scorecardresearch
 

IND vs WI: 'वो लोग चिढ़ा रहे थे, तो मैंने उनके जैसा डांस किया', श्रेयस-सिराज का मजेदार इंटरव्यू, Video

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में मोहम्मद सिराज और श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम के लिए बेशकीमती योगदान दिया. श्रेयस ने जहां बल्ले से शानदार खेल दिखाया, वहीं सिराज ने दो विकेट चटकाए. यही नहीं मैच का आखिरी ओवर मोहम्मद सिराज ने ही फेंका था जिसमें विंडीज की टीम जीत के लिए जरूरी 15 रन नहीं बना पाई थी.

Advertisement
X
मोहम्मद सिराज और श्रेयस अय्यर (@BCCI)
मोहम्मद सिराज और श्रेयस अय्यर (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत ने वेस्टइंडीज को दी थी 3 रन से मात
  • मोहम्मद सिराज ने फेंका था आखिरी ओवर

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में तीन रन से रोमांचक जीत हासिल की थी. भारतीय टीम की जीत के हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज रहे थे जिन्होंने मैच के आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज टीम को जीत के लिए जरूरी 15 रन नहीं बनाने दिए. जीत के बाद सिराज के बॉलिंग की खूब तारीफ हो रही थी. 

Advertisement

पहले वनडे मुकाबले के बाद मोहम्मद सिराज और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने एक-दूसरे का मजेदार इंटरव्यू लिया. बीसीसीआई ने इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया है. इंटरव्यू में जहां सिराज ने श्रेयस से आखिरी ओवर के बारे में बात की. वहीं श्रेयस ने भी शमराह ब्रूक्स का कैच लेने के बाद मैदान पर डांस करने की वजह का खुलासा किया.

मुझे अपने प्लान पर पूरा भरोसा था: सिराज 

सिराज ने बताया, 'मुझे लास्ट ओवर में अपने यॉर्कर पर भरोसा था, साथ ही बॉल भी काफी रिवर्स हो रहा था. ऐसे में मैं इस प्लान पर पूरी तरह अमल करना चाहता था. आखिरी दो गेंदो के खेल में मेरी भी धड़कनें तेज हो गई थीं क्योंकि उस मोमेंटर पर देश का प्रतिनिधित्व कर रहा था. मेरा यही प्लान था कि चार गेंदों की तरह बाकी दो गेंदों पर भी खुद को पूरी तरह बैक करूं.

Advertisement

उधर श्रेयस अय्यर ने डांस करने को लेकर कहा, 'वो लोग चिढ़ा रहे थे कैच ड्रॉप करो, कैच ड्रॉप करो. ऐसे में जब मेरे पास कैच आया था तो मैंने उनके जैसा डांस किया थोड़ा.' श्रेयस ने मुकाबले में शमराह ब्रूक्स और ब्रैंडन किंग का कैच पकड़ा था. शमराह ब्रूक्स का शानदार कैच पकड़ने के बाद ही श्रेयस डांस करते दिखाई दिए थे.

ऐसा रहा मुकाबला...

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित ओवरों में सात विकेट पर 308 रन बनाए. शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 97 रनों की पारी खेली थी. वहीं दूसरे ओपनर शुभमन गिल ने 64 और श्रेयस अय्यर ने 54 रनों का योगदान दिया. विंडीज की ओर से गुडाकेश मोती और अल्जारी जोसेफ ने दो-दो विकेट चटकाए.

जवाब में विंडीज की टीम 50 ओवर्स में 6 विकेट पर 305 रन ही बना पाईं. मेजबान टीम ओर से काइल मेयर्स ने 75 और ब्रैंडन किंग ने 54 रनों की पारी खेली. वहीं रोमारियो शेफर्ड (39) और अकील हुसैन (33) ने नाबाद साझेदारी कर विंडीज को जिताने की भरपूर कोशिश की. भारत की ओर से युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को दो-दो सफलताएं प्राप्त हुईं.

 

Advertisement
Advertisement