भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम अहमदाबाद पहुंच गई है. दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज 6 फरवरी से यहां खेली जाएगी. कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए बोर्ड ने वनडे मुकाबले अहमदाबाद और टी-20 मुकाबले कोलकाता में कराने का निर्णय लिया है. साथ ही कोविड की वजह से अहमदाबाद में दर्शकों की एंट्री पर भी रोक लगा दी गई है.
वेस्टइंडीज की टीम बुधवार सुबह अहमदाबाद पहुंची. कीरोन पोलार्ड के नेतृत्व में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 5 मुकाबलों की टी-20 सीरीज में 3-2 से मात दी है. भारतीय टीम सोमवार को ही अहमदाबाद पहुंच चुकी है. दोनों टीमें अहमदाबाद में कुछ वक्त आइसोलेशन में बिताएंगी, जिसके बाद वनडे सीरीज के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर देंगी.
वेस्टइंडीज क्रिकेट के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बुधवार सुबह ट्वीट किया गया, ‘बारबाडोस से दो दिन की यात्रा के बाद वेस्टइंडीज टीम भारत पहुंची.’
एक अन्य ट्वीट में लिखा था, ‘हम सुरक्षित अहमदाबाद पहुंच गए. यहां वेस्टइंडीज को तीन वनडे खेलने हैं जो 6 फरवरी से शुरू होंगे,’ वेस्टइंडीज क्रिकेट ने अहमदाबाद पहुंचने की वीडियो भी डाला है.
टीम इंडिया इस सीरीज में एक नए कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में मैदान पर उतरेगी. वहीं वेस्टइंडीज भी टी-20 सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के सामने एक कड़ा चैलेंज रखेगी. भारतीय टीम इस सीरीज में गेंदबाजी में युवाओं के भरोसे उतरेगी. दोनों टीमों के लिए विश्व कप 2023 से 18 महीने पहले खेली जा रही वनडे सीरीज काफी अहम है. FTP के हिसाब से टीमों को इस साल भी कम वनडे मुकाबले खेलने हैं. ऐसे में दोनों टीमों के लिए विश्व कप से पहले यह तैयारी का एक बेहतरीन मौका है.
दोनों टीमों के बीच पहला वनडे 6 फरवरी, दूसरा वनडे 9 फरवरी और तीसरा वनडे 11 फरवरी को खेला जाना है. टी-20 सीरीज की शुरुआत 16 फरवरी को कोलकाता में होगी. दूसरा और तीसरा मैच क्रमश: 18 और 20 फरवरी को खेला जाएगा.