scorecardresearch
 

IND vs WI, KL Rahul: टीम इंडिया में कोरोना... पर KL राहुल क्यों नहीं खेलेंगे पहला वनडे?

टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के 4 खिलाड़ी और 3 सपोर्ट स्टाफ के सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस लिस्ट में दो ओपनिंग बल्लेबाज भी हैं. इसके बावजूद केएल राहुल पहले वनडे में टीम से नहीं जुड़ेंगे.

Advertisement
X
KL Rahul (Getty)
KL Rahul (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केएल राहुल पहले वनडे में टीम से नहीं जुड़ेंगे
  • बहन की शादी की वजह से टीम में नहीं रहेंगे

वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे और टी-20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बावजूद टीम इंडिया के वनडे उपकप्तान केएल राहुल पहले वनडे में टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे. इस कोरोना विस्फोट से टीम इंडिया की विंडीज के खिलाफ तैयारियों को बड़ा झटका लगा है. 

Advertisement

केएल राहुल पहले वनडे में नहीं होंगे शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल अपनी बहन की शादी की वजह से 6 फरवरी को अहमदाबाद में होने वाले पहले वनडे में शामिल नहीं हो पाएंगे. केएल राहुल, शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़ की गैरमौजूदगी में टीम मैनेजमेंट ने मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया है. ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल 9 फरवरी को होने वाले दूसरे वनडे से टीम के साथ जुड़ेंगे. पहले वनडे में रोहित शर्मा के साथ एक नया चेहरा ओपनिंग करते हुए दिख सकता है. 

ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल अपनी बहन की शादी के बाद 6 फरवरी को ही टीम इंडिया के साथ अहमदाबाद में जुड़ेंगे और जिसके बाद 3 दिन का आइसोलेशन पीरियड पूरा करने के बाद 9 फरवरी को दूसरे वनडे में खेलते हुए दिखेंगे. 

टीम के 7 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए 

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में 3-2 से जीत दर्ज करके आ रही वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के लिए यह एक बड़ा झटका है. टीम के 4 खिलाड़ियों के साथ 3 सपोर्ट स्टाफ के सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. यह सभी खिलाड़ी और टीम के सपोर्ट स्टाफ के सदस्य आइसोलेशन में रहेंगे. भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में रोहित शर्मा के साथ मयंक अग्रवाल ओपनिंग करते दिख सकते हैं. 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल राहुल ने टीम की कमान संभाली थी.केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 0-3 से हार मिली थी. वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी-20 मुकाबलों की सीरीज होनी है. सीरीज के वनडे मुकाबले अहमदाबाद में खेले जाने हैं और वहीं टी-20 मुकाबले कोलकाता में खेले जाएंगे. 

 

Advertisement
Advertisement