scorecardresearch
 

Ind vs WI, Deepak Hooda: विराट कोहली ने दीपक हुड्डा के बचपन के सपने को किया पूरा.... खुद सुनाई कहानी

मैजूदा सीरीज के पहले वनडे में डेब्यू करने वाले स्पिन ऑलराउंडर दीपक हुड्डा ने अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों मुकाबलों में शानदार खेल दिखाया है. हुड्डा को भारतीय टीम मैनेजमेंट विश्व कप के लिए विकल्प के तौर पर भी देख रहा है.

Advertisement
X
Deepak Hooda (PTI)
Deepak Hooda (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दीपक हुड्डा के बचपन का सपना हुआ पूरा
  • विराट कोहली ने दी थी हुड्डा को वनडे कैप

वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा सीरीज के पहले वनडे में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले दीपक हुड्डा ने बताया कि उनके बचपन का सपना था कि उन्हें वनडे कैप विराट कोहली या महेंद्र सिंह धोनी से ही मिले. दीपक हुड्डा ने अब तक दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया के लिए शानदार खेल दिखाया है. पहले वनडे में हुड्डा ने बल्ले से 26 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी और दूसरे वनडे में भी उन्होंने 29 रनों की पारी खेली और 1 विकेट भी झटका. 

Advertisement

BCCI.tv में सूर्यकुमार यादव के साथ बात करते हुए दीपक हुड्डा ने कहा, 'मैंने शुरुआती वनडे में डेब्यू किया, वह काफी शानदार पल था. आप हमेशा से ही इसके लिए जमकर मेहनत करते हैं. यह मेरा बचपन का सपना रहा कि मुझे धोनी या कोहली से अपनी पहली कैप मिले... और पहले वनडे में कोहली से कैप मिलना काफी शानदार क्षण था. मैंने हमेशा से ही इस पल के लिए जमकर मेहनत की है.' 

स्पिन ऑलराउंडर दीपक हुड्डा ने राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने पर भी बड़ी बात कही. दीपक ने कहा, 'यह मेरा सौभाग्य है कि मैं विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर कर रहा हूं. आप ऐसे खिलाड़ियों के साथ काफी सीखते हो, मैं उनसे सिर्फ सीखने की कोशिश कर रहा हूं.' 26 वर्षीय  ऑलराउंडर को टीम इंडिया के विश्व कप के प्लान का एक अहम हिस्सा बताया जा रहा है. 

Advertisement

दूसरे वनडे में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 44 रनों से मात दी. भारतीय टीम इस सीरीज में कई प्रयोग करना चाहती है. तीसरे वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव भी देखे जा सकते हैं. तीसरा वनडे मुकाबला 11 फरवरी को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा. 

 

Advertisement
Advertisement