भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज (24 जुलाई) दूसरा मुकाबला है. शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पहले वनडे में तीन रन से रोमांचक जीत हासिल की थी. ऐसे में पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मे होने वाले दूसरे मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. वैसे भी भारतीय टीम ने 2006 के बाद से विंडीज के खिलाफ एक भी वनडे सीरीज नहीं गंवाई है.
धवन-श्रेयस-गिल फॉर्म में
पहले वनडे मुकाबले में शिखर धवन और शुभमन गिल ने शतकीय साझेदारी करके भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी. धवन महज तीन रनो के फासले से अपना शतक नहीं बना पाए थे. वहीं शुभमन गिल ने रन-आउट होने से पहले 64 रनों की धमाकेदारी पारी खेली थी. तीसरे क्रम पर बैटिंग करने उतरे श्रेयस ने भी 54 रन बनाकर फॉर्म में लौटने के संकेत दिए थे. इन तीनों ही खिलाड़ियों से दूसरे वनडे में अच्छे प्रदर्शन की आस होगी.
मिडिल ऑर्डर को चलना होगा
टीम इंडिया पहले वनडे मुकाबले में एक समय 350 के आसपास का स्कोर बनाते हुए दिखाई दे रही थी. लेकिन मध्यक्रम के लड़खड़ाने से भारतीय टीम सात विकेट पर 308 रन ही बना सकी. मिडिल ऑर्डर में संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा जैसे प्लेयर्स मिले मौके को उतना नहीं भुना सके. सैमसन ने 18 गेंद में 12 रन बनाए. वहीं सूर्या ने 13 और दीपक हुड्डा ने 27 रनों का योगदान दिया. अब ये तीनों प्लेयर्स दूसरे वनडे में अच्छा प्रदर्शन कर आगामी मुकाबलों के अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहेंगे.
अक्षर पटेल को हुई हैमस्ट्रिंग इंजरी
वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया को झटका लगा था क्योंकि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को घुटने में चोट लग गई थी. इस चोट के चलते जडेजा दूसरे वनडे से भी बाहर रहेंगे. जडेजा की अनुपस्थिति में अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला था, लेकिन वह बॉल से अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए और काफी महंगे साबित हुए थे. यही नहीं अक्षर पटेल हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते मैदान छोड़कर जाना पड़ा था, ऐसे में देखना होगा कि वह खेलने के लिए फिट होते हैं या नहीं.
अर्शदीप सिंह का होगा डेब्यू?
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को शुक्रवार को वनडे में डेब्यू का मौका नहीं मिला था लेकिन रविवार को शायद उन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता है. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पहले वनडे वनडे में शानदार गेंदबाजी की थी. लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर जैसे बॉलर्स महंगे साबित हुए थे. साथ ही अक्षर पटेल की भी पहले वनडे में हैमस्ट्रिंग उभर आई थी. ऐसे में सटीक यॉर्कर डालने में माहिर अर्शदीप दूसरे वनडे मुकाबले में खेलते हुए दिख सकते हैं.
विंडीज ने दी थी कड़ी टक्कर
उधर वेस्टइंडीज ने पहले मुकाबले में शानदार खेल दिखाते हुए भारत को कड़ी टक्कर दी थी. काइल मेयर्स, शमराह ब्रूक्स और ब्रैंडन किंग ने शानदार पारियां खेलकर टीम मैनेजमेंट को राहत की सांस दी है. वहीं स्पिनर गुडाकेश मोती भी प्रभावित करने में सफल रहे थे. ऑलराउंडर जेसन होल्डर कोविड-19 पॉजिटिव होने के चलते पहला वनडे मुकाबला नहीं खेला था. उनके दूसरे मैच से भी बाहर रहने की पूरी संभावना है.
भारत: शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.
वेस्टइंडीज: निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (उप-कप्तान), शमराह ब्रूक्स, कीसी कार्टी, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल और जेडन सील्स.