंडीज से हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने माना कि टॉस हारने से उन्हें नुकसान हुआ.
मैच के बाद धोनी ने कहा, 'मैं जानता था कि टॉस हारना खतरनाक साबित हो सकता है. दूसरी पारी में ओस का असर होने लगता है. और हमारे स्पिनर गीली गेंद से अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाते हैं. लेकिन उन दो नो बॉल के अलावा मुझे अपने गेंदबाजो से कोई निराशा नहीं है.'
पढ़ेंः WT20 के सेमीफाइनल में इन 5 कारणों से हारे हम
भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और वेस्ट इंडीज को 193 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया लेकिन लेंडल सिमंस और जॉनसन चार्ल्स ने शानदार पारियां खेलते हुए महज 19.4 ओवरों में ही इसे हासिल कर लिया.